कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया, जो भारत के सबसे लोकप्रिय टेलीविजन हस्तियों में से एक हैं। टीवी शोज में यह दोनों अक्सर कॉमेडी करते नजर आते रहते हैं। चाहें आम लोग हों या फिर कोई सेलेब्स, सभी उनकी कंपनी एंजॉय करते नजर आते हैं। इन दिनों भारती सिंह हर्ष लिंबाचिया के साथ होली मनाती और अपने आने वाले बच्चे के साथ फोटोशूट करती नजर आ रही हैं।
जी हां, वैसे तो भारती हमेशा अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने फनी वीडियोज शेयर करती ही रहती हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने पति के साथ बेहद रोमांटिक तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह बेहद रोमांटिक अंदाज में अपना बेबी बंप करती नजर आ रही हैं। बता दें कि भारती सिंह आठ महीने की गर्भवती हैं, जो बड़ी बेसब्री से अपने आने वाले बच्चे का इंतजार कर रही हैं।
View this post on Instagram
भारती सिंह ने फोटोशूट की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह अपने पति हर्षलिंबाचिया के साथ बहुत खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं। साथ ही, वह अपने 8 महीने के बेबी बंप को भी फ्लॉन्ट कर रही हैं। इन फोटो को साझा करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा, 'आने वाले बच्चे की मां' इसके अलावा, उन्होंने हैशटैग में बेबी कमिंग सून, मॉम टू बी, लव, हर्ष लिंबाचिया भारती सिंह आदि लिखा है।
इसे ज़रूर पढ़ें-गुड न्यूज : पेरेंट्स बनने वाले हैं भारती और हर्ष, इस मजेदार तरीके से की सोशल मीडिया पर घोषणा
View this post on Instagram
फोटोशूट की रोमांटिक तस्वीरों को साझा करने के साथ-साथ उन्होंने होली के त्योहार पर भी एक तस्वीर साझा की थी, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों बेबी बंप को पकड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए भारती ने एक खूबसूरत नोट भी लिखा, 'हम तीनों की तरफ से आप सभी को हैप्पी होलीl' बता दें कि इस तस्वीर में भारती सिंह ने पिंक कलर की ड्रेस पहन रखी है। वहीं, हर्ष ब्लैक शर्ट और जींस पैंट पहने बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रहे हैं। (साल 2021 में इन एक्ट्रेसेस ने दी गुड न्यूज, घर में गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारियां)
यह विडियो भी देखें
इस वायरल तस्वीर में भारती सिंह ने पिंक कलर का गाउन पहन रखा है। इसके अलावा उन्होंने हल्का-सा मेकअप कर रखा है और अपने बाल खुले रखे हैं। इस तस्वीर में वह अपना बेबी बंप करती नजर आ रही है, जिस पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। कई लोग उन्हें वाओ, ब्यूटीफुल, अमेजिंग आदि कह रहे हैं। वहीं, कई कलाकार भी भारती की तारीफ कर रहे हैं।
View this post on Instagram
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारती सिंह 8 महीने की गर्भवती हैं और वह दोनों अप्रैल के पहले सप्ताह में अपने बच्चे के आने की उम्मीद कर रहे हैं। बता दें कि टीवी स्टार्स ने पिछले साल दिसंबर में भारती के प्रेग्नेंट होने की खबर का ऐलान किया था।
इसे ज़रूर पढ़ें-पति हर्ष की वजह से शो से बाहर हो गई थीं भारती सिंह, फिर भी दे बैठीं दिल
प्रेग्नेंसी के दौरान भारती ने काम से ब्रेक नहीं लिया। गर्व से भारती खुद को भारत की पहली प्रेग्नेंट होस्ट का श्रेय देती हैं। क्योंकि वह अपने हास्य से दर्शकों को हंसाती रही हैं। हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपने लोकप्रिय शो के दूसरे सीजन के साथ टेलीविजन पर वापस आए हैं। बता दें कि शो का नाम कॉमेडी-गेम शो, जिसका शीर्षक द खतरा खतरा शो है।
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य स्टोरी के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- (@Instagram)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।