कोरोना वायरस के कारण देश और दुनिया का क्या मंजर रहा, इस बात से हम सभी बेहद अच्छी तरह से वाकिफ हैं। वहीं अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ ने इस बात को खूब अच्छी तरह से दर्शाती है। बता दें कि इस फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, दिया मिर्ज़ा, पंकज कपूर जैसे कई बड़े-बड़े एक्टर्स ने काम किया है।
महामारी के समय हम सभी ने कई परेशानियों का सामना किया था, जो इस फिल्म में भी आपको देखने को मिलेंगी। तो आइये जानते हैं कि ऐसी कुछ बातें जो महामारी के समय हमने देखी और इस फिल्म में भी दिखाई गई है।
अचानक बदलाव
हम सभी रोजाना की तरह अपने कामकाज में लगे थे और इस फिल्म की तरह अचानक एक दिन महामारी के कारण देश में लॉकडाउन कर दिया गया। कई लोग तो अपने घर से भी काफी दूर थे, जिन्हें लॉकडाउन के चलते कुछ समय तक वापिस तक जाने नहीं दिया गया था।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें : ''कसौटी जिंदगी की'' शो में नजर आने वाली प्रेरणा और अनुराग की बेटी अब दिखती हैं ऐसी
रोजाना कमाने वालों के लिए
डेली वेज पर काम करने के वाले लोगों को काफी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिसके कारण वे सभी लोग अपने गांव जाने के लिए बॉर्डर पर खड़े रहे और पैसे न होने के कारण खाना तक नहीं खा पाए। बता दें कि भूख के कारण कई लोगों की मौत की खबरे रोजाना हमें टीवी पर देखने को मिल रही थी। (जानें बॉलीवुड की 'सबसे अंडररेटेड' अभिनेत्रियों के बारे में)
हॉस्पिटल से डरना
वहीं इस महामारी के चलते प्रेग्नेंट महिलाएं तक हॉस्पिटल में नार्मल चेक अप करवाने से डर रही थी। इसके अलावा हम और आप जैसे लोग तो अपने परिवारों एक साथ घर में ही बंद हो गये थे और खुद को हर छोटी-बड़ी बीमारियों से बचाने के लिए तरह-तरह के घरेलू इलाज कर रहे थे।
View this post on Instagram
बेचैनी का माहौल
जहां हर तरफ पुलिस का पहरा था, जिससे कोई भी घर से बाहर न निकले। वहीं घर में बंद हम लोग ये सोच-सोच कर घबरा रहे थे कि ये महामारी का माहौल कब खत्म होगा और ज़िन्दगी एक बार फिर से नार्मल होगी। इसके अलावा रोजाना टीवी पर बढ़ती महामारी को देख हम और आप बेचैन भी होते जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें : एक ही एक्टर की मां और प्रेमिका का रोल अदा कर चुकी हैं यह अदाकाराएं
डेली नीड्स की कमी होना
लॉकडाउन के डर से कई लोगों ने एक साथ कई दिनों का राशन एक साथ घर में भर लिया, जिसके कारण डिमांड बढ़ती चली गई और सामान की सप्लाई कम हो गई। सप्लाई कम होने के कई कारण थे जैसे कि सभी फैक्ट्रीयां बंद होने के कारण उत्पाद कम होना और बॉर्डर बंद होने के कारण समय पर सामान का न पहुंच पाना। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट की भी काफी कमी देखने को मिली। (बॉलीवुड की वो हसीनाएं जो अपने उसूलों पर करती हैं काम)
इसके अलावा भी कई चीजें हमें जरूरी नहीं लगती थी जैसे कि फेस मास्क, हैंड सैनिटाइज़र, ऑक्सीजन मीटर, ऑक्सीजन गैस सिलिंडर।
अगर आपको ट्रेलर से जुड़ी ये बातें पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।