herzindagi
Benefits of being lazy in winter

आलस दिखाने के 5 फायदे जो बना सकते हैं आपकी जिंदगी आसान

सर्दियों का मौसम आए अपने साथ आलस ना लाए ये तो हो ही नहीं सकता। पर क्या आप जानते हैं कि आलस के फायदे क्या-क्या हैं?
Editorial
Updated:- 2022-12-27, 19:18 IST

हां तो आज मैं आपको ऐसी बात बताने जा रही हूं जिसे सुनकर शायद बहुत से लोग खुश हो जाएंगे। ये बात है आलस से जुड़ी और जहां भी आलस शामिल होता है वहां तो बस मजा ही आ जाता है। देखिए इस स्टोरी को लिखते-लिखते ऐसा हो सकता है कि मैं अपनी भावनाओं में बह जाऊं क्योंकि मुझे भी आलस बहुत अच्छा लगता है। आखिर क्या जरूरत है जिंदगी में काम करने की जब आलस आपके साथ है। ऊपर से सर्दी का मौसम तो होता ही है आलस फैलाने वाला जब सुबह-सुबह आपको बिस्तर से उठने का मन नहीं करता है।

तो जी आज मैं उन सभी महिलाओं के लिए बात करने वाली हूं जो आलस दिखाना तो चाहती हैं, लेकिन अपनी जिम्मेदारियों के चलते वो दिखा नहीं पाती हैं।

चलिए शुरुआत एक किस्से से करते हैं। मेरी एक कलीग के दो बच्चे हैं और किसी मौके पर सर्दी के आगोश में वो सुबह 5.30 बजे उठने में आलस कर गईं। वो अपने निश्चित समय से 15 मिनट बाद उठीं और इस कारण उनके बच्चों की स्कूल बस ही चली गई। अब घर में कलह तो होनी ही थी क्योंकि भाई आलस का हक तो किसी महिला का हो ही नहीं सकता। उसे तो अपनी जिम्मेदारियों के लिए तत्पर रहना होगा और 5 डिग्री सेल्सियस के साथ कोहरे वाले मौसम में भी उन्हें अपने समय से उठकर बच्चों और पति का टिफिन बनाना होगा। भले ही वो खुद नाश्ते का समय भी ना निकाल पाएं। घर के किसी और इंसान पर बच्चों को उठाने की जिम्मेदारी होती ही नहीं है।

ये तो था एक मामला। ऐसे ही कई किस्से आपको अपने आस-पास मिल जाएंगे जहां आलस को महिलाओं के लिए लग्जरी समझा जाता है। तो चलिए आज बात कर ही लेते हैं कि अगर कोई महिला आलस करती है तो उसके क्या फायदे हो सकते हैं?

इसे जरूर पढ़ें- हाय आलस! आप भी चाहती हैं अगर आलस को भगाना, तो एक्सपर्ट की ये राय रखें ध्यान

1. भरपूर नींद मिलेगी

आलस करने का सबसे पहला और सबसे शुद्ध फायदा ये है कि आपको भरपूर नींद मिलेगी। अजी वो कहावत आपने नहीं सुनी.. 'किस किस की झीकिए, किस किस की सोचिए, आराम बड़ी चीज है मुंह ढक कर सोइए।' अर्थात किस किस चीज की चिंता में अपना ब्लड प्रेशर बढ़ा रही हैं। आराम बहुत जरूरी होता है और इसलिए कंबल तानिए और सो जाइए। अगर आप एक दिन भी अपने काम के लिए लेट होती हैं तो बार-बार फरमाइश करने वाले घर वालों को आपकी कद्र अपने आप हो जाएगी।

being lazy

यकीन मानिए हाउसवाइफ्स के लिए नींद किसी हसीन सपने की तरह होती है जो जिम्मेदारियों के चलते पूरी तरह से मिल नहीं पाती। अगर आप वर्किंग हैं तब भी आपके ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारियां होंगी और ऐसे में नींद की लग्जरी मिलना थोड़ा मुश्किल है। वीकएंड्स के लिए ना रुकें और एक दिन तो अपने लिए जरूर निकालें।

2. अपनी पसंदीदा टीवी सीरीज देख पाएंगी

देखिए नेटफ्लिक्स और चिल का जमाना है और ऐसे में अगर आप सिर्फ काम की वजह से या यूं कहें कि घर की जिम्मेदारियों के चलते अपनी फेवरेट टीवी सीरीज भी नहीं देख पा रही हैं तो थोड़ा थमें। एक दिन का आराम तो आप भी डिजर्व करती हैं भाई। ये कोई रेस थोड़ी ही है कि हर रोज एक तरह का काम करना ही है। फिल्म 'तारे जमीन पर' के दर्शील सफारी की तरह अपनी ही दुनिया में खो जाइए और आलस को परम सत्य मान लीजिए।

3. प्रकृति का आनंद उठा पाएंगी

सर्दी का मौसम एन्जॉय करने वाला होता है। हां मैं जानती हूं कि एक्टिव रहने का मतलब है कि हेल्दी रहना, लेकिन कभी कभार मौसम का मजा लेना भी तो जरूरी है। आप प्रकृति का आनंद लें और बिल्कुल वैसे ही रहें जैसे प्रकृति ने आपको बनाया है। बस यूं ही पड़े रहने की कला हर किसी के पास नहीं होती। अरे आप भी तो डिजर्व करती हैं सर्दी के मौसम में अलसाई दोपहर में खर्राटे मारकर सोना और फिर शाम की चाय बालकनी से बाहर देखते हुए पीना। चलिए चाय ना पसंद हो तो कॉफी या हेल्थ कॉन्शियस लोग ग्रीन टी पी लें।

अगर आपको भी घर में बैठे-बैठे दुनिया भर का काम याद आ जाता है, वॉशिंग मशीन में बिना धुले कपड़े याद आते हैं तो आपको रुकने की जरूरत है। अरे भाई थोड़ा रुकना भी जरूरी है आप एक कुशल महिला हैं कोई रेसिंग कार नहीं। आपको पूरा हक है अपने लिए एक दिन आलस निकालने का।

being lazy in winter

4. चिड़चिड़ापन कम हो जाएगा

आलस का एक बहुत ही बड़ा फायदा है। आपका मूड अपने आप ही अच्छा होने लगेगा। अरे सुनिए तो इस बात को जानकर हंसना नहीं। वाकई आलस को बढ़ाने से आपके चिड़चिड़ेपन की समस्या कम हो जाएगी। अब अगर आपको भरपूर आराम नहीं मिल पाएगा और दिन भर काम की वजह से आपका मूड खराब रहेगा तो चिड़चिड़ापन तो आएगा ही। ऐसे में महज एक दिन का आलस और आराम आपकी चिड़चिड़ाहट को खत्म कर देगा।

इसे जरूर पढ़ें- विज्ञान भले ही मंगल पर जीवन की खोज कर रहा हो, लेकिन घर का काम तो आज भी है सिर्फ महिलाओं की जिम्मेदारी

5. आह से आहा तक का मजा ले पाएंगी

अब जब शरीर को पूरी तरह से आराम मिल रहा है और आप खुश हैं तो कई तरह की समस्याएं अपने आप ही दूर हो जाएंगी। आह से आहा तक का मजा आपको मिल जाएगा।

देखिए आलस ही परम सत्य है और बाकी सब व्यर्थ है। किसी कारण से आप इंसान बनी हैं मशीन नहीं। अपने लिए भी थोड़ा ध्यान दीजिए और आलस करती रहें। वैसे आपका क्या ख्याल है आलस को लेकर? हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।