नवरात्रि में देवी की तरह लड़कियों की पूजा होती है। किसी लड़की को पैर छू भी जाए तो उससे माफी मांगते हैं इस डर से कि कहीं देवी लक्ष्मी न नाराज हो जाए। लेकिन, जब किसी महिला के साथ खौफनाक मंजर की बात सुनने को मिलती है तो रूह कांप उठती है। और मन में बार-बार एक ही सवाल उठता है कि इंसानियत बची भी है या नहीं।
जब किसी महिला के साथ अपराध की खबर हम सुनते हैं, तो बिना सोचे-समझे यह समाज जजमेंट दे देता है कि छोटे कपड़े पहने होंगे, देर रात बाहर घूम रही होगी, शराब के नशे में होगी और आदि-आदि। लेकिन, उस लड़की की क्या गलती थी जो अस्पताल के ICU में वेंटिलेटर पर थी। जी हां, आईसीयू में वेंटिलेटर पर एक एयर होस्टेस के साथ रेप का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि महिला के साथ यह घटना 6 अप्रैल को हुई जब वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर थी। हालांकि, यह मामला 13 अप्रैल को तब सामने आया जब महिला अस्पताल से डिस्चार्ज हुई और उन्होंने अपने पति को इस बारे में बताया।
वेंटिलेटर पर महिला के साथ हुआ यौन उत्पीड़न
46 साल की महिला की शिकायत के बाद सदर पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस शिकायत के अनुसार, कंपनी ट्रेनिंग के लिए महिला गुरुग्राम आई थी और एक होटल में रुकी थी। लेकिन, स्विमिंग पूल में डूबने की वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद ईलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि, इलाज के दौरान 6 अप्रैल को जब वह वेंटिलेटर पर थी। तब अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने उसका यौन उत्पीड़न किया। अस्पताल में वह बहुत डर गई थी और इस मामले पर बोल नहीं पा रही थी। हालांकि, पीड़िता का कहना है कि जब उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ तब वह बेहोश थी और उसके आस-पास दो नर्स भी थीं। 13 अप्रैल को जब वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुई तो उसने पति को बताया। इसके बाद महिला के पति ने 112 पर पुलिस को सूचना दी।
इसे भी पढ़ें: 23 दरिंदों ने किया 19 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म, अब तक 9 लोग हुए गिरफ्तार...फिर शर्मसार हुई इंसानियत!
साल 2025 में महिलाओं के खिलाफ हुए इन अपराधों ने दहलाया दिल
केरल दलित लड़की के साथ रेप
साल 2025 में केरल की दलित लड़की के साथ रेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता का कहना था कि पिछले 5 साल में 62 लोगों ने उसका यौन उत्पीड़न किया है। लड़की का यह भी कहना था कि जब उसका पहली बार उत्पीड़न किया गया तो उसकी तस्वीरें और वीडियो बना लिए गए। जिसके बाद अन्य लोगों ने ब्लैकमेल करके उसका यौन उत्पीड़न किया।
वाराणसी में लड़की के साथ गैंग रेप
अप्रैल महीने की शुरुआत में ही वाराणसी से एक घटना सामने आई थी। जिसमें 19 साल की एक स्टूडेंट का 23 लोगों ने एक हफ्ते तक यौन शोषण किया था। दिल दहला देने वाली इस घटना में 23 आदमियों ने 19 साल की लड़की को हफ्तेभर तक ड्रग्स दिए और उसे अलग-अलग होटलों में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाते रहे थे।
यूपी में 16 साल की लड़की के साथ रेप
अप्रैल 2025 में यूपी के कासगंज से हैरान और परेशान कर देने वाली घटना सामने आई थी। रूह कंपा देने वाले इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब युवती अपने मंगेतर के साथ नहर किनारे बैठी थी। युवती और युवक को अकेला देखकर 10 लोगों ने उसका गैंगरेप किया। इतना ही नहीं, युवती के साथ यौन उत्पीड़न का वीडियो भी बना लिया और पैसों के लिए ब्लैकमेल भी किया।
4 साल की बच्ची के साथ कब्रिस्तान में रेप
पिता के दोस्त जिन्हें चाचा-चाचा कहकर कभी 4 साल की बच्ची ने पुकारा होगा। वही चाचा जब अपनी हवस को पूरा करने के लिए 4 साल की बच्ची को अपना शिकार बना ले, तो यह दिल दहला या रूह कंपाने वाला मामला नहीं। बल्कि इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला है। इस मामले में पिता के दोस्त बच्ची को बहाने से कब्रिस्तान ले गया था और वहां उसके साथ रेप किया।
इसे भी पढ़ें: हर घंटे 3 महिलाएं रेप का शिकार...कानून बदलने के बाद भी नहीं बदले हालात, महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान हैं ये आंकडे़
7 साल की बच्ची के साथ रेप
साल 2025 के मार्च महीने में एक सात साल की बच्ची के साथ उत्तर प्रदेश के हाथरस में दुष्कर्म हुआ। इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब बच्ची अपनी छोटी बहन के साथ बाजार से आ रही थी। तब आरोपी ने बच्ची को किडनैप कर लिया और एक सुनसान स्थान पर ले जाकर यौन उत्पीड़न किया।
2025 के अभी चार महीने भी नहीं बीते हैं और इस तरह के अनेकों मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें अपनी हवस को पूरा करने के लिए मासूम बच्चियों, नाबालिगों और महिलाओं को शिकार बनाया गया है। यह मामले सिर्फ मामले नहीं, बल्कि इंसानियत पर सवाल खड़ा करते हैं और सोचने पर मजबूर करते हैं कि क्या सच में इंसानियत बची है?
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों