Korean Dramas with Strong Female Leads: इन दिनों के-ड्रामा की लोकप्रियता में बढ़ रही हैं। चारों तरफ लोग कोरियन ड्रामा और उनके कैरेक्टर्स की बाते कर रहे हैं। लव और रोमांस के अलावा लोग ऐसे ड्रामा भी देखने पसंद करते हैं जिनमें स्ट्रॉग फीमेल कैरेक्टर्स देखने को मिलते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ स्ट्रांग फीमेल कैरेक्टर्स वाले कोरियन ड्रामा की लिस्ट।
स्ट्रांग गर्ल बोंग-सून (Strong Girl Bong-Soon)
strong girl bong soon will become your comfort watch 🫰🏻 pic.twitter.com/fr6X6RlIJF
— prime video IN (@PrimeVideoIN) April 30, 2023
स्ट्रॉन्ग गर्ल बोंग-सून सबसे पॉपुलर कोरियन ड्रामा में से एक है। इस ड्रामा में कोरिएन एक्ट्रेस पार्क बो यंग ने बहुत स्ट्रांग किरदार निभाया है। ड्रामा में देखने के लिए मिलेगा कि कैसे डे-टू-डे लाइफ में पार्क बो यंग अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करती हैं। उनका सपना होता है और वो एक वीडियो गेम बनाएं।
इसे भी पढ़ेंःपूरी दुनिया में फेमस हैं ये 5 कोरियन ड्रामा
मॉय नेम (My Name)
DRAMA NAME- MY NAME#hansohee#soundtrack#myname#nevertheless#chinese#chinesedrama#korean#koreandramaspic.twitter.com/N3Qtt7qkD1
— DRAMA LOVER_GOT7 (@dramalover0305) December 25, 2022
माय नेम सीरीज एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए एक गिरोह में शामिल हो जाती है। कोरियन ड्रामा देखने की शुरुआत करने के लिए यह सीरीज एक अच्छा विकल्प है। यह सीरीज फेमक कोरियन ड्रामा की लिस्ट में टॉप पर आती है।
लिटिल वीमेन (Little Women)
kim goeun go-eun oh injoo in-joo inju in-ju little women kdrama korean drama (2022) 김고은 작은 아씨들 dressing for revenge pic.twitter.com/ZS1YdI9lOm
— 📁 (@clndestines) November 19, 2022
गरीबी परिवार में पली-बढ़ी बहनों की कहानी है। यह बहनों की रोमांचक कहानी है क्योंकि वे एक बड़ी घटना में फंस जाती हैं और देश के सबसे धनी परिवार से भिड़ जाती हैं। इस कोरियन ड्रामा में आपको ढेर सारा रोमांच और महिलाओं का मजबूत किरदार देखने के लिए मिलेगा। अलग-अलग तरह की लड़कियों अपने लिए कैसे कदम उठाती हैं, यह आपको इस ड्रामा में देखने के लिए मिलेगा।
दी ग्लोरी ( The Glory)
the glory won the best drama award FOR A REASON#BaeksangArtsAwards2023pic.twitter.com/SKqa5maxhm
— azra 🦋 (@kdramaswithugs) April 28, 2023
दी ग्लोरी सीरीज में आपको हाई स्कूल स्टूडेंट की कहानी देखने के लिए मिलेगी, जो वास्तुकार बनने का सपना देखता है। हालांकि, क्रूर स्कूल हिंसा से पीड़ित होने के बाद उसे स्कूल छोड़ना पड़ा। यह ड्रामा भी काफी मजबूत है।
इसे भी पढ़ेंःकोरियन ड्रामा देखने की करनी है शुरुआत? ये 10 सीरीज साबित हो सकती हैं बेस्ट
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों