लंबे रिलेशनशिप के बाद ब्रेकअप बहुत दुख देता है। जिंदगी भर किसी के साथ रहने का सपना जब टूटता है तो प्यार से भी विश्वास उठ जाता है। ऐसा लगने लगता है कि इस दुनिया में हमारे लिए कोई बना ही नहीं है। कई लोग ब्रेकअप के बाद महीनों-साल भर तक रोते और परेशान रहते हैं। लेकिन जो चला गया उसके लिए कब तक आंसू बहाए जा सकते हैं, ऐसे में मूव ऑन करना ही सबसे अच्छा ऑप्शन होता है।
अगर आपके ब्रेकअप को 6 महीने हो चुके हैं और अब भी आप एक्स को याद करती हैं, तो बीती बातें छोड़िए और मूव ऑन कर जाइए। खराब ब्रेकअप के बाद ट्रस्ट इश्यू हो जाते हैं और समझ ही नहीं आता कि जिंदगी को फिर से कैसे रीस्टार्ट किया जाए, इसलिए आज हम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपकी मूव ऑन करने में मदद कर सकते हैं।
ब्रेकअप के 6 महीने बाद कैसे मूव ऑन करें?
- लंबे रिलेशनशिप में रहने के बाद जब ब्रेकअप होता है, तो एक खालीपन यानी वैक्यूम लाइफ में क्रिएट हो जाता है। ऐसे में कभी-कभी एक्स का प्यार और अहसास आपको बैचेन कर सकता है। ऐसी सिचुएशन में सेल्फ कंट्रोल बहुत जरूरी हो जाता है क्योंकि यही वो टाइम है जब हम गलत कदम उठाते हैं।
इसे भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद अपने इमोशन को कैसे करें कंट्रोल
- लाइफ के वैक्यूम या खालीपन को भरने के लिए बिना सोचे-समझे किसी से भी दोस्ती करने की गलती ना करें। इससे आप मुसीबत में फंस सकते हैं और लोग आपके अकेलेपन और तन्हाई का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं। ब्रेकअप के बाद गलतियां करने से बचना चाहिए।
- ब्रेकअप के बाद ऐसा बिल्कुल भी ना सोचें कि आपकी जिंदगी यहीं रुक गई है। अपने गोल्स और हॉबी पर फोकस करें। अपने करियर को लेकर सीरियस हो जाएं और नई स्किल्स भी सीखें, जिससे ग्रोथ में आसानी हो जाए।
- लाइफ में मूव ऑन करने के लिए जरूरी है कि आप खुद से प्यार करें। अगर आप खुद से ही प्यार नहीं करेंगी तो दूसरा भी क्या ही करेगा। ऐसे में आप दोस्तों के साथ घूमने और पार्टी करने भी जा सकती हैं। अगर दोस्त मौजूद ना रहें तो आप सोलो ट्रैवल भी करने जा सकती हैं। सोलो ट्रैवलिंग के दौरान अलग-अलग डेस्टिनेशन पर जाएं और नए लोगों से मिलें लेकिन अपनी सेफ्टी का भी ध्यान रखें।
इसे भी पढ़ें: पार्टनर से जुड़ी इन बातों को सोशल मीडिया पर शेयर करना पड़ सकता है भारी, एक्सपर्ट से जानिए कैसे?
- अगर आप नए रिश्ते में आने के बारे में सोच रही हैं तो सबसे पहले भरोसा करना सीखें। क्योंकि किसी भी रिश्ते में भरोसा करना जरूरी होता है। पास्ट एक्सपीरियंस खराब रहा है, इसका मतलब नहीं है कि भविष्य में भी आपके साथ गलत ही होगा। ऐसे में यह जरूरी है कि टूटे रिश्ते को पूरी तरह से भूलकर खुद से प्यार करना सीखें और सही साथी मिलने पर ही कदम बढ़ाएं।
- ब्रेकअप होने के बाद कॉमन फ्रेंड्स को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसी सिचुएशन में बहुत ही समझदारी से काम लेना चाहिए और कॉमन फ्रेंड्स को एहसास दिलाएं कि जो भी हुआ वह आप दोनों का निजी फैसला था। साथ ही इस बारे में सोचने या बात करने की जरूरत नहीं है। ब्रेकअप के बाद दोस्तों से दूरी बनाना एक गलत फैसला हो सकता है।
- अगर आप जिंदगी में नई शुरूआत करने जा रही हैं, तो गिल्ट बिल्कुल भी ना रखें। जिंदगी में आगे बढ़ने का हक सभी को होता है। ऐसे में यह बिल्कुल ना सोचें कि आप अपने एक्स से पहले किसी नए रिश्ते में जा रही हैं तो दुनिया आपको गलत कहेगी। अपने बारे में पहले सोचें और दुनिया के बारे में बाद में ख्याल करें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों