herzindagi
these actresses spoke about periods

आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक, ये तमाम एक्ट्रेस कर चुकी हैं पीरियड्स पर खुलकर बात

इस आर्टिकल में जाने कुछ ऐसी अभिनेंत्रियों के बारे में जो पीरियड्स के बारे में बात कर चुकी हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-11-24, 16:02 IST

हिंदी अंग्रेजी के अखबारों से लेकर लाल-काली रंग की थैली में छुपाए हुए सेनेटरी नैपकिन ले जाती हुई लड़कियों को तो आपके देखा ही होगा। हम अक्सर इस विषय पर या तो बात ही नहीं करते या बहुत धीरे बात करते हैं।

हालांकि तमाम एक्ट्रेस इस विषय पर अपना-अपना पक्ष रख चुकी हैं। फिर चाहे करीना कपूर हो या तापसी पन्नू। इस आर्टिकल में हम यही बताने वाले हैं कि कौन सी अभिनेत्रियां पीरियड्स पर खुलकर अपने विचार रख चुकी हैं।

करीना कपूर

एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर बताती हैं कि पीरियड के दौरान मुझे बहुत मूड स्विंग्स होते है और हर कपंनी को यह समझना चाहिए। करीना यह भी कह चुकी है कि मीडिया को भी फिल्मों के साथ-साथ मासिक धर्म को लेकर जागरूकता बढ़ानी चाहिए।

इसे भी पढ़ेंःक्या पीरियड्स के समय नहीं कटवाने चाहिए बाल? जानें क्या कहता है विज्ञान

तापसी पन्नू

View this post on Instagram

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

तापसी पन्नू ने भी सवाल पूछे जाने पर बताया था कि इस दौरान लड़कियों को दर्द होता है लेकिन हम सभी अपना काम जारी रखते हैं। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान लाखों रुपये खर्च होते हैं और मैं नहीं चाहती की मेरी वजह से किसी का नुकसान हो।

तापसी ने आगे यह भी कहा कि वो खुद कई कॉलेज और स्कूल में पीरियड्स के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में बात कर चुकी हैं और उन्हें इस बात का दुःख है कि बहुत सारे लोग इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते।

यह विडियो भी देखें

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने भी एक बार बातचीत के दौरान बताया था कि मुझसे कई बार लोग पूछा है कि क्या तुम्हें पीरियड्स होते हैं। इन सवालों के जवाब में आलिया भट्ट मुंह तोड़ जवाब दती हैं कि औरतों को मासिक धर्म होते हैं इसलिए तुम लोग पैदा होते हो।

स्वरा भास्कर

View this post on Instagram

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

स्वरा भास्कर ने एक लेख के जरिए पीरियड्स के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा कि पीरियड्स कुछ ऐसा नहीं है जिसके लिए आपको स्कूल जाने से डर लगे और बोलने में दिक्कत हो। उन्होंने कहा कि इस विषय के बारे में हम खुलकर बात कर सकते हैं। उन्होंने पीरियड्स पर अपने पापा और अपनी बातचीत भी साझा की थी जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे स्वयं के पिता ने उन्हें इस परिस्थिति से ना भागने की सलाह ही थी।

इसे भी पढ़ेंःपीरियड्स के दिनों में करीना कपूर ऐसे करती हैं वर्क मैनेजमेंट, प्रेग्नेंसी में इस तरह रखती हैं अपना ध्यान

आपका इन एक्ट्रेस के विचारों के बारे में क्या कहना है यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।