रिश्ते में होने वाली नोक झोंक और लंबे समय तक लड़ाई झगड़े की वजह से अधिकतर कपल्स आपस में ब्रेकअप कर लेते हैं। अगर आपका भी आपके बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया है और अब आपका एक्स आपको बार-बार टेक्स्ट मैसेज कर रहा है, तो उसे रिप्लाई देने से पहले आपको तीन बातों का बहुत ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं उन तीन जरूरी बातों के बारे में।
अगर ब्रेकअप के बाद भी आपका एक्स आपसे बात करने की चाह रखता है और इसी चाह में वह आपको बार-बार टेक्स्ट मैसेज कर रहा है और आपका उससे बात करने का बिल्कुल मन नहीं है। आप उससे दूरी बनाना चाहती हैं, तो रिप्लाई करने से पहले आप अपने प्रजेंट की स्थिति को ध्यान में रखें। अगर आप वर्तमान में किसी और के साथ रिलेशनशिप में हैं, तो इस बात को दिमाग में रखकर ही अपने एक्स से बात करें, नहीं तो इससे आपका वर्तमान का रिश्ता खराब हो जाएंगे। अगर आपको आपका एक्स ज्यादा परेशान कर रहा है, तो आप वर्तमान में आपके साथी की सहायता ले सकती हैं।
कई बार टेक्स्ट मैसेज करते वक्त हम सामने वाले की भावनाओं को नहीं समझ पाते हैं और ऐसे में गलतफहमी बढ़ने लगती है। इसलिए अगर आप अपने एक्स से बात नहीं करना चाहती हैं और उसके मैसेज का रिप्लाई कर रही हैं, तो अपनी भावनाओं को स्पष्ट रूप से एक्स के सामने रखें। बातों ही बातों में आप भूलकर भी भावुक ना हो। इससे आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। अपनी भावनाओं को बताने के लिए आप इमोजी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आप अपने भाव स्पष्ट रूप से साझा कर सकती हैं। अगर आपको लगता है कि आपकी बात सही नहीं चल रही है, तो आप अपने एक्स को ब्लॉक भी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: अगर बॉयफ्रेंड बार-बार करे ये गलती तो ब्रेकअप ही है सही ऑप्शन, जानें एक्सपर्ट से
इन दोनों चीजों के अलावा सबसे जरूरी जिसे ध्यान रखना चाहिए वह है मैसेज पर रिप्लाई करते वक्त अपने टोन और अपने इरादों को सही तरीके से सामने वाले के सामने साझा करना। कई बार हम कहना कुछ और चाहते हैं और सामने वाला समझ कुछ और जाता है, जिसके चलते गलतफहमियां होने लगती है और रिश्ता भी खराब होने लगता है। अगर आप गुस्से में है, तो अपने भाव स्पष्ट रखें। टाइपिंग के अलावा आप वॉइस मेल भी एक्स को कर सकती हैं। इससे दोनों एक दूसरे की भावनाओं को समझ सकेंगे और मन में चल रही सभी दुविधाओं को कम कर सकते हैं। इन तीनों टिप्स की मदद से आप एक्स से टेक्स्ट मैसेज पर बात कर सकती हैं और अपने वर्तमान के रिश्ते को भी खराब होने से बचा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: जब पति-पत्नी एक दूसरे से छुपाने लगें बात...क्या होती है कपल थेरेपी? जानें आपके रिश्ते को बचाने में कैसे है मददगार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।