ब्रा चेकिंग से लेकर टीचर्स के ड्रेस कोड तक, आखिर एजुकेशन सिस्टम में क्यों लाए जा रहे हैं ऐसे नियम

असम के विद्यालयों में टीचर्स के लिए जींस-टी-शर्ट पहनने पर बैन लग गया है। बहुत से लोगों के मन में इस नियम को लेकर तरह-तरह के सवाल आ रहे हैं जो लाजमी भी हैं। 

 
why assam government issues dress code for school teacher
why assam government issues dress code for school teacher

Assam Government Issues Dress Code For School Teachers: हम सभी वो पहनते हैं जो हमें अच्छा लगता है। भारत का सविधान हमें हक देता है कि हम जो पहनना चाहे वो पहन सकते हैं। हालांकि, असम के स्कूल की टीचर्स अब ऐसा नहीं कर पाएंगे क्योंकि सरकार ने शिक्षकों के लिए एक ड्रेस कोड लागू कर दिया है। आइए समझते हैं कि आखिर एजुकेशन सिस्टम में ऐसे नियम क्यों लाए जा रहे हैं।

असम सरकार ने बनाया टीचर्स के लिए ड्रेस कोड

dress code for teachers in assam

दरअसल हाल ही में असम की सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया। इस नोटिफिकेशन में कहा गया कि कुछ शिक्षक ऐसे कपड़े पहनते हैं जो बड़े पैमाने पर जनता द्वारा स्वीकार्य नहीं है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी शिक्षकों को भड़कीले न दिखने वाले सादा रंगों के साफ, सभ्य और शालीन कपड़े पहनने होंगे। यह ड्रेस कोड़ महीला और पुरुष दोनों शिक्षकों पर लागू होता है। वहीं, राज्य सरकार का कहना है कि शिक्षा संस्थानों की शालीनता को बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। यह खबर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।

इसे भी पढ़ेंःViral Video: पुलिसवाले का महिला किसान को पीटना क्या आम घटना है?

कुछ समय पहले स्टूडेंट्स की ब्रा चेकिंग भी हुई थी

bra checking of students

कछ समय पहले महाराष्ट्र, चंडीगढ़ और पश्चिम बंगाल के कुछ परीक्षा केंद्रों में नीट के छात्राओं को ड्रेस बदलने के लिए कहा गया था। परीक्षा केंद्र में स्टूडेंट्स की ब्रा उतरवाई गई। कुछ स्टूडेंट्स के कपड़ों के अंदर हाथ डालकर ब्रा की स्ट्रिप भी चेक की गई। लोगों ने इस घटना पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

एजुकेशन सिस्टम में क्यों लाए जा रहे हैं ऐसे नियम?

स्कूल में पढ़ाने वाली किसी भी टीचर का चयन उसकी शिक्षा और समझ को देखते हुए किया जाता है। ऐसे में वो क्या पहनना चाहती है और क्यां नहीं, यह उसका निजी फैसला है। स्टूडेंट्स की ब्रा चेकिंग के बाद टीचर्स के कपड़ों पर बैन लगाने के बाद कुछ सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या अच्छा शिक्षक होने के लिए सिर्फ और सूट-साड़ी की डालना जरूरी है। क्या हल्के रंग के कपड़े पहनने वाली टीचर गाढ़े रंग को पहनने वाली टीचर से ज्यादा अच्छी होती है?

आपका असम में आए इस नियम के बारे में क्या कहना है, हमें जरूर बताएं।

इसे भी पढ़ेंःऐश्वर्या राय से लेकर सोनम कपूर तक, जानिए इंडियन एक्ट्रेसेस से जुड़ी CannesTroversy

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Twitter, Jagran

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP