herzindagi
image

Bigg Boss 19 Ticket To Finale: हाथ मलते रह गए तान्या और अमाल; इन 4 सदस्यों को मिली टिकट टू फिनाले की दावेदारी, क्या गौरव खन्ना बनेंगे पहले फाइनलिस्ट?

बिग बॉस 19 में आज के एपिसोड में टिकट टू फिनाले टास्क दिखाया जाएगा। घर में यह टास्क परफॉर्म हो चुका है और किन सदस्यों को टिकट टू फिनाले की दावेदारी मिली है, चलिए आपको बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-25, 13:15 IST

बिग बॉस 19 अपने फिनाले की तरफ पहुंच रहा है और अगले वीकेंड पर शो को इस सीजन का विनर मिल जाएगा। घर में कल नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें पूरा घर नॉमिनेट हो गया है और इस हफ्ते किसी एक सदस्य का सफर शो से खत्म हो जाएगा। फिनाले से पहले घर में कई दिलचस्प टास्क होते हैं, जिनका ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसा ही एक टास्क होता है टिकट टू फिनाले का, जो फाइनल वीक में किसी एक कंटेस्टेंट की जगह पक्की करता है। घर में कल टिकट टू फिनाले टास्क हुआ है, जो आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा। बिग बॉस 19 की इनसाइड अपडेट देने वाले पेज ने बताया है कि किन सदस्यों ने फिलहाल इस फिनाले टिकट जीतने के लिए अपनी दावेदारी पक्की है और इनमें से कौन इस सीजन का पहला फाइनलिस्ट बन सकता है, चलिए आपको बताते हैं।

बिग बॉस 19 में इन 4 सदस्यों को मिली टिकट टू फिनाले की दावेदारी


बिग बॉस 19 में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ है। यह टास्क काफी दिलचस्प तरीके से हुआ। फिल्म विडों की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टास्क के लिए बिग बॉस ने गार्डन एरिया को फायर ओशन सेटअप में बदल दिया है और दो लावा रेस ट्रैक बनाए गए हैं। इन ट्रैक्स पर एक वक्त में दो ही कंटेस्टेंट्स रेस कर सकते थे। पहला मुकाबला तान्या और अशनूर के बीच हुआ था। टास्क की शुरुआत में सभी घरवालों को सूखी घास से जूट के बैग्स को भरना था और ऐसा उन्हें 10 मिनट के अंदर करना था। इसके बाद बैग का वजन नापा गया और जिन सदस्यों के बैग भारी हुए, उन्हें हेल्पर्स दिए गए। पहले राउंड में जब तान्या और अशनूर का मुकाबला हुआ, तो गौरव अपनी दोस्त अशनूर के हेल्पर बने। दूसरे राउंड में गौरव, प्रणित के भी हेल्पर बने। इसके अलावा, फरहाना और अमाल मलिक के बीच भी टास्क हुआ। इसी तरह हुए अलग-अलग राउंड में अशनूर कौर, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट, टिकट टू फिनाले के दावेदार बने।

यह भी पढ़ें- क्या वाकई बिग बॉस 19 में एक्टिंग कर रहे हैं गौरव खन्ना? पत्नी आकांक्षा चमोला ने कहा उन्हें रेड फ्लैग तो सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

क्या गौरव खन्ना बनेंगे सीजन के पहले फाइनलिस्ट?


रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रणित, फरहाना, अशनूर और गौरव टिकट टू फिनाले के दावेदार बने हैं। इन चारों में से किसी 1 सदस्य को टिकट टू फिनाले मिलेगा और वह फिनाले वीक में अपनी जगह पक्की करके पहला फाइनलिस्ट बन जाएगा। गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट इसके स्ट्रॉन्ग दावेदार माने जा रहे हैं और इनमें से कोई एक इस फिनाले टिकट को जीत सकता है। घर में फिलहाल नॉमिनेशन टास्क हो चुका है और इस हफ्ते कोई कैप्टन नहीं बनेगा, ऐसे में कैंप्टेंसी टास्क नहीं होगा। घर में कोई कैप्टन नहीं है और ऐसे में ड्यूटीज को लेकर भी बहस देखने को मिल रही है। हाल ही में जो प्रोमो आउट हुआ है, उसमें फरहाना और शहबाज ड्यूटीज को लेकर बहस करते नजर आ रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- बिग बॉस 19 में पलट गया पूरा गेम! मिड वीक एविक्शन में बाहर हुआ यह खिलाड़ी, जनता की वोटिंग से घर में हुआ बड़ा उलटफेर

बिग बॉस 19 का फिनाले अगले वीकेंड पर होने वाला है। देखना होगा कि कौन-सा सदस्य इस सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम करता है? अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Courtesy: Jio Hotstar

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।