Washbasin Pipe Cleaning: वॉश बेसिन के पाइप पर जम गया है काला मैल? इन 3 चीजों की पेस्ट से बिना रगड़े जाएगा निकल

क्या वॉश बेसिन की पाइप पर सफाई की कमी की वजह से काला और जिद्दी मैल जम गया है? तो यहां हम एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिसमें 3 चीजों का पेस्ट बनाकर आप वॉश बेसिन का पाइप बिना रगड़े साफ कर सकती हैं। 
How to clean the wash basin pipe?

बाथरूम की सफाई जब भी करते हैं, तो एक ब्रश वॉश बेसिन पर भी लगा देते हैं। लेकिन, सफाई में अगर कोई चीज सबसे ज्यादा इग्नोर होती है, तो वह वॉश बेसिन का पाइप है। रेगुलर सफाई नहीं मिलने की वजह से वॉश बेसिन का पाइप काला पड़ जाता है। ऐसा नहीं है कि वॉश बेसिन के पाइप का रंग धूप में रहने की वजह से काला होता है, बल्कि उसपर धूल-मिट्टी और मैल जम जाती है। जिसकी वजह से वह अजीब तरह से चिकना और काला हो जाता है। कई लोग इस कालेपन और जिद्दी मैल को साफ करने के लिए स्ट्रांग केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से पाइप डैमेज भी हो जाता है।

लेकिन, अगर हम आपसे कहें कि वॉश बेसिन पर जमी गंदगी साफ करने के लिए न तो आपको जोर-जोर से रगड़ना पड़ेगा और न ही महंगे केमिकल वाले क्लीनर का इस्तेमाल करना पड़ेगा तो कैसा रहेगा।इस आर्टिकल में हम ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसमें तीन नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके आप क्लीनिंग पेस्ट बना सकती हैं और इसकी मदद से वॉश बेसिन का गंदा मैला पाइप साफ कर सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं किन-किन चीजों से वॉश बेसिन का गंदा पाइप साफ करने के लिए क्लीनिंग पेस्ट बनाया जा सकता है।

वॉश बेसिन का गंदा पाइप कैसे साफ कर सकते हैं?

how to clean wash basin pipe

वॉश बेसिन का गंदा पाइप साफ करने के लिए आपको यहां नीचे बताई चीजों की जरूरत होगी।

  • कच्चे आम के छिलके
  • फिटकरी
  • नमक
  • गर्म पानी
  • मुलायम टूथब्रश
  • सूती कपड़ा

सामग्री लेने के बाद सबसे पहले आम के छिलकों को सूखा लें और फिर उन्हें पीसकर पाउडर तैयार कर लें। आप चाहें तो आम के छिलके धूप में सूखा सकती हैं या फिर गैस पर हल्का भूनकर भी सूखा सकती हैं। आम के छिलकों का पाउडर तैयार करने के बाद एक टुकड़ा फिटकरी का लें और उसे भी पीसकर पाउडर तैयार कर लें।

इसे भी पढ़ें: कूड़े में नहीं फेंके कच्चे आम के छिलके, वॉश बेसिन की सफाई में इस चीज के साथ करें इस्तेमाल...आ सकती है चमक

आम के छिलकों और फिटकरी के पाउडर की क्वांटिटी के अनुसार 1 से 2 चम्मच नमक डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर दें। इस मिक्सचर में थोड़ा-सा गर्म पानी डालें और पेस्ट तैयार कर लें। अब क्लीनिंग पेस्ट को एक टूथब्रश की मदद से वॉश बेसिन के गंदे पाइप पर लगाएं और 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद एक सूती कपड़ा लें और उसे गर्म पानी में थोड़ा-थोड़ा डुबोकर हल्के हाथ से पाइप की सफाई करें। बता दें, यहां जिस क्लीनिंग पेस्ट के बारे में बताया गया है उसमें सभी चीजें नेचुरल हैं, ऐसे में पहली बार में 100 परसेंट रिजल्ट मिलना थोड़ा मुश्किल है। वहीं, अगर पाइप बहुत ज्यादा गंदा है तो आप हफ्ते भर में इसका इस्तेमाल दोबारा कर सकती हैं।

इन तरीकों से भी साफ कर सकती हैं वॉश बेसिन का गंदा पाइप

संतरे या नींबू के छिलके

use orange peels for cleaning

वॉश बेसिन पर जमा काला मैल साफ करने में संतरे या नींबू के छिलके भी आपकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले संतरे या नींबू के छिलकों को सूखा लें और फिर उन्हें पीसकर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर में नमक और थोड़ा सिरका मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। यह एक नेचुरल क्लीनिंग पेस्ट बनकर तैयार है, इसे ब्रश की मदद से पाइप पर लगाएं और थोड़ी देर बाद किसी कपड़े की मदद से पोछकर साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें: बाथरूम के वाश बेसिन का पाइप पूरी तरह हो गया है ब्लॉक? 10 रुपये का यह नुस्खा करेगा कमाल

बेकिंग सोडा, नींबू और चारकोल

इन तीनों चीजों का मिक्सचर भी पाइप पर जमी गंदगी साफ करने में मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में चारकोल पाउडर और बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में मिक्स कर लें। फिर पेस्ट बनाने के लिए नींबू का रस लें और अच्छी तरह से मिक्स कर दें। बेकिंग सोडा, नींबू और चारकोल का मिक्सर भी गंदा वॉश बेसिन का पाइप साफ करने में मदद कर सकता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP