
बिग बॉस 19 में फिनाले बस कुछ ही दूर बचा है। शो में लगातार धमाकेदार ट्विस्ट आ रहे हैं और फिनाले से पहले घर में एक से बढ़कर एक हंगामे देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस 19 में इस हफ्ते वीकेंड के वार में भी हाई-वोल्टेज ड्रामा होने वाला है। इस बार सलमान खान नहीं बल्कि रोहित शेट्टी वीकेंड के वार को होस्ट करेंगे और घरवालों की क्लास लेंगे। मृदुल के मिड-वीक एविक्शन से लेकर गौरव के कैप्टन बनने, शहबाज और अमाल के बिग बॉस पर बायस्ड होने का आरोप लगाने और फिर गौरव से कैप्टेंसी छिनने तक, घर में इस हफ्ते काफी कुछ हुआ। ऐसे में वीकेंड का वार तो जबरदस्त होना ही था। वीकेंड के वार का एक प्रोमो सामने आ चुका है और कुछ और प्रोमो भी आज के दिन में सामने आ सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि वीकेंड के वार में क्या कुछ होने वाला है?
View this post on Instagram
बिग बॉस 19 इस हफ्ते के वीकेंड के वार का एक प्रोमो सामने आया है। इसमें रोहित शेट्टी, गौरव खन्ना से पूछ रहे हैं कि जो वो पहले अपनी पर्सनालिटी दिखा रहे थे, वो रियल था या 4-5 हफ्तों से जो दिख रहा है वो रियल है? इसके बाद कैप्टेंसी की बात को लेकर गौरव खन्ना और अमाल मलिक में फिर बहस छिड़ जाती है, दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए दिखते हैं। खबरों की मानें तो वीकेंड के वार में रोहित शेट्टी, अमाल मलिक और शहबाज की क्लास लगाएंगे। रोहित शेट्टी घरवालों से पूछते हैं कि जब मृदुल जनता के वोट्स से आउट हुआ, तब तो आप में से किसी ने भी उस फैसले को गलत नहीं बताया, लेकिन जब गौरव कप्तान बने तो पूरे घर को अचानक मेकर्स बायस्ड लगने लगे। इसके अलावा शहबाज और अमाल ने जिस तरह से मेकर्स पर आरोप लगाए थे, शो को बायस्ड बताया था और शो छोड़ने की धमकी दी थी, उस पर भी रोहित शेट्टी ने उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने अमाल से यह भी कहा कि जिस तरह के शब्द उन्होंने यूज किए थे, वो पूरी तरह गलत थे।
View this post on Instagram
बिग बॉस 19 के इनसाइड पेज की अपडेट्स की मानें तो रोहित शेट्टी फरहाना की तारीफ करेंगे और कहेंगे कि वह घर में एकलौती ऐसी सदस्य हैं, जो अपना अकेले गेम खेल रही हैं हालांकि, उन्हें अपने शब्दों पर ध्यान देने की जरूरत है। बताया यह भी जा रहा है कि रोहित शेट्टी अशनूर से पूछेंगे कि अगर उन्हें प्रणित या अभिषेक में से किसी एक को बचाने का ऑप्शन मिलता है, तो वो किसे बचाती? इसके जवाब में अशनूर, अभिषेक का नाम लेंगी।
यह भी पढ़ें- बिग बॉस 19 में पलट गया पूरा गेम! मिड वीक एविक्शन में बाहर हुआ यह खिलाड़ी, जनता की वोटिंग से घर में हुआ बड़ा उलटफेर
बिग बॉस में वीकेंड का वार हमेशा फैंस को काफी दिलचस्प लगता है और इस बार भी यह मजेदार होने वाला है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Courtesy: Jio Hotstar
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।