फिल्मों के अलावा इन जगहों से भी होती है आलिया भट्ट की कमाई

बॉलीवुड की फिल्मों में सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली आलिया भट्ट फिल्मों के अलावा कई तरीकों से करती हैं मोटी कमाई।

alia bhatt other income source

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली आलिया भट्ट को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। बता दे कि आलिया भट्ट बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली एक्ट्रेस है। वह केवल फिल्मों से नहीं बल्कि कई अन्य चीजों से भी मोटी कमाई करती हैं। यह बात सभी जानते हैं कि आलिया भट्ट ने काफी कम समय में काफी ज्यादा नाम कमा लिया है। चलिए जानते हैं आलिया भट्ट के इनकम के बारे में।

प्रोडक्शन कंपनी

आलिया भट्ट ने खुद की प्रोडक्शन कंपनी भी खोल रखी है। बेहद कम लोग जानते हैं कि आलिया भट्ट का खुद का प्रोडक्शन कंपनी भी हैं। उनके प्रोडक्शन कंपनी का नाम इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस है। इससे भी वह अच्छी कमाई कर लेती हैं। अपने प्रोडक्शन कंपनी की घोषणा भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से किया था।

स्टाइल क्रैकर कंपनी

Alia Bhatt Income

आलिया भट्ट की स्‍टार्टअप कंपनी स्टाइल क्रैकर भी है। जिसमें आलिया भट्ट ने निवेश कर रखा है। ये कंपनी 2013 में शुरू हुआ था। बता दे कि स्‍टाइल क्रैकर देश की पहली फैशन मेंबरशिप कंपनी हैं। इससे भी आलिया भट्ट अच्छी कमाई कर रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें:HZ एक्सक्लूसिव : ट्रोलर्स को आलिया का दो टूक जवाब, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं अपनी लाइफ में बहुत खुश हूं'

नायका ब्रांड

आलिया भट्ट नायका जैसी कंपनी से भी काफी अच्छी कमाई कर रही हैं। बता दे कि नायका में ब्यूटी और ब्यूटी ग्रूमिंग प्रोडक्ट को सेल करती हैं। यह कंपनी काफी अच्छी कमाई करती है। इससे आलिया भट्ट को लाखों रुपये की कमाई होती हैं। यह कंपनी 2021 में शुरू लिस्‍ट हुई थी। इससे अभिनेत्री को काफी ज्यादा बेनिफिट होता है।

इसे जरूर पढ़ें:सिर्फ फिल्म ही नहीं, इन चार तरीकों से भी पैसा कमाती हैं आलिया

सोशल मीडिया अकाउंट से कमाती हैं एक्ट्रेस

आलिया भट्ट सोशल मीडिया के जरिए काफी अच्छी कमाई करती हैं। आलिया भट्ट अपने अकाउंट से किसी भी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए लाखों रुपये चार्ज करती हैं। आलिया भट्ट के सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी अच्छे फॉलोवर्स है। वह कुछ ब्रांडों और प्रोडक्ट को सपोर्ट करती हैं। वहीं आलिया किसी भी ब्रांड को प्रोमोट करने के लिए करीब 85 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Pic Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP