इन बेहतरीन फिल्मों में काम करने से मना कर चुकी हैं श्रद्धा कपूर

हसीना पारकर और एक विलेन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी श्रद्धा कपूर ने कई बेहतरीन फिल्मों के ऑफर को ठुकराया है।

 

bollywood actress shraddha kapoor rejected these movies

यूं तो श्रद्धा कपूर ने फिल्म तीन पत्ती से बतौर हीरोइन फिल्मों में कदम रखा था। लेकिन जब वह आशिकी 2 में नजर आईं तो हर किसी के दिल में उन्होंने एक अलग जगह बना लीं। इसके बाद एक विलेन से लेकर हसीना पारकर, हाफ गर्लफ्रेंड, छिछोरे, स्त्री, एबीसीडी2 जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने खुद को इंडस्ट्री में स्थापित किया।

श्रद्धा कपूर की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं और अधिकतर निर्माता-निर्देशक उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करना चाहते हैं। श्रद्धा के पास अक्सर कई फिल्मों के ऑफर आते हैं। लेकिन कई बार श्रद्धा को फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत अधिक पसंद नहीं आती है तो कभी टाइम ना होने के कारण वह चाहकर भी उस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाती हैं। ऐसे में कई बेहतरीन रोल्स को उन्होंने छोड़ दिया। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनके ऑफर को श्रद्धा कपूर ने रिजेक्ट कर दिया था-

आरआरआर

shraddha kapoor rejected these movies

एसएस राजामौली की फिल्मों का हिस्सा बनना एक अभिनेता को मिलने वाले सबसे बड़े उपहारों में से एक है। श्रद्धा कपूर को उनकी फिल्म आरआरआर का हिस्सा बनने का मौका मिला था। शुरुआत में, श्रद्धा कपूर को फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आरआरआर टीम द्वारा संपर्क किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा को फिल्म में जूनियर एनटीआर के अपोजिट जोड़ी बनाने पर विचार किया गया था। लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के कारण, वह एसएस राजामौली की आरआरआर के लिए समय नहीं निकाल पाईं और उन्हें इस फिल्म के लिए मना करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें:80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों को गुस्से में शशि कपूर ने मारा था थप्पड़, जानें वजह

लकी

एक स्कूल में श्रद्धा कपूर की स्टेज परफॉर्मेंस देखकर सलमान खान उनकी एक्टिंग के कायल हो गए थे। वह चाहते थे कि श्रद्धा कपूर फिल्म लकी से बॉलीवुड में डेब्यू करें। लेकिन उस समय श्रद्धा पहले अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं। इसलिए, श्रद्धा ने सलमान खान के इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया और इसके बाद वह विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी करने चली गईं।

साइना

shraddha kapoor rejected these movies in hindi

साइना नेहवाल की बायोपिक फिल्म को अमोल गुप्ते ने डायरेक्ट किया था। श्रद्धा को इस फिल्म के लिए साइन भी कर लिया गया था और उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। श्रद्धा ने साइना के किरदार में ढलने के लिए काफी मेहनत भी की थी। लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने फिल्म छोड़ दी। उस समय तरह-तरह की खबरें आई थीं। इसके बाद इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा की एंट्री हुई थी।

इसे भी पढ़ें:अक्षय कुमार पर क्यों लग रहे हैं दहेज प्रथा को बढ़ावा देने के आरोप?

लव रंजन की फिल्म रामायण

Bollywood Celeb Shraddha Kapoor

यह खबर थीं कि लव रंजन श्रद्धा कपूर को फिल्म रामायण में कास्ट करना चाहते हैं। लेकिन श्रद्धा कपूर ने अपने बिजी शेड्यूल के चलते इस फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया। वहीं, श्रद्धा ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा था कि उन्हें कभी भी इस फिल्म के लिए अप्रोच ही नहीं किया गया था।

आप इनमें से किस फिल्म में श्रद्धा को देखना अधिक पसंद करते? अपनी राय हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP