image

क्या कुंडली या जन्मपत्री बनाना जरूरी है? प्रेमानंद जी महाराज से जानें इस प्रश्न का जवाब

कई बार हमारे मन में ये सवाल आता है कि क्या किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली का मिलान जरूरी है? क्या कुंडली मिलान के बिना की गई शादी सफल नहीं होती है? आइए इस सवाल का जवाब जानें प्रेमानंद जी महाराज से।
Editorial
Updated:- 2025-11-28, 18:39 IST

हमारी भारतीय संस्कृति में शादी के समय जन्मपत्री या कुंडली देखने की प्रथा सदियों से चली आ रही है और लड़के और लड़की की कुंडली मिलाने के बाद ही विवाह की कोई भी रस्म शुरू होती है। बच्चे के जन्म लेते ही उसके जन्म समय, तिथि, नक्षत्र और ग्रहस्थिति को देखकर उसके भविष्य की रूपरेखा भी तैयार की जाती है। अक्सर लोगों के मन में एक यह सवाल उठता है कि क्या हर किसी के लिए कुंडली बनवाना जरूरी है? क्या बिना कुंडली के भी जीवन सफल और सुचारू रूप से भी चल सकता है? एक ऐसा ही प्रश्न प्रेमानंद जी महाराज से उनकी एक भक्त ने पूछा। इस प्रश्न का उत्तर प्रेमानंद जी महाराज ने बड़ी ही सहजता दे दिया है। आप भी जानें उनके जवाब के बारे में।

कुंडली बनाना परंपरा है अनिवार्यता नहीं

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि जन्मपत्री बनवाना सदियों पुरानी परंपरा है। पुराने समय में जीवन, ग्रहों और नक्षत्रों के अनुसार व्यवस्थित माना जाता था। विवाह से पहले गुण-मिलान, नाड़ी-दोष और ग्रह-स्थिति को देखकर शुभ मुहूर्त तय किया जाता था। लेकिन प्रेमानंद महाराज जी स्पष्ट रूप से कहते हैं कुंडली बनवाना जरूरी है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि बिना जन्मपत्री बनवाए हुए शादी नहीं कर सकते हैं।

why kundali making is important

प्रेमानंद जी कहते हैं कि यदि आपको कुंडली बनवानी हो तो बहुत अच्छी बात है, नहीं बनवानी हो तब भी जीवन रुकता नहीं है। आज के समय में प्रेम-विवाह अधिक बढ़ चुके हैं और बहुत से लोग कुंडली मिलान के बिना ही विवाह कर लेते हैं। ऐसे में प्रेमानंद ही मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि 'कौन देख रहा है आजकल गुण मिलान? कितने गुण मिले, ये सब किसे याद रहता है?' कुंडली मिलान से ज्यादा जरूरी है कि मन का मिलान हो और विचार मिलने चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: कैसा होता है उन लोगों का जीवन जिनकी नहीं बन पाती जन्म कुंडली? जानें क्यों बनाना है इसे जरूरी

कुंडली नहीं अच्छे विचार और चरित्र का होना जरूरी

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि जीवन की समस्याओं का हल कुंडली में नहीं, बल्कि हमारे अच्छे विचारों में होता है। यही नहीं किसी भी व्यक्ति का चरित्रवान होना जरूरी है, नहीं रो कुंडली मिलने या न मिलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। यदि पति-पत्नी दोनों विनम्र हैं, यदि दोनों एक-दूसरे की बातों को समझते हैं, यदि दोनों अपना स्वभाव संतुलित रखते हैं, तो विवाह सहज रूप से सफल होता है। ऐसे में कुंडली का मिलना या न मिलना कोई मायने नहीं रखता है। प्रेमानंद जी कहते हैं कि पत्नी कभी कटु बोल दे, तो पति थोड़ा नम्र हो जाए। पति कभी क्रोधित हो जाए, तो पत्नी धैर्य रखे। यही जीवन को मंगलमय बनाता है। इसका मतलब यही हुआ कि किसी भी व्यक्ति की कुंडली नहीं बल्कि व्यवहार और प्रेम ही विवाह को सफल बनाते हैं।

why kundali making is important for wedding

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Bhajan Marg Official (@bhajanmarg_official)

पति-पत्नी के आपसी संबंधों में सहनशीलता आवश्यक

प्रेमानंद महाराज जी के अनुसार, रिश्तों में तकरार और मतभेद होना स्वाभाविक है। लेकिन समस्या तब बनती है जब संवाद टूट जाता है और स्वभाव में कटुता बढ़ जाती है। यदि पत्नी किसी कारण असंतुष्ट है, तो उसे समझना और शांत करना पति की जिम्मेदारी है। इसी प्रकार यदि पति नाराज है, तो पत्नी को धैर्य रखना चाहिए। यही सफल वैवाहिक जीवन का सार है।

इसे जरूर पढ़ें: गुरुवार की शाम जरूर पढ़ें ये स्तुति, कुंडली में बृहस्पति ग्रह होंगे मजबूत

अगर आप किसी वजह से कुंडली मिलान नहीं कर पा रही हैं, तो सफल शादी के लिए आपके विचारों का मिलना जरूरी होता है। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Shutterstock.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;