इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 2 फरवरी 2025, को मनाया जा रहा है। ऐसे में इस फेस्टिवल को आने में बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का विशेष महत्व है। इस दिन घरों, स्कूलों और ऑफिस आदि में माता सरस्वती को पूजा पर हवन आदि का आयोजन होता है। इसके अलावा इस दिन पीला रंग काफी शुभ होता है। ऐसे में लोग खाने से लेकर डेकोरेशन और ऑउटफिट तक बसंत पंचमी वाले दिन येलो रखते हैं। इस पर्व से ही बसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है।
यदि आप भी घर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना करती हैं, तो पूजा अर्चना के साथ घर और पूजा स्थल को बजट फ्रेंडली तरीके से डेकोरेट कर सकती हैं। आज हम आप इस आर्टिकल में पेपर क्राफ्ट के आइडियाज देने जा रहे हैं। जिसको आप बसंत पंचमी पर तैयार करके अपने घर को शानदार तरीके से सजा सकती हैं। इन डेकोरेशन आइटम्स को देखकर कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाएगा कि इनको आपने घर पर ही बनाया है। आइए जानें बनाने का तरीका।
पेपर फ्लावर माला
- इसके लिए आपको येलो पतला पेपर लेकर उसकी बहुत सारी पतली लंबी लेयर कट कर लेनी है।
- अब आप इसको बीच से दो बराबर भागों में काट दें।
- थोड़ी-थोड़ी लेयर लेकर उसकी बॉल्स बना लें।
- बॉल्स बन जानें के बाद इनको ग्लू की मदद से चिपका दें।
- अब एक बड़ी सुई लेकर सबको एक लेयर में पिरोते जाएं।
- आपकी पेपर माला बनकर तैयार हैं। आप इसे माता सरस्वती को या उनकी किसी तस्वीर पर चढ़ा सकती हैं।
फोटो फ्रेम
- आप कोई पतला सिल्वर कलर का तार लेकर उसको सर्कल शेप में मोड़ लें।
- इसको आप डबल लेयर में भी ले सकती हैं, क्यूंकि पतला होने की वजह से यह मूड सकता है।
- अब आप येलो कलर की ए फॉर शीट लेकर उसके ऊपर रोज फ्लॉवर ड्रॉ करें।
- कैंची की मदद से इस पेपर फ्लावर को काट लें और लेयर को राउंड राउंड करते हुए फूल बन लें।
- आखिरी कॉर्नर को चिपका दें। आपका फूल बनकर तैयार है।
- ऐसे ही कई सारे फूल बना लें और साथ में ग्रीन पेपर से कुछ पत्तियां भी बनाकर कट कर लें।
- अब आपको इन फूलों को सिल्वर तार वाले फ्रेम के एक साइड चिपकाना है। और दोनों साइड पत्तियां।
- आपका फोटो फ्रेम बनकर तैयार है। आप बीच में कोई भी माता सरस्वती की फोटो कार्डबोर्ड और चिपकाकर इस फ्रेम पर सेट या स्टिक कर सकती हैं।
पेपर फ्रिल्स
- इसके लिए आपको येलो चिकने पेपर वाली शीट लेनी है।
- इसको आप प्लेन जगह पर फैलाएं और फोल्ड करते हुए पंखे का आकार दें।
- अब इसका एक कॉर्नर लेकर दूसरे वाले से चिपका दें।
- ऊपर की तरह एक छेद करके उसमें धागा बांधे और घर में या पूजा वाली जगह पर टांग दें।
ये भी पढ़ें: टॉयलेट पेपर के खाली रोल की मदद से ऐसे तैयार करें क्राफ्ट पेपर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Meta AI
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों