herzindagi
best time grow pumpkin plant in pot

मार्च के महीने में इन आसान तरीकों से गमले में उगाएं कद्दू

गमले में कद्दू उगाने के लिए&nbsp; मिट्टी में 60 फीसदी मिट्टी, 30 फीसदी कंपोस्ट और 10 फीसदी नीम की खली मिला लें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-01, 11:06 IST

कई बार ऐसा होता है कि लोगों को गार्डिंग का शौक तो रहता है लेकिन कुछ बुनियादी चीजों के बारे में जानकारी नहीं होती है। जैसे की किस समय में किस फल, फूल या सब्जी को लगाना चाहिए। आज हम जानेंगे कि मार्च के महीने में कद्दू उगाने के लिए क्या है आसान तरीके।

बीज से पौधा पैदा करें

कद्दू के बीज को मिट्टी में धार दें और उसे अच्छे से पानी दें। कद्दू उगाने के लिए गमला या बड़े से बड़ा ग्रो बैग ले लीजिए। मार्च का महीना कद्दू उगाने का सबसे बेहतर महीना होता है, आप इसके लिए पहले सप्ताह में बीज से पौधा तैयार करें। बीजों को 24 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। गमले में 2-3 इंच गहरे और 4-6 इंच की दूरी पर गड्ढे बनाएं। प्रत्येक गड्ढे में 1-2 बीज डालें और मिट्टी से ढक दें। बीजों को अंकुरित होने के लिए गर्म और धूप वाली जगह पर रखें।

How do you grow pumpkins in a pot at home

इसे भी पढ़ें: गमले में आप भी आसानी से कद्दू का पौधा उगा सकती हैं, जानिए कैसे

ध्यान रखें कि मिट्टी नमीदार और अच्छी ड्रेनेज वाली हो। इसके बाद, पौधे को धूप में रखें जहां सुबह की धूप मिल सके। कद्दू के पौधे को नियमित तौर पर पानी दें, लेकिन यह तय करें कि पानी जमीन में अच्छी तरह से प्रवेश कर सकता है और इससे पौधा ठंडा न हो जाए।

गमला और अच्छी मिट्टी तैयार करें 

कद्दू पौधे को अच्छी मिट्टी में उगाएं, जिसमें उचित मात्रा में कंपोस्ट और कंपोस्टेड गोबर शामिल हों। इसके लिए 60 फीसदी मिट्टी, 30 फीसदी कंपोस्ट और 10 फीसदी नीम की खली मिला लें। कम से कम 12 इंच व्यास और 12 इंच गहरा गमला चुनें। यह पौधे के ग्रोथ के लिए बेहतर होता है। साथ ही गर्मियों में, कद्दू के पौधे को धूप से बचाएं और उन्हें धूप में छाया दें, ताकि उन्हें ज्यादा धूप का सामना न करना पड़े।

प्रूनिंग, रोगों और कीटों से बचाव  

पौधे को नियमित अंतराल में प्रूनिंग करें, ताकि यह सही ढंग से विकसित हो सके और ज्यादा फल का पैदावार कर सके। कद्दू पौधे को समय-समय पर रोगों और कीटों से बचाने के लिए प्रतिरोधी उपाय करें, जैसे कि नीम का तेल का इस्तेमाल करना। इसके लिए क्रिपर नेट जरूर लगाएं, जिससे ये काफी तेजी से ग्रो करता है। हर 2 से 3 हफ्ते में पौधे को खाद दें।

How you grow pumpkins in a pot at home

इसे भी पढ़ें: घर आप आसानी से उगा सकती हैं गमले में हरी मिर्च का पौधा, जानिए कैसे

यह विडियो भी देखें

नियमित देखभाल करें

पौधे को नियमित तौर पर निराई करें। मरे और सूखी पत्तियों को हटा दें। पौधे को कीटों और रोगों से बचाने के लिए सावधानी बरतें। फिर कद्दू को 90-120 दिनों में काटा जा सकता है।

इन टिप्स को भी ध्यान में रखें

आप गमले में एक से ज्यादा कद्दू के पौधे उगा सकते हैं। पौधों को पर्याप्त जगह दें, ताकि वे अच्छी तरह से विकसित हो सकें। पौधों को तेज हवाओं से बचाएं। अगर आप ठंडे क्षेत्र में रहते हैं, तो आपको पौधों को ठंड से बचाने के लिए कवर करने का जरूरत पड़ सकती है।

tips grow pumpkin plant in pot

इन आसान तरीकों का पालन करके, आप अपने गमले में कद्दू को मार्च के महीने में अच्छी तरह से उगा सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।