Bigg boss 13: क्या यह बात कह कर शहनाज गिल ने तोड़ दिया सिद्धार्थ शुक्ला का दिल?

आखिर शहनाज गिल ने ऐसा क्या कह दिया कि सिद्धार्थ शुक्ला का दिल टूट गया। चलिए हम आपको बताते हैं। 

bald bigg boss  paras chhabra

बिग बॉस 13 दिन पर दिन रोचक होता जा रहा है। जहां एक तरफ नए कॉन्टेस्टेंट्स आ रहे हैं वहीं पुराने कॉन्टेस्टेंट्स घर से किसी न किसी कारण से बाहर जा रहे हैं। पहले देवोलीना अपनी खराब सेहत की वजह से घर से बाहर गई थीं वहीं अब शो की बैक बोन कहे जाने वाले पारस छाबड़ा भी सेहत खराब होने की वजह से घर से आउट हो गए हैं। गौरतलब है कि पारस छाबड़ा की उंगली में चोट लगी है। इस चोट के कारण वह घर के किसी काम में भी हिस्सा नहीं ले पा रहे थे और न ही वह किसी टास्क को अच्छे से खेल पा रहे थे।

bigg boss  paras chhabra major twists

पारस छाबड़ा एक हफ्ते के लिए ही घर से बाहर गए हैं मगर, उनके जानें का दुख उनके फैन्स के साथ-साथ बिग बॉस हाउस में मौजूद कॉन्टेस्टेंट्स को भी है। पारस के घर से जाने पर वैसे तो सभी दुखी हैं मगर, सबसे ज्यादा दुख शहनाज गिल को है।

शहनाज गिल पारस के जाने पर पूरे एपिसोड में रोती रहीं और पारस को जाते वक्त उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि उससे पूरे घर वाले ही इमोशनल हो गए। मगर, शहनाज की बातों से लग रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला का दिल टूट गया है।क्या शेफाली बग्गा बिग बॉस हाउस में करा के मानेंगी रश्मि-अरहान की शादी?

इसे जरूर पढ़े: Bigg Boss 13: क्‍या घर से बाहर हो सकते हैं सिद्धार्थ शुक्‍ला?

bigg boss  paras chhabra evicted

दरअसल, बिग बॉस हाउस में शहनाज गिल जितना पारसा छाबड़ा से जुड़ी हैं उतना ही जुड़ाव उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला से भी है। यहां तक की शहनाज गिल घर में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ ही रात में सोती भी हैं और हर टास्क में वह सिद्धार्थ का ही साथ देती हैं। जब से पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला में दोस्ती हुई है तब से शहनाज बहुत ज्यादा खुश हैं। शहनाज गिल अक्सर एपिसोड्स में यह कहती पाई गई हैं, ‘मुझे अब फ्लिप करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब पारस और सिद्धार्थ दोनों ही साथ हैं।’आखिर कौन हैं ‘बिग बॉस-13’ की नई वाइल्‍ड कार्ड एंट्री मधुरिमा तुली

इसे जरूर पढ़े: आसिम रियाज ने इस मामले में बिग बॉस 11 विनर शिल्पा शिंदे को भी पीछे छोड़ा

bigg boss  paras chhabra house pics

मगर, जब बात आती हैं दिल से दिल जोड़ने की तो शहनाज ने इस बात को साबित कर दिया है कि वह पारस छाबड़ा से ही प्यार करती हैं। शहनाज ने इस बात को स्वीकारा कि वह पारस से बहुत प्यार करती हैं और वह इस बात को किसी को नहीं बतातीं। इतना ही नहीं जब पारस जा रहे थे तब उन्होंने उनके गले मिल कर भी यह बात बोली कि वह उनसे बहुत प्यार करती हैं।क्या हिमांशी को भी हो रहा है आसिम से प्यार? देखें वीडियो

bigg boss  paras chhabra is bald

देखा जाए तो पारस के लिए भी शुरुआत से ही घर में केवल माहिरा शर्मा और शहनाज गिल ही महत्वपूर्ण रही हैं। मगर, शहनाज के पारस छाबड़ा को आई लव यू कहने पर हो सकता है सिद्धार्थ शुक्ला को दिल टूट गया हो।Bigg Boss 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप

ऐसा इस लिए भी कहा जा सकता है कि क्योंकि हाल ही में सिद्धार्थ और शहनाज का लव वीडियो बनाया गया था। इस वीडियो को खास पब्लिक डिमांड पर बनवाया गया था। घर पर भी दोनों को एक दूसरे के साथ ही देखा जाता है।क्या आरती सिंह को है सिद्धार्थ शुक्ला से One Sided Love

आपको बता दें कि सिद्धार्थ पहले से ही बीमार है और उन्हें टायफाइड निकला है। घर पर ही उनका इलाज चल रहा है। पारस के जाने के बाद सिद्धार्थ भी खुद को थोड़ा वीक फील कर रहे हैं और यह बात उन्होंने शहनाज गिल को बोली भी कि अब उन्हें अपनी लड़ाई अकेले ही लड़नी है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP