herzindagi
best ways to cleaning stairs

घर की सीढ़ियों को चमकाने के सबसे आसान हैक्स

अगर आप अपने घर की सीढ़ियों को भी साफ-सुथरा व चमकदार बनाए रखना चाहती हैं तो ऐसे में इन आसान टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-08-27, 13:00 IST

जब भी सफाई की बात आती है तो महिलाएं अपने घर के हर कोने को चमकाना चाहती हैं। घर के फर्श से लेकर खिड़कियों, परदों आदि तक को वह साफ-सुथरा रखना पसंद करती हैं। लेकिन इस बीच वह सीढ़ियों की सफाई से चूक जाती हैं। अमूमन सीढ़ियों की सफाई करते हुए वहां पर बस झाड़ू लगा दी जाती है। हालांकि सीढ़ियों की क्लीनिंग के लिए इतना करना ही काफी नहीं है।

सीढ़ियां भी घर का अहम् हिस्सा है और अमूमन घरों में लोग अपना वक्त सीढ़ियों पर बैठकर बिताना पसंद करते हैं। कभी-कभी लोग यहां पर बैठकर खाते-पीते भी हैं, जिससे यहां पर ना केवल गंदगी होती है, बल्कि कभी-कभी दाग भी पड़ जाते हैं। ऐसे में सीढ़ियों की बेहतर सफाई के लिए कुछ अतिरिक्त उपाय अपनाने की जरूरत होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सीढ़ियों की सफाई के लिए कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

मैटीरियल पर करें फोकस

cleaning material

जब बात सीढ़ियों की सफाई की होती है तो यह जरूरी हो जाता है कि आप उसके मैटीरियल पर ध्यान दें। मसलन, अगर आपकी सीढ़ियां लकड़ी से बनी हैं तो वहां पर गीले कपड़े का इस्तेमाल करने से बचें। इसी तरह, लोहे के हैंडल पर भी गीले कपड़े का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाती है। आप लकड़ी की सीढ़ियों को क्लीन करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। वहीं, इसकी चमक को बनाए रखने के लिए वुडन पॉलिश को यूज करना एक अच्छा विचार है।

इसे जरूर पढ़ें-घर की सफाई के लिए चुटकियों में बनाएं नेचुरल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स

सही क्रम में क्लीनिंग

cleaning steps

यह एक बेहद ही कॉमन टिप है, जिस पर ध्यान दिया जाना बेहद आवश्यक है। कुछ लोग सीढ़ियों की सफाई नीचे से शुरू करते हैं। जिसके कारण जब वह ऊपरी मंजिल तक पहुंचते हैं तो नीचे की सीढ़ियां फिर से गंदी हो जाती हैं। इसलिए, ध्यान दें कि सीढ़ियों की सफाई ऊपरी मंजिलों से शुरू होकर नीचे की ओर होनी चाहिए ताकि साफ क्षेत्र फिर से गंदा न हो।(इन हैक्स से करें घर की सफाई)

यह विडियो भी देखें

समय का भी रखें ध्यान

cleaning time

सीढ़ियों की सफाई करते समय टाइमिंग पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। दरअसल सीढ़ियां घर का ऐसा हिस्सा होती है, जिनका बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए आप इसे उस समय क्लीन करें, जब कोई भी ऊपर या नीचे नहीं जाता है। क्‍योंकि यदि आप इसे उस समय क्लीन करती हैं, तो आपकी सारी मेहनत बेकार हो जाती है।

रेलिंग और दीवारों की करें सफाई

जब आप सीढ़ियों की सफाई कर रही हैं तो ऐसे में पहले रेलिंग और सीढ़ियों से सटी दीवारों की सफाई करें। ऐसा करने से सारी गंदगी फर्श पर गिरेगी। रेलिंग की क्लीनिंग करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े पर डिसइंफेक्टिंग प्रोडक्ट को अप्लाई करें। वहीं, दीवारों पर जमा हुए धूल के कणों को हटाने के लिए फेदर डस्टर या रैग का इस्तेमाल करें। दीवार पर गीले कपड़ों का प्रयोग न करें। इससे दीवार का पेंट खराब हो जाएगा।(डस्‍टर को साफ करने के आसान टिप्‍स)

यूं हटाएं दाग

stairs stain

यदि सीढ़ी की सफाई के बाद, कुछ दाग अभी भी मौजूद हैं, तो ऐसे में उनका इलाज उस सतह के प्रकार के आधार पर किया जाना चाहिए जिससे सीढ़ियां बनी हैं। दाग को हटाने के लिए, आप एक विशेष क्लीनिंग प्रोडक्ट का भी उपयोग कर सकते हैं, जो दाग हटाने के लिए मार्केट में उपलब्ध है।

हालांकि, जब आप दाग की सफाई करने के लिए क्लीनिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रही हैं तो उसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार निर्देशों को अवश्य पढ़ें, ताकि आपकी सीढ़ियों के मैटीरियल को कोई नुकसान ना हो।

इसे जरूर पढ़ें-घर की सफाई में काम आएंगे ये 'क्विक और सेफ' क्लीनिंग हैक्स, आप भी करें ट्राई

तो अब आप भी इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने घर की सीढ़ियों को साफ-सुथरा रखें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।