भारत उन देशों में से एक जहां आज भी लड़की की शादी का रिश्ता उसके माता पिता तय करते हैं। हालांकि, अब लव मैरिज का ट्रेंड भी युवाओं में परवान चढ़ चुका है मगर फिर भी कुछ घरों में आज भी बेटियों की शादी अरेंज करवाई जाती है। वैसे अरेंज मैरिज करने मेंं कोई बुराई नहीं हैं, मगर इस तरह से शादी होने पर लड़कियों को कई तरह के परीक्षाओं से गुजरना पड़़ता है। इन में से एक परीक्षा होती है, ‘रिश्ते के लिए लड़के और उसके घर वालों के साथ फर्स्ट मीटिंग’ इस मीटिंग में लड़के वाले लड़की को अंदर से बाहर तक अच्छी तरह से स्कैन कर लेते हैं। इस स्कैनिंग में लड़की के अंदर जो भी कमियां और खूबियां होती हैं, वह सब निकल कर बाहर आजाती है।
दरअसल, रिश्ता मिटिंग पर लड़कियों से कई सवाल किए जाते हैं। यह सवाल किसी एग्जाम पेपर में लिखे प्रश्नों की तरह होते हैं। जिनका जवाब सही है या गलत यह लड़के पक्ष के लोग तय करते हैं। नेटफ्लिक्स का नया शो इंडियन मैचमेकिंग में भी अरेंज मैरिज पर आधारित है। इस शो होस्ट कर रही हैं मैचमेकर सीमा टपारिया। यह शो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। हरजिंदगी डॉट कॉम ने भी कुछ अरेंज मैरिज की हुई महिलाओं से बातचीत की और यह जानने की कोशिश की कि अरेंज मैरिज के वक्त आखिर वो कौन से सवाल हैं जो सबसे ज्यादा प्रचलित हैं और उन्होंने उन सवालों का सामना कैसे किया।
इसे जरूर पढ़ें: शादी की इन कड़वी सच्चाइयों के बारे में कोई नहीं बताएगा आपको
कुकिंग से जुड़े सवाल
यह सबसे पॉप्युलर सवाल है। अरेंज मैरिज (कैजुअल और अरेंज मैरिज, क्या है बेस्ट) के लिए जब रिश्ता मीटिंग होती है तो यह सवाला लड़की से सबसे पहले पूछा जाता है। अगर इस सवाल का जवाब लड़के पक्ष को अच्छा लग जाए तो शादी की बात आगे बढ़ती है। 2 साल पहले अपनी अरेंज मैरिज के वक्त इस सवाल का जवाब दे चुकी कानपुर की सोनिया कहती हैं, ‘मैं जॉब करती थी और इस वजह से किचन के काम से मम्मी ने हमेशा ही दूर रखा था। हां, थोड़ा बहुत काम आता था। जब यह सवाल मेरे पति की मां ने पूछा तो मैंने कहा कि मुझे चाय और मैगी बनाने के अलावा और कुछ नहीं आता, मगर वक्त पड़ने पर मैं सीख लूंगी। मेरा जवाबा मेरी सास को तो बिलुकल पसंद नहीं आया था मगर मेरे पति मेरे सच बोलने के अंदाज पर फिदा हो गए और हमारी शादी पक्की हो गई। मुझे अब भी ज्यादा कुछ बनाना नहीं आता मगर मेरे पति बहुत अच्छा खाना बना लेते हैं। इसलिए कभी वो तो कभी मैं किचन का काम देख लेते हैं। ’
सेहत से जुड़ा सवाल
अरेंज मैरिज में रिश्ता फिक्स होने के दौरान दूसरा सबसे बड़ा सवाल होता है लड़की की सेहत पर। लड़की मोटी है तो सवाल पतली है तो सवाल। कुछ ऐसे सवाल का सामना कर चुकी हैं दिल्ली के शहादरा मे रहने वाली रेनू महेश्वरी। वह बताती हैं, ‘मैं जरूरत से ज्यादा ही पतली थी और जो लड़का मुझे देखने आया था उसकी पर्सनालिटी अच्छी थी। मैंने पहली ही झलक में इस बात को भांप लिया था कि उन्हें मैं पसंद नहीं आई हूं। इसके बावजूद मुझे कई सवालों के जवाब देने पड़े। सबसे पहला जवाब था कि मैं इतनी पतली क्यों हूं। मैनें बोला कि मैं हमेशा से ही ऐसी हूं। तो लड़के की बहन ने बोला हमारे घर में तो सबकी अच्छी पर्सनालिटी है। शादी हुई तो उनके परिवार की नहीं लगुंगी। तब मैंने जावब में कहा कि जैसे मेरे माता पिता है मैं वैसी ही तो लगुंगी किसी और की तरह कैसे दिख सकती हूं। इतना कहने पर वे सभी मेरा मुंह ताकते रह गए।’ (शादी से पहले इन अहम बातों का रखें ध्यान)
इसे जरूर पढ़ें: सॉरी कहने से आप छोटे नहीं हो जाएंगे, लारा दत्ता ने बताए सक्सेसफुल रिलेशनशिप के राज़
कैसा है चाल चलन
लड़के खुद कुछ भी करते हों मगर बात जब बीवी की आती है, तो कैरेक्टर से वो थोड़ा भी कॉम्प्रोमाइज करना नहीं चाहते। कुछ ऐसा हुआ था जब कानपुर की स्मिता गुप्ता को लड़के वाले देखने आए थे। वह बताती हैं, ‘मैं कॉनवेंट स्कूल की पढ़ी हुई हूं और हमेशा से ही खुले विचारों की रही हूं। मेरे घर वाले भी ऐसे ही हैं इस लिए स्कूल खत्म होते ही मुझे पापा ने कार दिला दी थी और मैं पूरी तरह से इंडिपेंडेंट थी। जब रिश्ते की बात चली तो लड़के से मिलने के लिए मैं पहली बार अकेले ही एक कैफे में गई थी वहां लड़के ने मुझे टेस्ट करने के लिए वाइन ऑफर की तो मैं भी यह सोच कर मना नहीं कि लड़का भी खुले विचार का होगा मगर वो तो मुझे टेस्ट कर रहा था। वाइन का ग्लास खत्म होते ही बोला ‘मैं तो आपको टेस्ट कर रहा था। मुझे लगा आप ड्रिंक नहीं करती होंगी। सॉरी, बट आइ केन नॉट मैरी विद यू।’लड़के की बात के जवाब में मैंने भी कहा मैं यही तो चहती थी कि आप शादी से मना कर दें। ’
एजुकेशन क्या है
भले ही लड़की से नौकरी नहीं करानी हो मगर लड़के वाले एक बार लड़की एजुकेशन के बारे में जरूर पूछते हैं और उसमें कमियां भी निकाल देते हैं। अगर कम पढ़ी लड़की है तो अपने बेटे की तारीफ और अगर ज्यादा पढ़ी लिखी है तो ताने कसने से बाज नहीं आते। अहमदाबाद की आभा ओमर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था।
Recommended Video
वह बताती हैं, ‘मुझे जो लड़का देखने आया था मैं उससे ज्यादा पढ़ी लिखी थी मगर जब यह बात मैंने उसके पेरेंट्स को बताई तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि पढ़ाई लिखाई घर के काम काज में कहा काम आती है। हमें तो यह बताओं की घर के कौन कौन से काम कर लेती हो। उनका इतना पूछना था कि मैने बोल दिया कि मुझे कुछ भी करना नहीं आता मैं बस जॉब करती हूं। फिर क्या था बात वहीं खत्म हो गई।’
प्रीवियस रिलेशनशिप
आजकल के दौर में शायद ही ऐसा कोई होगा, जो इश्क मोहब्बत के चक्कर में नहीं पड़ता हो मगर कुछ लोगों को इसमें सफलता मिल जाती है तो कुछ लोग नाकामयाब हो जाते हैं। मगर शादी तो सभी करते हैं लव न सही तो अरेंज ही सही। मगर रिश्ता मीटिंग के दौरान लड़का लड़की से एक बार तो यह सवाल पूछता ही है कि क्या कभी लव अफेयर था। ब्रेकअप हुआ तो आखिर क्यों हुआ।
नोएडा की प्रियंका राठौड़ के से भी रिश्ता मीटिंग में यह सवाल पूछा गया। वह बताती हैं, ‘मुझसे भी यह सवाल पूछा गया था और मैंने अपने हसबेंड जो उस वक्त मुझे सिर्फ देखने आए थे, उन्हें अपनी प्रीवियस रिलेशनशिप के बारे में बताया था। मगर मेरी बात सुन कर उनका रिएक्शन बिलकुल बदला नहीं। बल्कि उन्होंने मुझसे कहा कि ‘हो सकता है कि मैं वैसा न हूं मगर आपको खूश रखने की पूरी कोशिश करुंगा। ’ जब मैंने यह सुना तो तुरंत हां कर दी, आज शादी के 3 साल हो गए हैं मुझे लगता ही नहीं कि मेरी अरेंज मैरिज हुई है।’
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।