पानी से होने वाली कई बीमारियां घर पर सभी को परेशान कर सकती हैं। ऐसे में पानी को फिल्टर करना बहुत जरूरी हो जाता है। पानी को फिल्टर करने के लिए अधिकतर लोग RO का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर वो ना हो तो? ऐसे केस में पानी को फिल्टर करने के लिए देसी तरीके अपनाए जा सकते हैं। फिटकरी की मदद से पानी को फिल्टर करने का तरीका बहुत पुराना है और असरदार भी।
अगर आप भी बिना RO के पानी को फिल्टर करने के तरीकों को ढूंढ रही हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप अपने घर में इस सस्ते, लेकिन किफायती तरीके का इस्तेमाल कर सकती हैं।
फिटकरी की मदद से पानी का खारापन हटाया जाता है। इसी के साथ, अगर पानी में दूषित कण हैं, तो वो भी फिटकरी की मदद से हटाए जा सकते हैं। इसे पानी को साफ करने का किफायती तरीका समझा जाता है। फिटकरी की मदद से पानी की गंदगी भी हटाई जा सकती है। अगर क्लाउडी पानी दिख रहा है, तो भी वो क्लियर हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- तेज धूप में झुलस गए हैं पौधे, तो केवल 10 रुपए में हो सकते हैं हरे-भरे
फिटकरी दरअसल, हाइड्रेटेड डबल सॉल्ट होती है जिसे पानी, एल्युमीनियम और अलग-अलग AI मेटल सल्फेट्स की मदद से बनाया जाता है। यही कारण है कि यह पानी को फिल्टर करने के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है।
फिटकरी से पीने के पानी की सफाई सबसे आसान है। अगर पानी दिखने में साफ है और उसे सिर्फ फिल्टर करना है, तो आप फिटकरी के छोटे से टुकड़े को गुंडी या फिर मटके के पानी में सिर्फ 5-7 बार घुमा दीजिए। इसमें फिटकरी डालकर रखने की जरूरत नहीं है।
यह विडियो भी देखें
इससे पानी में जमा गंदगी अपने आप नीचे बैठ जाएगी और ऊपर मौजूद पानी इस्तेमाल करने लायक होगा।
मटमैले पानी में मिट्टी के साथ-साथ कई प्रदूषित कण भी होते हैं। इसमें ऐसे कई सारे पार्टिकल्स होते हैं जिन्हें यूं ही कन्ज्यूम करने से आपको बीमारियों का खतरा हो सकता है। गर्मियों के मौसम में कई सारी जगहों पर इस तरह का पानी मिलता है।
मिट्टी के पानी को पहले छान लीजिए ताकि उसके अंदर मौजूद बड़े पार्टिकल्स हट जाएं। इसके बाद आप इसमें फिटकरी घुमा दीजिए और उसके बाद 6-7 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिए। जब मिट्टी और गंदगी नीचे बैठ जाए तब इसे फिर से छान लीजिए।
इसके बाद भी मिट्टी वाला पानी पूरी तरह से इस्तेमाल करने लायक नहीं होगा। इसे पीने लायक बनाने के लिए आपको बैक्टीरिया मारना होगा। इसके लिए आपको ब्लीचिंग पाउडर सॉल्यूशन लेना होगा। हर 1 लीटर पानी के लिए आप 2 ड्रॉप ब्लीच डालें। इससे ज्यादा की जरूरत नहीं होगी। यह आसानी से ग्रॉसरी स्टोर या ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा। इसके बाद आप पानी को 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद आप इसे पीने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। यह तरीका सूखाग्रस्त इलाकों में बारिश का पानी इस्तेमाल करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।
ब्लीचिंग सॉल्यूशन को बहुत ध्यान से इस्तेमाल करें। यह स्किन या फिर कपड़ों के कॉन्टैक्ट में नहीं आना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- घर में फिटकरी रखने से होते हैं ये 15 चमत्कार, आप भी जानें
अगर आपके पास फिटकरी का सॉलिड फॉर्म नहीं है, तो आप फिटकरी पाउडर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, सुविधाजनक और सुरक्षित सॉलिड फॉर्म ही होगा। फिटकरी पाउडर को बहुत थोड़ा ही इस्तेमाल करें जैसे एक लीटर पानी में चुटकी भर। अगर आपने ज्यादा पाउडर डाल दिया है, तो उस पानी को पीने की जगह मुंह धोने या ऐसे ही किसी एक्सटर्नल यूज के लिए इस्तेमाल करें।
आप फिटकरी के सॉलिड फॉर्म को रस्सी से बांधकर कुछ समय के लिए पीने के पानी में छोड़ भी सकती हैं। 10-15 मिनट उसे रहने दें, लेकिन इसे निकालने के आधे घंटे बाद पानी को छानकर इस्तेमाल करें। इससे पानी की सारी गंदगी हट जाएगी।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।