
आज के समय में पर्सनल लोन या होम लोन लेना बेहद ही आसान हो गया है, लेकिन कई बार लोन मिलने की खुशी में हम जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसके कारण भविष्य में परेशानी होती है और हमें नुकसान का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर लोन एग्रीमेंट को बिना पढ़े साइन करना हमारी सबसे बड़ी गलती होती है।
बता दें कि जब हम लोन लेते हैं तो उस दौरान बैंक या वित्तीय संस्थान आपके सामने कई पन्नों के दस्तावेज रखता है, जिस पर आपके हस्ताक्षर होते हैं, जिन्हें बारीक अक्षरों में कई शर्तों और शुल्क के रूप में लिखा जाता है, इन्हें हिडन चार्ज भी कहते हैं। अगर आप बिना सोचे समझे इन पर साइन कर देते हैं तो भविष्य में आपको पछताना पड़ सकता है। साथ ही आपकी मेहनत की कमाई जुर्माने के रूप में भी लग सकती है। ऐसे में लोन एग्रीमेंट साइन करने से पहले तीन महत्वपूर्ण सवाल अपने बैंक अधिकारियों से जरूर पूछने चाहिए। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि लोन एग्रीमेंट पर साइन करने से पहले बैंक अधिकारी से किस तरीके के सवाल पूछें। पढ़ते हैं आगे...
लोन एग्रीमेंट साइन करने से पहले कौन-से 3 सवाल पूछें?
आप बैंक अधिकारी से पूछें कि कोई क्या इसमें कोई प्री-पेमेंट या फोरक्लोजर शुल्क है? जी हां, यह सवाल बेहद ही महत्वपूर्ण सवाल माना जाता है।

आप मान लीजिए कि आपके पास बीच में कहीं से पैसे आ जाते हैं और अपना लोन समय से पहले बंद करना चाहती हैं तो कई बार बैंक इसके लिए आपसे 2% से 5% तक का जुर्माना वसूलता है। इस पूरी प्रक्रिया को फॉरक्लोजर चार्ज भी कहा जाता है। ऐसे में आप पूछें कि अगर मैं 1 साल बाद पूरा लोन चुकाना चाहूं तो क्या मुझे कोई एक्स्ट्रा फीस देनी पड़ेगी या नहीं?
इसे भी पढ़ें - Air Purifier का फिल्टर घर पर ऐसे करें साफ, बच जाएंगे हजारों रुपये और मिलेगी शुद्ध हवा
आप उनसे पूछे कि एक्चुअल ब्याज दर (APR) क्या है और क्या यह फिक्स्ड है या फ्लोटिंग? जी हां अक्सर बैंक कम ब्याज दिखाकर आकर्षित करते हैं, लेकिन इसमें प्रोसेसिंग फीस, इंश्योरेंस और एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज भी शामिल होते हैं, जो बाद में जाकर ज्यादा पैसा बढ़ा देते हैं। ऐसे में आप पूछें कि सभी ग्रुपों को मिलाकर मेरी एनुअल परसेंटेज रेट क्या है? साथी ही ये भी जानें कि ब्याज दर फिक्स्ड है यानी ब्याज हमेशा एक जैसा ही रहेगा या फ्लोटिंग यानि जो बाजार के साथ घटता बढ़ता रहेगा। बता दें कि यदि ब्याज दर फ्लोटिंग है तो ब्याज भविष्य में बढ़ भी सकता है।

आप तीसरा सवाल पूछें कि बाउंस चार्ज और लेट पेमेंट फीस का पूरा ब्रेकअप क्या रहेगा? बता दें कि गलती से अगर एक भी ईएमआई मिस हो जाए तो बैंक न केवल आपसे भारी जुर्माना लेता है बल्कि उस जुर्माने पर भी ब्याज लगता है। अगर मेरी ईएमआई बाउंस हो जाती है तो कुल कितना चार्ज लगेंगा।
इसे भी पढ़ें -19 Minute Viral Video से लेकर 40 मिनट पर्सनल वीडियो तक, क्या खुद के फोन से भी लीक हो सकता है प्राइवेट कंटेट, जानें सच
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।