Organic Compost: पौधों को खराब होने से बचाने के लिए घर पर बनाएं ये लिक्विड खाद

 अगर आप अपने पौधों को रोगमुक्त और हरा-भरा रखना चाहती है तो घर पर बनाएं केमिकल रहित लिक्विड खाद।

Homemade organic liquid fertilizer

Garden Hacks: पौधे लगाना हर किसी को पसंद होता है। लेकिन जब ये प्लांट किसी वजह से अचानक ग्रोथ करना बंद कर देते हैं तो यह समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि इनमें क्या दिकक्त हुई है। ऐसी स्थिति में अधिकतर लोग अपने पौधों को सही करने के लिए खाद व कीटनाशक दवाओं का इस्तेमाल करते हैं। सही समय में इनका इस्तेमाल पौधों की ग्रोथ को दोबारा से बढ़ा सकता है। अगर आप अपने पौधों को हरा-भरा रखना चाहते हैं तो उनका सही समय पर ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में आज हम आपको सरसों की खली से बनने वाली लिक्विड खाद के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके प्रयोग से आप अपने पौधों को हरा-भरा रख सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसे कैसे और किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

केमिकल रहित लिक्विड खाद बनाने के लिए जरूरी सामान (Homemade organic liquid fertilizer for plants)

  • सरसों की खली या राई
  • मूंगफली या ग्राउंडनट की खली

इसे भी पढ़ें-गेंदे में हो जाएगी फूलों की बारिश, बस घर पर रखी इस चीज का फ्री में करें इस्तेमाल

बनाने का तरीका (How to make organic liquid compost)

liquid compost for sarso ki khali

पौधों को खराब होने से बचाने के लिए सरसों से बने लिक्विड खाद का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप सरसों की खली और मूंगफली लें। अगर आपके पास सरसों की खली नहीं है तो आप राई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इन सामग्रियों को ग्राइंडर में डालकर पीस लें। सरसों के दाने और मूंगफली (नीम ऑयल का इस्तेमाल) को पीसकर अगर आप लिक्विड बना रहे हैं तो इसे 10 दिनों तक ढककर रखें। लेकिन अगर आप सरसों की खली का प्रयोग कर रहे हैं तो आप इसे 2-3 दिन तक ही ढककर रखें क्योंकि खली में तेल की मात्रा कम होती है तो इसे फर्टिलाइज होने में कम समय लगता है।

आप जो भी मिक्सर बना रहे हैं उसे 5 लीटर पानी में भिगोकर रखें। मिक्स करने के बाद इसे ढककर रख दें, ताकि वह अच्छे से फर्टिलाइज हो जाए। इस मिश्रण को रोजाना मिक्स करें। मिक्सर के तैयार होने के बाद इसे अच्छी तरह से मिलाकर दूसरे डिब्बे में पलटें और लकड़ी की मदद से चलाएं। इस लिक्विड (गाय के गोबर से बनाएं खाद) को आप डायरेक्ट प्लांट में ना डालें। तैयार हुए खाद के एक हिस्से में 4 हिस्सा पानी मिलाएं और प्लांट में डाले।

इसे भी पढ़ें- पौधों में नहीं आ रहे गुलाब और मोगरे? जानिए गार्डन को कम पैसों में हरा-भरा बनाने वाले माली के सीक्रेट्स

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP