आजकल शादी से पहले प्री वेडिंग फोटो शूट का ट्रेंड काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। तभी तो लोग सुंदर और एस्थेटिक जगहों पर अपने होने वाले पार्टनर के साथ खूबसूरत शूट करवा रहे हैं। प्री वेडिंग शूट एक तरह से आपके शादी को यादगार बनाने के लिए है। बहुत से लोग अपनी अपनी शादी विला और पुराने राजशी किलों और महलों में करवा चाहते हैं, लेकिन उतना ज्यादा बजट न होने के कारण शादी नहीं करवा पाते, लेकिन शादी नहीं करवा पा रहे हैं, तो क्या हुआ प्री वेडिंग शूट तो करवा ही सकते हैं न। तो चलिए आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे जगहों के बारे में बताएंगे जहां बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग हुई है और आप इन जगहों को अपनी प्री-वेडिंग शूट की लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
दिल्ली के ऐतिहासिक किला
ऐतिहासिक इमारतों की बात हो रही है, तो सबसे पहले लाल किला, कुतुब मीनार और पुराना किला शामिल है। यहां की खूबसूरती और इमारतों की नक्काशी बेहद ही खूबसूरत है। इस जगह पर रंग दे बसंती, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और रांझना फिल्म की शूटिंग हुई थी। इन हिस्टोरिकल जगहों पर आप अपनी फोटोशूट करवा सकते हैं।
आमेर फोर्ट राजस्थान
इस महल की खूबसूरती और डिजाइन की बात ही कुछ और है। यह महल न सिर्फ दिखने में खूबसूरत है, बल्कि यहां के नजारे और आस पास के लोकेशन भी बहुत बढ़िया है, यहां की फोटो व्यू भी बहुत अच्छी आएगी। ढलते शाम और उगते सूरज के लिए यह जगह बेस्ट शूटिंग लोकेशन हो सकती है। बता दें कि बॉलीवुड की दो सुपरहिट फिल्म बाजीराव मस्तानी और जोधा अकबरकी शूटिंग इसी लोकेशन पर हुई थी।
कुम्भलगढ़ किला
कुम्भलगढ़ किला राजस्थान में स्थित है और यह पहाड़ों में बना हुआ है। घूमने के लिए हो या प्री वेडिंग शूट के लिए यह किला बेस्ट है। इस किला को देखने कई टूरिस्ट आते हैं, साथ ही कई ऐतिहासिक टीवी सीरियलऔर फिल्मों की भी शूटिंग इस लोकेशन पर हुई है। यदि आप भी एस्थेटिक लुक तलाश कर रहे हैं, तो राजस्थान के इस कीला को जरूर ट्राई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : प्री वेडिंग फोटोशूट करवाते समय इन बातों का रखें ध्यान
हवा महल
राजस्थान में हवा महल से कुछ और एस्थेटिक हो ही नहीं सकता है। देखने में जितना खूबसूरत और बड़ा यह किला है उतना अच्छा इस किले का व्यू है। बता दें कि इस किला के सामने कई बड़े रेस्तरां और कैफे है, जहां से आप महल के फ्रंट का व्यू अपने शूट के लिए ले सकते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों