कनॉट प्लेस में खरीदारी करने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, आप भी करें एक्सप्लोर

अगर आप शॉपिंग करने के लिए बेस्ट जगह तलाश रहे हैं, तो कनॉट प्लेस को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां कुछ ऐसे प्लेसेस जहां पर किफायती दामों पर खरीदारी की जा सकती है।

 
best shopping places near connaught place in hindi

कनॉट प्लेस दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों में आता है। इस जगह को एक्सप्लोर करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। यूं तो दिल्ली के हर कोने में घूमने व देखने के लिए काफी कुछ है, लेकिन कनॉट प्लेस की बात ही अलग है। बता दें कि कनॉट प्लेस को सीपी के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि इस जगह को डिजाइन सन 1920 के दशक में रॉबर्ट टोर रसेल ने किया था।

उस वक्त यह जगह अंग्रेजों ने शॉपिंग के लिए डिस्ट्रिक्ट के रूप में डिजाइन की थी, लेकिन धीरे-धीरे वक्त के साथ यहां दुकानें और कई तरह के फूड प्लेस बनते गए....आज के वक्त ये जगह काफी फेमस हो गई है, जिसे काफी एक्सप्लोर करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों या फिर परिवार के लिए शॉपिंग करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसी जगह लेकर आए हैं जहां आप जाकर शॉपिंग कर सकते हैं।

जनपथ मार्केट

Janpath market

कनॉट प्लेस का जनपथ बाज़ार आपको जरूर पसंद आएगा। अगर आप अभी तक दिल्ली की जनपथ मार्केट में नहीं गई हैं तो आप पहले इसके बारे में जान लें। एक बार आपने ये जान लिया कि इस मार्केट में क्या मिलता है और कितने सस्ते दाम पर मिलता है तो आप यहां जाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात करें तो कैटरीना कैफ से लेकर जाह्नवी कपूर तक हर बड़ी एक्ट्रेस भी दिल्ली की जनपथ मार्केट में शॉपिंग कर चुकी हैं। इस बाजार में आपको फैशनेबल कपड़ों से लेकर स्टाइलिश इयररिंग्स, बेल्ट, बैग्स, पर्स और फुटवियर जैसी तमाम चीजें मिलेंगी।

इसे जरूर पढ़ें-कनॉट प्लेस घूमने जाएं तो इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

पालिका बाजार

पालिका बाजार एक अंडरग्राउंड मार्केट है। यह दिल्ली की सबसे फेमस जगह में से एक है। पालिका बाजार कनॉट प्लेस में है। इसलिए शॉपिंग के लिए इस जगह को ज्यादा पसंद किया जाता है। इस मार्केट में आपको जींस से लेकर साड़ी तक सब कुछ मिलेगा। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि यहां के दुकानदार दाम बेहद ज्यादा बताते हैं।

अगर आपको बार्गेनिंग करनी आती है, तो आप 500 रूपये की चीज 200 में खरीद सकते हैं। वहीं, मार्केट की शुरुआत में ही आपको ज्वेलरी की कई दुकानें दिख जाएंगी। इतना ही नहीं फैंसी कड़े और चूड़ियों के लिए भी ये मार्केट बेस्ट है।

शंकर मार्केट

best market in cp

शंकर मार्केट दिल्ली की सबसे पुरानी मार्केट में से एक है। यह मार्केट कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल में लगती है। इस मार्केट में 110 के करीब दुकानें हैं। साथ ही कई स्टॉल्स भी हैं।इस मार्केट की खासियत यह है कि आपको यहां थान में अलग-अलग फैब्रिक, शेड्स और हर कलर मिलेगा।

अगर आपको अपने किसी भी आउटफिट के लिए मैचिंग कपड़ा चाहिए तो आपको शंकर मार्केट जाना चाहिए। यहां कुछ दुकानें ऐसी हैं, जहां आपको कपड़ो के मटेरियल की तरह-तरह की वैरायटी मिल जाएगी, जिससे आप अपनी पसंद के कपड़े बना सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-जानें दिल्ली की शंकर मार्केट में क्या है खास

गोल मार्केट

gol market in cp

गोल मार्केट कपड़ों के लिए काफी फेमस है। यहां पर आपको रोजाना पहनने के साथ-साथ शादी में पहनने वाले कपड़े भी लेटेस्ट डिजाइन के साथ मिल जाएंगे। इस मार्केट से आप चाहे तो ज्वेलरी को रेंट पर खरीद सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि इस मार्केट में पहुंचने के लिए आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट लेना पड़ेगा।(लाल बंगला मार्केट कहां है)

यहां पर भीड़ ज्यादा होने की वजह से आपके पर्सनल वाहन पार्क करने में दिक्कत होगी। वहीं, अगर आप कुछ डिफरेंट खरीदना चाहते हैं, तो यहां स्थित दुकानों को आपको एक्सप्लोर करना होगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP