बोरेक्स जिसे सुहागा भी कहा जाता है, एक बेहद ही काम की चीज है। आमतौर पर, डिटर्जेंट से लेकर ब्यूटी प्रोडेक्ट्स बनाते समय इसका इस्तेमाल किया जता है। चूंकि इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी व एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं और तासीर गर्म होने के कारण कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए भी इसका इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
लेकिन यह एक ऐसा नेचुरल मिनरल है, जो हाउस क्लीनिंग या आपकी सेहत का ख्याल रखने में ही मददगार नहीं है, बल्कि यह आपके पौधों का भी उतना ही बेहतरीन तरीके से ख्याल रख सकता है। इसमें मुख्य कंपाउंड बोरॉन होता है। सफेद रंग का यह पाउडर मार्केट में आसानी से अवेलेबल है। अगर आप नेचुरल तरीके से अपने गार्डन एरिया से कीटों को दूर रखने से लेकर प्लांट हेल्थ को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आप बोरेक्स का इस्तेमाल करने पर विचार कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप गार्डन एरिया में बोरेक्स का इस्तेमाल कैसे करें-
अगर आपके गार्डन टूल्स पर जंग लग गया है तो ऐसे में उसे हटाने के लिए बोरेक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए, आप बोरेक्स और नींबू के रस को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। अब, इस पेस्ट को अपने जंग लगे औजारों पर लगाएं और इसे कम से कम 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें, और फिर स्क्रब ब्रश से इसे हटा लें। यदि आवश्यक हो तो इन स्टेप्स को दोहराएं और अंत में, आप पानी की मदद से साफ करें व सूखने दें।
बोरेक्स का उपयोग खरपतवारों को मारने के लिए किया जा सकता है। अगर आप नेचुरल तरीके से वीड्स का खात्मा करना चाहते हैं तो इसके लिए 2.5 गैलन पानी में 10 औंस पाउडर बोरेक्स डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अब, अपने यार्ड में खरपतवारों को खत्म करने के लिए उस पर स्प्रे करें। इस दौरान थोडी सावधानी भी बरतें और स्प्रे करने से पहले अपनी स्किन को ग्लव्स आदि से कवर अवश्य करें।
इसे ज़रूर पढ़ें-गार्डन टूल्स से जंग हटाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका
गार्डन में काम करते समय हम कई तरह के टूल्स का इस्तेमालकरते हैं और उनकी क्लीनिंग के साथ-साथ डिसइंफेक्ट करना भी बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आप बोरेक्स की मदद ले सकते हैं। इसके लिए, एक गैलन गर्म पानी में आधा कप बोरेक्स मिलाएं। इस घोल का उपयोग बर्तनों और औजारों को भिगोने और साफ़ करने के लिए करें। एक बार साफ करने के बाद, अच्छी तरह से धो लें और वस्तुओं को खुली हवा में और धूप में सूखने के लिए छोड़ दें।
बोरेक्स में बोरॉन नामक कपाउंड पाया जाता है, जो पौधे के स्वास्थ्य और विकास में सुधार करने में मददबार है। बोरॉन की कमी से आमतौर पर ना केवल प्लांट में फूलों की संख्या कम हो जाती है, बल्कि जड़ों का विकास भी रुक जाता है। इसलिए, प्लांट की बेहतर ग्रोथ के लिए आप बोरेक्स को बतौर फर्टिलाइजर इस्तेमाल करें।
अगर आप अपने बगीचे में चींटियों से छुटकारा पानाचाहते हैं, तो ऐसे में बोरेक्स की मदद लें। इसके लिए आपको बराबर मात्रा में बोरेक्स, शहद या मेपल सिरप की आवश्यकता होगी। इसे अच्छी तरह से मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएं।
इसे ज़रूर पढ़ें-सर्दियों में गेंदे के पौधे में ज्यादा फूल लाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- medicalnewstoday, freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।