बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस को ज्यादातर ग्लैमरस किरदारों में स्टीरियोटाइप कर दिया जाता है। एक बेहतरीन फिल्म में हीरो का किरदार जानदार होता है, मगर हीरोइनों को एक लव इंटरेस्ट से ज्यादा शायद ही कुछ मिले। मगर ग्लैमर के साथ-साथ हमारी इंडस्ट्री में ऐसे नायाब हीरे भी हैं, जिनका नाम पैसा या स्टेटस ने नहीं, बल्कि उनके काम और उनकी प्रतिभा ने बनाया।
बॉलीवुड में ऐसी कई अंडररेटेड हसीनाएं हैं, जिन्हें उनके बेहतरीन काम, जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद भी उनका ड्यू नहीं मिला है। ऐसी ही कुछ चुनिंदा एक्ट्रेसेस के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे। तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड की मोस्ट अंडररेटेड अभिनेत्रियों के बारे में।
दिव्या दत्ता
ऐसा कौन है जिसे यह नहीं लगता होगा कि दिव्या दत्ता एक कमाल की एक्ट्रेस हैं। दिव्या नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, बंगाली, पंजाबी और अंग्रेजी में लगभग 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसके बावजूद ऐसी शायद ही कुछ फिल्में हैं, जिनमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह एक बेस्टसेलिंग लेखक हैं और एक स्तंभकार भी हैं। उनका शानदार अभिनय देखना हो तो उनकी फिल्में 'इरादा', 'धाकड़', 'वीर-जारा', 'स्टेनली का डब्बा' आदि देखनी चाहिए।
कोंकणा सेनशर्मा
कोंकणा एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो बिल्कुल सधे अंदाज में एक्टिंग करती हैं। उन्हें दो नेशनल अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है। उनके एफर्टलेस अभिनय ने हमेशा ही लोगों का ध्यान आकर्षित किया। आपको बता दें कि उन्हें कभी एक्टर नहीं बनना था, उन्होंने सिर्फ अपनी मां अपर्णा सेन जो किए एक जानी-मानी एक्ट्रेस और फिल्म निर्देशक हैं के कहने पर उनकी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसे लोगों ने बहुत सराहा और धीरे-धीरे उनके लिए रास्ते बनते गए। उनकी 'ट्रैफिक सिग्नल', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'अतिथि तुम कब जाओगे', 'वेक अप सिड', 'तलवार', 'लिपस्टिक अंडर माई बुरका' आदि जैसी फिल्मों को जरूर देखना चाहिए। इतनी बेहतरीन अदाकारा को पता नहीं अब तक हमने और फिल्मों में क्यों नहीं देखा?
रिचा चड्ढा
क्या आप जानते हैं कि जब रिचा ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां का किरदार निभाया था, तो वह सिर्फ 26 साल की थीं। हालांकि उनका किरदार बहुत दमदार नहीं था, लेकिन वह फिल्म का अहम हिस्सा थीं। इसके बाद उन्होंने साल 2013 में 'फुकरे' में एक फीमेल डॉन की भूमिका निभाई थी, जिसमें उनके अभिनय को सभी ने सराहा था। उसके बाद उन्होंने 'राम-लीला', 'तमंचे' जैसी फिल्में की, लेकिन 'मसान' उनकी अब तक बेहतरीन फिल्मों में से एक थी। एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ ही वह अपनी बातों को बिना किसी झिझक के रखने के लिए जानी जाती हैं।
इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड की वो हसीनाएं जो अपने उसूलों पर करती हैं काम
रसिका दुग्गल
'मिर्जापुर' की बीना त्रिपाठी हो या 'आउट ऑफ लव' की डॉ. मीरा कपूर, रसिका दुग्गल को देखकर लगता है कि वह कितनी आसानी से अपने किरदारों के लोगों के सामने रख देती हैं। रसिका ने कई अवॉर्ड विनिंग फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उन्हें पहचान 'मिर्जापुर' ने दिलाई और हमें ताज्जुब है कि क्यों अब तक कोई उनके टैलेंट को देख और समझ नहीं पाया। उन्होंने टेलीविजन में भी काम किया। रसिका भी उन अभिनेत्रियों में से जिन्हें अब तक उनके काम के लिए कभी उतना सराहा नहीं गया।
राधिका आप्टे
राधिका ने कई तमिल, मराठी, तेलुगु, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मों में काम किया है। उनके बारे में कहा जाता है कि वह अपनी आंखों से बोलती हैं। उन्होंने 'बदलापुर' में एक छोटा सा किरदार निभाया था, लेकिन उसे कई लोगों ने सराहा। राधिका कई क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्मों में काम कर चुकी हैं और अपनी दमदार परफॉर्मेंसेस से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। हालांकि अब तक उन्हें मुख्य भूमिकाओं में हमने ज्यादा नहीं देखा और इसका कारण क्या है, यह हमें भी नहीं मालूम!
इसे भी पढ़ें : कभी एक-दूसरे को एक आंख नहीं सुहाती थीं बॉलीवुड की ये हसीनाएं
हुमा कुरैशी
दिल्ली की रहने वाली हुमा कुरैशी अपने बेहतरीन अभिनय के लिए बॉलीवुड में जानी जाती हैं। उन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से अपनी फीचर फिल्म की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्हें 'एक थी डायन', 'डी-डे', 'डेढ़ इश्किया', 'बदलापुर' जैसी न जाने कितनी फिल्मों में देखा गया। हुमा ने साल 2019 में 'लैला' नाम की सीरीज में जबरदस्त अभिनय से लोगों का मुंह बंद किया था। उन्होंने अपनी मौजूदगी से स्क्रीन पर तहलका मचाया था। वह हिंदी के साथ-साथ अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी बहुत देखी गई हैं। इंटरनेशनल सिनेमा में भी हुमा ने अपनी छाप छोड़ी है। हमें उम्मीद है कि हम आने वाले समय में उन्हें और अच्छी फिल्में और दमदार अभिनय करते देखेंगे।
ये हैं बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियां जो अपने नाम से बुलंदी तक पहुंचीं। इनमें से आपकी पसंदीदा अभिनेत्री कौन है, हमें जरूर बताएं। अगर यह लेख पसंद आया तो लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों