herzindagi
vithabai narayangaonkar

कौन हैं मशहूर लावणी डांसर विठाबाई नारायणगांवकर, जिनकी बायोपिक कर रही हैं श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर महाराष्ट्र की मशहूर लावणी डांसर विठाबाई नारायणगांवकर के जीवन को हम लोगों के सामने बड़े पर्दे पर लेकर आने वाली हैं। जानत हैं, कौन थीं ये महिला...
Editorial
Updated:- 2025-11-03, 20:15 IST

जब भी टैलेंट और खूबसूरत अदाकारों की बात आती है तो उनमें श्रद्धा कपूर का नाम जरूर आता है। हर मूवी में उनका अलग अंदाज न केवल फैंस का दिल जीतता है बल्कि फैंस उनके आने का इंतजार भी करते हैं। बता दें कि उनके फैंस के लिए खुशखबरी है। अब श्रद्धा कपूर एक नए अंदाज में नजर आने वाली हैं। जी हां, बीते साल श्रद्धा कपूर स्त्री 2 के जरिए अपना जलवा बिखेरते नजर आई थीं। उन्होंने न केवल दर्शकों को अपनी इस मूवी के माध्यम से हसाया था बल्कि डराया भी था। वहीं, अब श्रद्धा कपूर बिल्कुल विपरीत रोल में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह एक गंभीर और प्रेरणादायक भूमिका निभा रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब श्रद्धा कपूर ने इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म छावा के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर के साथ हाथ मिलाया। तभी लोग समझ गए कि वह उनके साथ कोई फिल्म करने वाली हैं।

बता दें कि श्रद्धा कपूर महाराष्ट्र की मशहूर लावणी डांसर विठाबाई नारायणगांवकर के जीवन को हम लोगों के सामने बड़े पर्दे पर लेकर आने वाली हैं।

shradha kapoor

यह प्रोजेक्ट एक बायोपिक फिल्म है, जिसका नाम है ईथा। सूत्रों के अनुसार, फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में श्रद्धा कपूर का दमदार किरदार लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है। अब सवाल यह है कि कौन थी विठाबाई नारायणगांवकर?

इसे भी पढ़ें -हमारी लड़ाई सिर्फ एक ही...जानें कौन थीं शाह बानो, HAQ मूवी में जिसका किरदार निभा रही हैं यामी गौतम?

कौन थी विठाबाई नारायणगांवकर?

बता दें कि विठाबाई नारायणगांवकर वह नाम है जिन्होंने न केवल अपने समय में महिलाओं के लिए अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए उत्तेजित किया बल्कि खुद को भी इस समाज में ऊंचा नाम कमाने का मौका दिया। जी हां, यह दौर वो समय था, जब अपनी कला को खुलकर दिखाना आसान नहीं था। खासतौर पर तमाशा और लावणी की दुनिया में नाम कमाना बहुत मुश्किल था। ऐसे में विठाबाई नारायणगांवकर न केवल नाम कमाया बल्कि उन्होंने अपनी एक अलग पहचान भी बनाई।

vithabai narayangaonkar (2)

उनकी मेहनत लगन और जुनून ने न केवल दर्शकों के दिल को जीता बल्कि उन्हें तमाशा सम्राज्ञी यानी तमाशा की महारानी भी कहा जाने लगा। ऐसे में श्रद्धा कपूर ने न केवल उनके संघर्ष को इस फिल्म के माध्यम से बताया है बल्कि उनके जब्बे और कला के प्रति समर्पण की कहानी को भी बड़े पर्दे पर उतारा है। हालांकि श्रद्धा ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह फिल्म उनके करियर की सबसे हम फिल्म हो सकती है, क्योंकि उन्होंने पहले कभी किसी की बायोपिक नहीं की है। ऐसा पहली बार होगा कि जब वह किसी की बायोपिक बड़े पर्दे पर लेकर आ रही हैं। श्रद्धा को हमेशा से ही चुनौती पूर्ण भावनात्मक रोल करने का मन था। ऐसे में वह कभी भी मेहनत करने से पीछे नहीं हटती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के लिए उन्होंने लावणी डांस और मराठी लोक संस्कृति पर खास ट्रेनिंग भी ली है।

इसे भी पढ़ें -महिलाओं के लिए SHe-Box पोर्टल लॉन्च, जानें घर बैठे ऑनलाइन रिपोर्ट करने का क्या है पूरा प्रोसेस

 आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।