
BTS से लेकर ब्लैक पिंक तक कोरियन बैंड्स अब पूरी दुनिया में फेमस होने लगे हैं। इसी तरह से लोग अब कोरियन ड्रामा पसंद करने लगे हैं। अगर आपसे पूछा जाए कि शुरुआत करने के लिए बेस्ट कोरियन ड्रामा कौन से होंगे तो? सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि इनमें से कई ड्रामा हिंदी और इंग्लिश में भी उपलब्ध हैं। ऐसे में आपको नई लैंग्वेज सीखने की जरूरत नहीं है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से ड्रामा आपको पसंद आ सकते हैं।  <div> </div>


इस ड्रामा में बहुत ही अच्छी स्टोरी दी गई है। इस ड्रामा में आपको रोमांस भी मिलेगा, एक मिस्ट्री भी मिलेगी, थोड़े इमोशन्स भी होंगे और ढेर सारी कॉमेडी होगी। इस ड्रामा को आपने शुरू किया, तो लगभग हर एपिसोड आपको हंसाएगा और कुछ रुलाएंगे भी। ऑफिस रोमांस को लेकर परफेक्ट ड्रामा है। एक बॉस जो अपनी सेक्रेटरी पर जरूरत से ज्यादा डिपेंडेंट है, उसके रिजाइन करने के बाद कैसे रिएक्ट करता है और उसकी जिंदगी में क्या-क्या होता है, यही इस सीरीज में दिखाया गया है।

इस ड्रामा में फौजियों की जिंदगी को दिखाया गया है। दो अलग-अलग लव स्टोरीज और फौजियों की मुश्किलें सब कुछ इस ड्रामा में देखी जा सकती हैं। इसे बेस्ट कोरियन ड्रामा में से एक माना जाता है।
नोट: यह लिस्ट हमने 10 कोरियन ड्रामा फैन्स से बात करने के बाद बनाई है।
अगर आपको कोई और कोरियन ड्रामा पसंद हो जिसके बारे में आप हमें बताना चाहें, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

अगर आपको मिस्ट्री पसंद है और एक्शन ड्रामा ही आपके फेवरेट हैं, तो आप इस ड्रामा को पसंद कर सकती हैं। यहां आपको एक सस्पेंस फुल स्टोरी मिलेगी जिसके साथ बहुत सारा एक्शन और एक प्यारी सी लव स्टोरी होगी। हीलर में इमोशन्स भी हैं और एक्शन भी। हीरो एक ठग है जिसे लोग हीलर के नाम से जानते हैं। हिरोइन एक जर्नलिस्ट है जो एक बड़ी स्टोरी की तलाश में है। 20 साल पहले कुछ दोस्तों की कहानी, किस तरह से हीरो-हीरोइन की जिंदगी से जुड़ जाती है और उनकी जिंदगी में कैसे ट्विस्ट आते हैं, यह इस ड्रामा में दिखाया गया है।
इसे जरूर पढ़ें- ताजा खबर से लेकर खाकी तक, जरूर देखें हिंदी की ये शानदार वेब सीरीज

अगर आपको सुपरनेचुरल ड्रामा देखना पसंद है तब इसे जरूर देखें। यह ड्रामा अब तक के बेस्ट कोरियन ड्रामा में से एक माना जाता है। यहां रोमांस से ज्यादा ब्रोमांस पसंद किया गया है। इस ड्रामा में आपको बहुत सारे इमोशन्स देखने को मिलेंगे। एक गॉब्लिन जो 900 सालों से अपनी पत्नी को ढूंढ रहा है आखिरकार एक अजीब लव स्टोरी के बीच फंस जाता है। इस ड्रामा में आपको माइथोलॉजी के कई किरदार देखने को मिलेंगे।

एक कोरियन लड़का जो किसी तरह से इटैलियन माफिया का खास वकील बन जाता है, वापस कोरिया आता है। इसकी स्टोरीलाइन नॉर्मल कोरियन ड्रामा से थोड़ी अलग है। लीड्स की केमेस्ट्री कमाल की है, लेकिन इसमें लव स्टोरी ना के बराबर है। फैशन, म्यूजिक, लीगल सिस्टम, करप्शन, एक्शन और माफिया ट्रिक्स से भरा हुआ है यह शो।

इस ड्रामा के चर्चा में आने का कारण इसकी स्टोरी लाइन है। इस ड्रामा को उस इंसान ने लिखा है जो खुद नॉर्थ कोरिया से ताल्लुक रखता था। साउथ कोरियन कंपनी की मालकिन गलती से नॉर्थ कोरिया पहुंच जाती है। वहां के लोगों की जिंदगी देख वो एकदम चकरा जाती है। वो वापस कैसे पहुंचती है और नॉर्थ कोरियाई सिपाही से कैसे प्यार कर बैठती है यही पूरी कहानी है।

साउथ कोरिया के सबसे चर्चित एक्टर ली मिन हो (Lee Min Ho) का यह ड्रामा बहुत ही फेमस है। सुपरनेचुरल कैरेक्टर्स के साथ-साथ इस ड्रामा में बहुत ही यूनिक स्टोरीलाइन है। एक जलपरी और एक आम लड़के की लव स्टोरी को बहुत ही अच्छी तरह से दिखाया गया है।

एक साधारण सी दिखने वाली लड़की को स्कूल में बहुत परेशान किया जाता है। उसके लुक्स के कारण उसे बहुत कुछ झेलना पड़ता है। नए स्कूल में वो अपना लुक बदल लेती है पर धीरे-धीरे उसकी लाइफस्टाइल उसपर हावी होने लगती है। यह ड्रामा लगातार नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में रहा है।

इस ड्रामा में कोरियन माइथोलॉजिकल कैरेक्टर है। कोरिया में 9 पूंछ वाली लोमड़ी एक माइथोलॉजिकल क्रिएचर है। लोग इसे बहुत मानते हैं और कुछ हिस्सों में इसकी पूजा भी की जाती है। इस स्टोरी में लीड एक्टर्स के बीच की केमेस्ट्री बहुत जबरदस्त है। इसका दूसरा सीजन मई में रिलीज होने जा रहा है।

लीड कैरेक्टर के पास ऐसी पावर्स हैं जो उसे बहुत ही ज्यादा ताकतवर बनाती हैं। यहां हम हिरोइन की बात कर रहे हैं। उसके पास इतनी ताकत है कि वह दो हाथियों को एक साथ उठा सकती है। उस लड़की की जिंदगी में कैसे बदलाव आते हैं और कैसे वो एक सीरियस क्राइम को सॉल्व करती है, वह स्टोरी में बताया गया है।
इसे जरूर पढ़ें- भूलकर भी परिवार के साथ न देखें Netflix के ये तीन वेब शोज