herzindagi
breakup tips

ब्रेकअप के तुरंत बाद नहीं करनी चाहिए ये 5 गलतियां, लगेंगी कमजोर और मूव-ऑन करने में होगी दिक्कत

अक्सर लड़कियां ब्रेकअप के बाद कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जिसके कारण उनका मूव-ऑन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। साथ ही वह अपने एक्स के सामने वीक नजर आती है। जानते हैं, उनके बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-09-25, 16:38 IST

रिश्ता टूटने का एक नाम ब्रेकअप है, हालांकि, यह सुनने में जितना छोटा शब्द है, इसका मतलब उतना ही बड़ा है। अक्सर लड़कियां ब्रेकअप के बाद कुछ गलतियां कर बैठती हैं, जिससे न केवल मूव ऑन करना मुश्किल हो जाता है बल्कि वह अपने एक्स के सामने कमजोर भी लगती हैं। ऐसे में इन गलतियों को करने से बचना चाहिए। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि ब्रेकअप के तुरंत बाद कौन-सी गलतियां ना करें। पढ़ते हैं आगे... 

ब्रेकअप के बाद ना करें ये गलतियां

  • लड़कियां ब्रेकअप के अगले दिन से ही अपने एक्स को कॉल करना शुरू कर देती हैं। इससे ऐसा लगता है कि वह अपने पार्टनर के बिना रह नहीं पा रही हैं। उन्हें सबसे ज्यादा हर्ट हुआ है। 

breakup (3)

  • इस बात का आपका पार्टनर फायदा उठा सकता है और वह आपको कमजोर भी समझ सकता है। ऐसी सिचुएशन में कभी भी बार-बार कॉल करना सही नहीं है।
  • अपने एक्स के स्टेटस और सोशल अकाउंट को बार-बार चेक करना और उसे स्टॉक करना भी गलत हरकत है। बता दें कि बार-बार स्टॉक करने या उसके स्टेटस को चेक करने से ना केवल आप पुरानी यादों को कुरेद सकती हैं बल्कि उन यादों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में कुछ समय शांत रहें और खुद को अपने एक्स की यादों से दूर रखने की कोशिश करें।
  • इमोशनल स्टेटस लगाकर अक्सर लड़कियां अपने दर्द को जाहिर कर बैठती हैं, जिससे आपको एक्स को लग सकता है कि आप ज्यादा हर्ट हैं, पर यह करना भी गलत है, हालांकि, आप अपने बेस्ट फ्रेंड या परिवार में किसी के साथ अपना दुख साझा कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें - जब पति-पत्नी एक दूसरे से छुपाने लगें बात...क्या होती है कपल थेरेपी? जानें आपके रिश्ते को बचाने में कैसे है मददगार

breakup (4)

  • अपने एक्स के साथ पुरानी फोटो को बार-बार देखने से भी पुरानी यादों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बेहतर है कि आप सबसे पहले पुरानी फोटो को और याद को डिलीट करें और अपने दोस्तों के साथ नई यादें बनाने की कोशिश करें। ऐसा करने से जल्दी मूव-ऑन करने में मिल सकती है और दोबारा लाइफ जीने का आत्मविश्वास भी बढ़ता है। 
  • अक्सर लड़कियां एक्स द्वारा दिए गए गिफ्ट को देख देख कर भी उन्हें याद करती हैं और खुद को हर्ट करती हैं। ऐसा करना भी गलत है। इसके कारण कभी-कभी मूव-ऑन करना मुश्किल हो जाता है और लड़कियां इस परिस्थिति में फस जाती हैं। ऐसे में पुराने तोहफों को खुद से दूर रखने की कोशिश करें।

इसे भी पढ़ें - क्रश के साथ है पहली डेट? फूल-चॉकलेट नहीं बल्कि मुलाकात को ऐसे बनाएं स्पेशल

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: freepik. com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।