
19 Minute Viral Video के बाद लगातार हर दूसरे दिन सोशल मीडिया पर प्राइवेट कंटेंट लीक होने की खबरें पढ़ने को मिल रही हैं। 19 मिनट के बाद 40 मिनट और अब Pooja Gaming Viral Video ने यूजर्स की चिंता बढ़ा दी है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर सोशल मीडिया पर लगातार अवेयरनेस फैलाए जाने के बाद भी, लोगों की पर्सनल वीडियो कैसे लीक हो जा रही है। ऐसे में लोग यह जानना चाह रहे हैं कि क्या खुद के फोन से भी पर्सनल वीडियो लीक हो सकती है? अगर आपके मन में भी यह सवाल चल रहा है तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे कि क्या अपने फोन से इस तरह की वीडियो लीक हो सकती है।
जी हां, अपने फोन से भी आपकी पर्सनल वीडियो लीक हो सकती है। इसके लिए जरूरी नहीं है कि कोई आपके फोन से पहले वीडियो शेयर करे। लोगों को लगता है कि वीडियो तभी लीक होती है, जब कोई फोन में से वीडियो चुरा लेता है या छिपके से किसी की वीडियो बनाकर शेयर कर देता है। अगर आप भी ऐसा सोचती हैं तो आप गलत हैं। अपने फोन से वीडियो लीक होने के कई कारण हो सकते हैं।
जब आप किसी ऐप को फोन में डाउनलोड करती हैं, तो वह ऐप गैलरी का एक्सेस मांगता है। अगर आप इसे अप्रूव कर देंगी, तो ऐप के पास Camera, Gallery, Storage की परमिशन चली जाती है। कुछ फर्जी या अनट्रस्टेड ऐप्स बैकग्राउंड में आपकी फाइल्स एक्सेस कर लेते हैं और वह इसे अपने पास रखकर लीक कर सकते हैं।

जब आप अपने फोन में इस तरह का कंटेंट रिकॉर्ड करने के बाद डिलीट भी करते हैं, तो भी अपने आप वीडियो क्लाउड में बैकअप कर देता है। इससे अगर अकाउंट हैक हो जाए या फोन का पासवर्ड कमजोर हो तो वीडियो लीक किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- 19 Minute Viral Video से जोड़ा जा रहा कई लड़कियों का नाम, जानें किसी की पर्सनल वीडियो Leak करने पर क्या है सजा का प्रावधान?
वीडियो आपके फोन में कनेक्ट वाईफाई के जरिए भी लीक हो सकती है। फ्री Wi-Fi कनेक्ट करने या पब्लिक Wi-Fi से आपके फोन का एक्सेस हैकर्स के पास जा सकता है। इससे वह आपके फोन का डेटा इंटरसेप्ट कर सकते हैं।

आपके फोन से वीडियो आपकी खुद की गलती से भी लीक हो सकती है। अगर आपने गलती से किसी अनजान ऐप पर क्लिक कर दिया, तो फोन का एक्सेस हैकर्स के पास जा सकता है। जिससे वह आपके फोन में मौजूद किसी भी वीडियो या फोटो को लीक कर सकता है। इसी तरह ओटीपी शेयर करने से भी ऐसा हो सकता है।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।