herzindagi
shashi kapoor lifestory

80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों को गुस्से में शशि कपूर ने मारा था थप्पड़, जानें वजह

<span style="font-size: 10px;">पूनम ढिल्लों को शशि कपूर ने सबके सामने मारा था थप्पड़,&nbsp;वजह सुन हो जाएंगे हैरान।</span>
Editorial
Updated:- 2022-09-13, 12:01 IST

एक्टिंग की दुनिया में महज 16 साल की उम्र में कदम रखने वाली पूनम ढिल्लों ने यश चोपड़ा की फिल्म 'त्रिशूल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बता दें कि एक्ट्रेस 80 के दशक की खूबसूरत हिरोइनों की लिस्ट में शामिल थीं। कानपुर में जन्मी पूनम के पिता वायु सेना में एयरक्राफ्ट इंजीनियर थे, उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू महज 15 साल की उम्र में ही कर लिया था। चलिए जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़े दिलचस्प बातें।

poonam dhillion

पहली फिल्म में किया था अमिताभ बच्चन संग काम

पूनम ढिल्लों को साल 1978 में आई फिल्म 'त्रिशूल' में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला था। दरअसल, यश चोपड़ा ने पूनम की खूबसूरती को देखते हुए बिना समय बर्बाद किए पूनम के इस फिल्म का ऑफर दे दिया।

इसे ज़रूर पढ़ें- प्यार में मिले धोखे से लेकर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर तक, बहुत ही ट्रैजिक रही है एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की लव लाइफ

पहली फिल्म के लिए रख दी थी ये शर्त

पूनम ढिल्लों ने यश चोपड़ा को फिल्म 'त्रिशूल' के लिए पहले मना कर दिया था। पूनम अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थी। उनका सपना था कि वह डॉक्टर बने। बाद में उन्होंने इस फिल्म को करने के लिए हां कह दिया था, उन्होंने यश चोपड़ा के सामने यह शर्त रखी थी कि वह इस फिल्म की शूटिग स्कूल के छुट्टियों के दौरान ही करेगी।

इसे ज़रूर पढ़ें-16 साल की उम्र में मिस इंडिया बनने वाली पूनम ढिल्लों के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप

शशि कपूर ने मार दिया था थप्पड़

पूनम ढिल्लों के परिवार से कोई भी बॉलीवुड से ताल्लुक नहीं रखता था। इसके बाद भी पूनम फिल्मों में आ गई। फिल्मों से लगातार सफलता मिलने के बाद एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक बार पूनम ने खुद कबूल किया था कि शूटिंग के दौरान शशि कपूर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। यह थप्पर असली था लेकिन इसके बारें में बिलकुल भीपूनम ढिल्लों को नही बताया गया था। शशि कपूर ने सीन को रियल दिखाने के लिए उन्हें इस तरह से थप्पड़ मारा था। शशि कपूर ने जब पूनम को थप्पड़ मारा तो वह हैरान हो गई थी। यह घटना त्रिशूल फिल्म की शूटिंगके समय का है।

यह विडियो भी देखें

1977 में जीता मिस इंडिया यंग कम्पटीशन

आपको बता दें कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले पूनम ढिल्लों ने 1977 में मिस इंडिया यंग का खिताब अपने नाम कर लिया था। मिस इंडिया की विजेता बनने के बाद एक्ट्रेस को कई फिल्मों के ऑफर आने लगे थे।

जिंदगी के कई पड़ाव ऐसे रहे हैं जब पूनम ने बहुत कुछ झेला है, लेकिन फिर भी वो किसी भी हाल में पीछे नहीं रहीं। पूनम की यही हिम्मत उन्हें सुपर वुमन बनाती है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।