herzindagi
know bhuvan bam  salman khan  akshay kumar  sunny leone  public apologies

सेलेब्रिटीज जिन्हें अपनी गलत टिप्पणी के लिए मांगनी पड़ी माफी

भुवन बाम यूट्यूब वीडियो में 'पहाड़ी महिलाओं' पर टिप्पणी करने के बाद सार्वजनिक रूप से माफी मंगा है। इन हस्तियों ने भी गलती में बाद माफ़ी मांगी थीं।
Editorial
Updated:- 2022-04-03, 12:00 IST

भारत में ऐसा कोई दिन नहीं है जिस दिन बॉलीवुड का कोई भी व्यक्ति चर्चा का विषय नहीं रहा हो। कभी राखी सावंत रहती हैं तो कभी कंगना राणावत तो कभी सलमान खान, तो कभी अक्षय कुमार तो कभी अन्य मशहूर हस्ती। बॉलीवुड एक दूसरे के बारे में विवादित टिप्पणी करने के लिए भी जाना जाता है। जहां कुछ लोग विवादों से दूर रहते हैं तो कई हस्तियां इसके बारे में बोलते रहते हैं।

ये हस्तियां सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने के बाद सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगते हैं। इन बॉलीवुड हस्तियों ने भी गलतियां की और अपने किए गलती के बाद उन्हें सार्वजनिक रूप से माफ़ी भी मंगनी पड़ी थीं।

भुवन बाम

bhuvan bam  salman khan  akshay kumar  sunny leone  public apologies inside

अपने हालिया वीडियो में पहाड़ी महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित टिप्पणी पर मशहूर यूट्यूब भुवन बाम ने माफ़ी मांग ली हैं। इस वीडियो के बाद ट्रोल होने के बाद सोशल मीडिया की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी ली हैं।

दरअसल, कहा ये जा रहा है कि भुवन को ये माफ़ी तब मंगनी पड़ी जब राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया। राष्ट्रीय महिल आयोग ने दिल्ली पुलिस को चिठ्ठी लिखकर भुवन बाम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा था। कहा जा रहा ही कि आयोग के इस संज्ञान के बाद भुवन बाम ने माफ़ी मांगी और उन्होंने वीडियो से वो हिस्सा हटा दिया है जिसमें लोगों की भावना आहत हुई थी।

राष्ट्रीय महिला आयोग के ट्वीट पर अपना जवाब देते हुए उन्हें कहा 'मुझे पता है मेरे वीडियो से लोगों की भावना पर चोट पहुंची है। मैंने उस हिस्से को हटाकर वीडियो एडिट कर दिया है। मेरा किसी को ठेस पहुँचाने का कोई इरादा नहीं था। इसके लिए मैं दिल से माफ़ी मांगता हूं'।

More For You

इसे भी पढ़ें:ऋषि कपूर से लेकर मीना कुमारी तक, इन स्टार्स की डेथ के बाद रिलीज हुई उनकी आखिरी फिल्म

सलमान खान

bhuvan bam  salman khan  akshay kumar  sunny leone  public apologies inside

बॉलीवुड के भाई जान यानि सलमान खान उस समय विवादों का कारण बन गए जब मुंबई के महबूब स्टूडियो में एक मीडिया साक्षात्कार के दौरान खुद की तुलना एक 'बलात्कार वाली महिला' से की थी।

उस समय आगामी पहलवान नाटक के लिए एक कार्यक्रम में पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि यह एक बलात्कार महिला की तरह महसूस हुआ जब मैं लगभग छह घंटे की जोरदार शूटिंग के बाद रिंग से बाहर निकलता हूं। इस घटना के बाद लोगों ने सलमान के प्रति रोष प्रकट की थी।

इस घटना के बाद उन्हें 'बलात्कार महिला' सादृश्य के लिए माफी मांगने के लिए कहा गया। इसके बाद उनके पिता सलीम खान एक बार फिर उनके बचाव में आए और सलमान की ओर से माफी मांगी।

सन्नी लियोन

bhuvan bam  salman khan  akshay kumar  sunny leone  public apologies inside

आपको बता दें कि कुछ समय पहले सनी देओल और सनी लियोन पर चुटकुले का दौर चल रहा था। इसके बाद उन्हें लगा कि इसपर आरोप लगाना चाहिए लेकिन बाद में लियोन ने सनी से माफ़ी मांगी। सन्नी ने लिखा 'मिस्टर सनी देओल, मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि मुझे माफ कर दो, इतने भयानक, अजीब चुटकुले हो गए हैं आपके और मेरे ऊपर- ये मेरी वजह से। तो मुझे माफ कर दीजिए'।

इसे भी पढ़ें:जानें अनिल कपूर और पूर्व मिस इंडिया कविता सिंह के बीच क्या है खास कनेक्शन?

अक्षय कुमार

bhuvan salman khan akshay kumar sunny leone apologies inside

कहा जाता है कि एक बार अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड ने मुंबई हवाई अड्डे पर उनके उत्साही प्रशंसकों में से एक को घूंसा मारा था। अक्षय को देखने के बाद फैंस रोमांचित हो गया और एक सेल्फी लेने उनके पास गया लेकिन सुरक्षा गार्ड ने उसे चपेट मर दिया।

बाद ये वीडियो वायरल हो गया और अक्षय गलत कारणों से सुर्खियों में नज़र आने लगे। हालांकि बाद में एक्टर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी और उन्होंने उस फैन से माफी मांगी. अभिनेता ने एक लंबा संदेश ट्वीट किया और उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि हवाई अड्डे उस वास्तव क्या हुआ था और पूरी घटना के बारे में सूचित होने के बाद अंगरक्षक की निंदा की और उन्हें चेतावनी दिया है। अक्षय ने अपने फैंस से माफी भी मांगी और कहा कि वह अपने फैंस को बहुत सम्मान देते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@insta)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।