herzindagi
rashami desai revealed untold truth  about relationship  with siddharth  shukla

Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने खोले राज, जानिए क्या है उनका सिद्धार्थ शुक्ला से रिश्ता

रश्मि देसाई ने खुद ही खोल दिया राज। अपने और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच के रिश्ते की कई सीक्रेट्स की रिवील। 
Editorial
Updated:- 2019-12-24, 12:38 IST

बिग बॉस सीजन 13 जब से शुरू हुआ तब से घर के अंदर और बाहर दोनों तरफ के लोग केवल एक ही बात जानना चाहते हैं कि आखिर रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच क्या रिश्ता है? दोनों के बीच घर वालों ने अब तक झगड़े, घमासान लड़ाइयां और एक दूसरे के सच को रिवील करने की धमकियां ही देखी हैं। दर्शकों को भी रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच के रिश्तों को लेकर काफी कुछ पढ़ने को मिला है। मगर, सभी जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों के बीच की इस दुश्मनी का कारण क्या है। आखिर ऐसा क्या हुआ है दोनों के बीच कि दोनों ही घर में एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते।

यहां तक की हर लड़ाई में दोनों ही एक दूसरे के पास्ट को घसीट कर लाते हैं। हालही में दोनों के बीच बहुत ज्यादा लड़ाई हुई और इस लड़ाई में दोनों के बीच के रिश्तों के कई सीक्रेट्स रिवील हुए हैं। रश्मि देसाई ने खुद ही बताया है कि आखिर उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला से बातचीत क्यों बंद की है। 

इसे जरूर पढ़ें:  इतना आलीशान है सिद्धार्थ शुक्ला का घर, 60 हज़ार हर दिन है इनकी कमाई

 

 

 

View this post on Instagram

Kya @artisingh5 nahi nibha paayi @imrashamidesai ki dosti ko? Dekhiye inn doston ki ladaayi ko aaj raat 10:30 baje. Anytime on @Voot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) onDec 23, 2019 at 2:00am PST

 

बीते वीकेंड के वार में रश्मि देसाई और सिद्धर्थ शुक्ला के बीच ‘नौकरानी’ शब्द को लेकर काफी झगड़ा हुआ। इस लड़ाई के बाद दोनों ने ही एक दूसरे के बारे में बहुत कुछ बातें बोलीं जो शायद ही किसी को अब तक पता थीं। सिद्धार्थ ने पारस को बताया, ‘रश्मि मेंरे बारे में बहुत कुछ मीडिया वालों को झूठ बोल कर छपवाती थी। कई बार तो मेरे गलत स्टेटमेंट भी छपे। मुझसे सेट पर पूछा गया कि आखिर मैंने ऐसा क्यों बोला? जबकि वो बात मैंने कही ही नहीं होती थी। बाद में मैने जब पता किया तो मालूम पड़ा कि रश्मि देसाई ये काम मीडिया में मौजूद अपने दोस्तों को बोलकर कराती थीं।’ सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को हुआ प्यार, विकास गुप्ता ने किया ऐलान

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें:  क्या वाकई सिद्धार्थ को बदनाम किया था रश्मि देसाई ने ?

 

 

 

View this post on Instagram

Phir ek baar #SomvaarKaVaar karne aayenge @BeingSalmanKhan aapke ghar, aaj raat 10:30 baje. Anytime on @Voot. @Vivo_India @daburamlaindia @Bharat.Pe #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) onDec 22, 2019 at 10:27pm PST

 

वहीं रश्मि देसाई ने को-कंटेस्टेंट आरती सिंह पर निशाना साधते हुए उन्हें चीप बोला। दरअसल रश्मि देसाई और आरती सिंह 8 साल से दोस्त हैं। आरती सिंह को रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच के रिश्तों के बारे में सारी जानकारी है। रश्मि ने आरती से कहा, ‘तुम मेरी 8 साल पुरानी दोस्त हो। जब मेरी और सिद्धार्थ की लड़ाई हो रही थी तो तुमने क्यों नही सभी को बताया कि शो में आने से पहले कैसे धोके से तुमने मुझे सिद्धार्थ से मिलवाया था। हमारे बीच सब खत्म हो गया था सिद्धार्थ की उस कॉल के बाद जब उसने मुझे फोन पर भालाबुरा बोला। मैंने उसे हर जगह से ब्लॉक कर दिया था। वो तुम थीं जिसको सिद्धार्थ ने कॉल करके मुझसे मिलवाने की मिन्नते की थीं। तुमने झूठ बोला था कि तुम मुझसे मिलना चाहती हो और वहां सिद्धार्थ। यह सब कुछ तुमने सिद्धार्थ के कहने पर किया था क्योंकि वो मुझसे माफी मांगना चाहता था।’ रश्मि देसाई-अरहान खान के रिश्तों को लेकर भड़के दोनों के फैमिली मैंबर्स

 

इस बातचीत के बाद रश्मि ने आरती को चीप बोला। वहीं आरती ने कहा, ‘रश्मि तुम दोनों के बारे पूरा घर बात कर रहा है। तुम्हारी दोस्त देवोलीना ने तो मुझसे तुम दोनों के रिश्तों के बारे में पूछा भी था। मगर मैनें कहा दोनों ही मेरे दोस्त हैं और उनके बारे में मैं किसी को नहीं बताउंगी।’ बढ़ती ही जा रही है सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की दुश्मनी, जानें उनकी 5 बड़ी फाइट्स

 

आपको बता दें कि रश्मि और अरहान के बीच की बातचीत को सुन कर यही लग रहा है कि अरहान खान, जोकि वर्तमान में रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड हैं, उनहें भी इस बारे में कुछ नहीं पता है। ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस के खत्म होते होते इस बारे में सभी को पूरी जानकारी मिल जाएगी कि आखिर रश्मि और सिद्धार्थ के बीच प्रॉब्लम क्या हुई हैं। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।