How to make a wash basin shine:गर्मी का मौसम आते ही फलों के राजा आम की बहार छा जाती है। घर-घर में कच्चे आम की तो चटनी, अचार, पन्ना और पता नहीं क्या-क्या बनता है। लेकिन, आज हम यहां कच्चे आम के बारे में नहीं, बल्कि उसके छिलकों के बारे में बात करने जा रहे हैं। जी हां, कच्चे आम के छिलके, जिन्हें हम अक्सर बिना सोचे-समझे कूड़ेदान में फेंक देते हैं। लेकिन, यह छिलके बहुत काम की चीज है और घर की सफाई में आपकी खूब मदद कर सकते हैं।
दरअसल, कच्चे आम के छिलकों में एसिडिक तत्व और नेचुरल एंजाइम्स होते हैं, जो दाग-धब्बे हटाने के साथ-साथ बैक्टीरिया खत्म करने में भी मदद कर सकते हैं। यही वजह है कि आज हम कच्चे आम के छिलकों और आपकी किचन में मौजूद एक चीज के इस्तेमाल से वॉश बेसिन की सफाई की ट्रिक लेकर आए हैं। कमाल की बात है कि इस ट्रिक में आपकी जेब का खर्चा तो बचेगा ही और कच्चे आम के छिलके जिन्हें अक्सर कूड़े में फेंक दिया जाता है उनका भी भरपूर इस्तेमाल हो जाएगा। आइए, यहां जानते हैं कच्चे आम के साथ किस चीज का इस्तेमाल करने से वॉश बेसिन की सफाई हो सकती है और कैसे।
वॉश बेसिन की सफाई कैसे करें?
वॉश बेसिन की सफाई के सबसे पहले आप कुछ कच्चे आम के छिलके लें। यह छिलके आप आम की चटनी, पन्ना या आचार बनाने के बाद बचाकर रख सकती हैं। अब इन छिलकों को एक दिन धूप में रखकर सूखा लें। अगर आप धूप में छिलके नहीं सुखा सकती हैं तो इन्हें ओवन में भी 2 मिनट रखकर ड्राई किया जा सकता है। जब कच्चे आम के छिलके सूख जाएं तो इन्हें मिक्सी में डालकर पीस लें और पाउडर बना लें।
इसे भी पढ़ें: सफेद से पीला हो गया है वॉश बेसिन? आलू के इस हैक से करें क्लीन...मिनटों में हो सकता है चकाचक
कच्चे आम के छिलकों के पाउडर में 2 चम्मच नमक मिलाएं। कच्चे आम के छिलकों और नमक मिलाने के बाद मिक्सचर को एक डिब्बी में डालकर रख लें। यह एक रेडी-टू क्लीन नेचुरल क्लीनर बनकर तैयार है। अब जब भी वॉश बेसिन की सफाई करें, तो एक कटोरी में नेचुरल क्लीनिंग पाउडर निकालें और उसमें एक चम्मच सफेद सादा टूथपेस्ट डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब इस मिक्सचर को किसी ब्रश की मदद से वॉश बेसिन पर लगाएं और अच्छी तरह से रगड़कर साफ करें। फिर 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिरी मेंवॉश बेसिन की सफाई पानी से करें।
कच्चे आम के छिलकों के साथ इन चीजों से भी कर सकती हैं वॉश बेसिन की सफाई
बेकिंग सोडा
वॉश बेसिन की सफाई में कच्चे आम के छिलकों के साथ बेकिंग सोडा भी एक स्क्रबर की तरह काम कर सकता है। इसके लिए कच्चे आम के छिलकों का पाउडर लें और उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। अब इस मिक्सचर को एक ब्रश की मदद से वॉश बेसिन पर रगड़ें। 5 से 10 मिनट छोड़ें और फिर पानी से सफाई कर दें।
इसे भी पढ़ें: सेंधा नमक के साथ इन गोलियों का पाउडर कर सकता है घर से आने वाली स्मेल दूर, फैमिली से लेकर फ्रेंड्स भी पूछेंगे सीक्रेट
सिरका
व्हाइट विनेगर यानी सिरका का इस्तेमाल सिर्फ खाना पकाने में ही नहीं, बल्कि सफाई में भी किया जा सकता है। यह गंध और दाग हटाने में मदद करता है। इसके लिए सबसे पहले आम के छिलकों का पाउडर बनाएं और उसमें पेस्ट बनाने लायक सिरका डालें। अब इस पेस्ट को वॉश बेसिन पर ब्रश की मदद से लगाएं और कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर अच्छी तरह से रगड़कर साफ करें और आखिरी में पानी से धो लें। इस ट्रिक से आसानी से वॉश बेसिन साफ किया जा सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Herzindagi and Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों