बिग बॉस 13 का यह सीजन लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इस सीजन में काफी लोग ध्यान और आंखें गड़ाए हुए है। अब तक जितने भी बिग बॉस के सीजन आये हैं, बिग बॉस-13 सबसे ज्यादा टीआरपी लाने वाला सीजन रहा है। इसलिए इसके निर्माताओं ने इस सीजन को 5 हफ्ते तक बढ़ा दिया है। सीजन का अंत अब 16 फरवरी, 2020 को होगा। जी हां बिग बॉस 13 इंडियन टीवी का सबसे एंटरटेनिंग शो है और दिन ब दिन कामयाबी का सीढ़ी चढ़ रहा है। लेकिन सिद्धार्थ शुक्ल के फैंस के लिए एक बुरी खबर है, और खबर यह है कि सिद्धार्थ को बिग बॉस के घर में टाइफाइड हुआ है। जी हां, आपने सही सुना। इसके चलते फैंस ने शुक्ला को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: बिग बॉस हाउस में इन 6 लोगों के बीच हुई नई-नई दुश्मनी, जानें क्या है वजह
इस खबर से फैंस और लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है और उन्हें यहीं लग रहा है कि कहीं शुक्ला को भी देवोलीना भट्टाचार्जी की तरह रिकवरी तक घर से बाहर न जाना पड़ जाएं। जी हां इससे पहले बिग बॉस कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी को चोट लगने के चलते शो से बाहर होना पड़ा था। लेकन फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि एक्टर अच्छी तरह से रिकवर कर रहे है और देखरेख में है। वह घर से बाहर नहीं निकलेंगे। 'दिल से दिल' तक के एक्टर सिद्धार्थ का नाम टॉप कंटेस्टेंट में से एक है और उन्हें सलमान खान ने 'कींग' का खिताब भी दिया है।बिग बॉस-13 के फैंन हैं तो घर के 5 सबसे महंगे कंटेस्टेंट के बारे में जान लें
यूं तो शो में सभी कंटेस्टेंट बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के घर में एक एग्रेसिव गेम खेलने के लिए जाने जाते हैं और उनका घर में किसी ना किसी से झगड़ा होता ही रहता है।
सिद्धार्थ ने बिग बॉस-13 के शुरुआती हफ्तों में असीम रियाज़ के साथ एक मजबूत कनेक्शन बनाया था, लेकिन, दोनों के बीच लड़ाई ने सारे कनेक्शन तोड़ दिए है। आजकल दोनों के बीज काफी मतभेद देखने को मिल रहा है और दोनों किसी भी बिंदु पर एक दूसरे से लड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। सिद्धार्थ शो में सबसे गुस्सैल कंटेस्टेंट के रूप में जाने जाते है, और उनको बिग बॉस घर में और बाहर ब्रेकिंग न्यूज देने के लिए सराहा जाता है। सिद्धार्थ और रश्मि देसाई भी अब अच्छे दोस्त बन गए है और दोनों भी हॉट न्यूज देने में पीछे नहीं हटते।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss Season 13 Shocking News: क्या सच में सिद्धार्थ शुक्ला हुए घर से बेघर?
बीतेे दिनों बिग बॉस-13 में कई नए ट्विस्ट देखने को मिले हैं। शो में शेफाली बग्गा, मधुरिमा तुली और अरहान खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। अब खबर आ रही है कि बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता की घर में एंट्री हो सकती हैं। वो बिग बॉस हाउस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर जुड़ेंगे।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।