herzindagi
bigg boss  katrina kaif punjab katrina MAIN

Bigg Boss-13: शहनाज खुद को क्‍यों कहती हैं पंजाब की कैटरीना, ये TikTok वीडियो देखें और जानें

बिग बॉस-13 की शहनाज गिल खुद को पंजाब की कैटरीना क्‍यों मानती हैं। आइए शहनाज के TikTok के कुछ मजेदार वीडियो देखें।  
Editorial
Updated:- 2019-12-24, 15:24 IST

बिग बॉस के फैंस शहनाज गिल को बहुत पसंद कर रहे हैं। उसकी मासूमियत और क्यूटनेस पर सभी को प्‍यार आता है। शहनाज कौर गिल को शो की सबसे मनोरंजक फैंस में से एक माना जाता हैं। आप इस तथ्य को भी नजरअंदाज नहीं कर सकती है कि वह इतनी मनोरंजक है कि हम सभी को बिग बॉस-13 के शो से जोड़े रखती है। शहनाज गिल पंजाब इंडस्ट्री से हैं और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। 

यह तो सभी जानते हैं कि शहनाज गिल खुद को पंजाब की कैटरीना कहती हैं और शो के होस्ट सलमान खान भी उन्‍हें 'पंजाब की कैटरीना कैफ' कहकर बुलाते हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि वह कैटीरना की बड़ी फैन है। शहनाज गिल के यह TikTok वीडियोज देखकर तो साफ लगता है कि कैटरीना की वह दीवानी हैं। TikTok वीडियोज में कैटरीना के गाने और उनकी फिल्म के डायलॉग्स पर शानदार तरीके से शहनाज ने परफॉर्म किया है।

जी हां शहनाज गिल TikTok ऐप पर भी एक्टिव हैं, यह एक म्‍यूजिक, लिप-सिंक ऐप है और कई फेमस सेलेब्‍स इन दिनों इस पर एक्टिव हैं। शहनाज गिल ऐप पर एक स्टार हैं और हमने आपको ऐप पर उनके कुछ फेमस वीडियो दिखाने के बारे में सोचा है। जिससे यह बात साबित हो जाएगा कि वह खुद को पंजाब की कैटरीना क्‍यों मानती हैं। आइए शहनाज के TikTok के कुछ मजेदार वीडियो देखें।  

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने खोले राज, जानिए क्या है उनका सिद्धार्थ शुक्ला से रिश्ता

bigg boss  katrina kaif punjab katrina inside  

लगभग हर वीकेंड के वार में सलमान खान उन्हें पंजाब की कैटरीना कहकर ही बुलाते हैं। एक वीकेंड के वार में शहनाज ने सलमान से कहा था कि ''प्लीज उनसे मुझे मिलवा दीजिए तो सलमान ने मजाक में कहा था कि मैं तो पहले मिल लूं।'' शहनाज गिल बिग बॉस घर में काफी पॉपुलर है और घर में सिद्धार्थ शुक्ला की अच्छी दोस्त है। सिद्धार्थ और शहनाज का साथ फैंस को बहुत पसंद आता है। यहां त‍क वे उन्हें #SidNaaz भी बुलाते हैं। 

@shehnazgill1

#ik tera #maninderbuttar

♬ Ik Tera 1 - Maninder Buttar

यह विडियो भी देखें

इस वीडियो में शहनाज गिल को मनिंदर बुट्टर के इक तेरा गाने पर डांस करते देखा जा सकता है। शहनाज़ ने इस वीडियो में बेज कलर का सूट पहना है और वह इसमें स्‍टनिंग लग रही हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

She is more like Katrina! 😂🖤 Follow @shehnaazgill09 ❤ . . . . . . . . . . . #shehnaazgill #rashamidesai #arhankhan #sidharthshukla #bb13 #biggboss13 #biggboss #bigboss #bigboss13 #biggbosstamil #shehnaazkaurgill #devoleena #paraschhabra #mahirasharma #shefalizariwala #vishaladityasingh #dipikakakar #shilpashinde #princenarula #prachidesai #nehasharma #amyjackson #jacquelinefernandez #zareenkhan #nushratbharucha #punjabikudi #punjab #punjabisinger #sargunmehta

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill09) onDec 20, 2019 at 8:59pm PST

शहनाज गिल बिग बॉस-3 के घर में आने के बाद सबसे पहले पारस छाबड़ा के करीब थीं लेकिन माहिरा शर्मा के बीच में आने के बाद वह उससे दूर हो गई। उसके बाद से शहनाज सिद्धार्थ के ही साथ है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill09) onDec 18, 2019 at 8:48am PST

शहनाज गिल के इस TikTok वीडियो को देखकर लगता है कि वह वाकई एंटरटेनर है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

Hauli haulli💃 Follow @shehnaazgill09 ❤ . . . . . . . . . . . #shehnaazgill #rashamidesai #arhankhan #sidharthshukla #bb13 #biggboss13 #biggboss #bigboss #bigboss13 #biggbosstamil #shehnaazkaurgill #devoleena #paraschhabra #mahirasharma #shefalizariwala #vishaladityasingh #dipikakakar #shilpashinde #princenarula #prachidesai #nehasharma #amyjackson #jacquelinefernandez #zareenkhan #nushratbharucha #punjabikudi #punjab #punjabisinger #sargunmehta

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill09) onDec 16, 2019 at 3:40am PST

शहनाज गिल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में साल 2015 में आई थी। उन्‍हें पहली बार गुरविंदर ब्रार के गाए गाने 'शिव दी किताब' में देखा गया था। लेकिन शहनाजको गैरी संधू के गाने 'बेबी माझे दी जट्टी' से पहचान मिली थी।

इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को हुआ प्यार, विकास गुप्ता ने किया ऐलान

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill09) onDec 14, 2019 at 7:08am PST

जब शहनाज गिल ने बिग बॉस-13 में एंट्री ली थी, उसके बाद उसका म्यूजिक वीडियो वेहम रिलीज हुआ था। जब से शो शुरू हुआ, हमने देखा कि शहनाज गिल हम सभी का मनोरंजन कर रही हैं। हालांकि, कुछ दिनों पहले हिमांशी की घर में एंट्री के साथ, हमने उसमें एक बड़ा बदलाव देखा। हिमांशी को देखते ही सना पागलों की तरह रोने लगी और एकदम से शो छोड़ना चाहती थी। और दो दिन बाद, हमने देखा कि उनके इमोशन वाकई काफी कम दिख रहे थे।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।