
नोएडा के एक पॉश इलाके से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसके एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। हमारे देश में Women Safety को लेकर बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं, लेकिन हर दूसरे दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आती है, जो इन दावों को खोखला साबित कर देती है। आज नोएडा से आई खबर भी कुछ ऐसी ही है, जिसे सुनकर रूह कांप उठती है। यहां आज सुबह सेक्टर 108 के नाले में एक महिला का शव नग्न हालत में मिला। महिला का सिर और हथेलियां कटी हुई थीं। मैं समझ सकती हूं कि इसे पढ़ने में आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि क्या इंसानियत बची भी है या नहीं? यकीन मानिए इसे लिखते वक्त मेरे मन में एक बार फिर न जाने कितने सवाल उठ रहे हैं। वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी महिला के साथ ऐसा किया गया है और यह लिखते हुए मुझे अफसोस हो रहा है, लेकिन यह ऐसा आखिरी मामला भी नहीं है। इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं और यह बेहद शर्मनाक है कि आगे भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रहेंगी। पिछले कुछ हफ्तों में 5 और ऐसे मामले सामने आए हैं, जो महिला सुरक्षा और सम्मान की हकीकत दिखाते हैं।

आज सुबह नोएडा के पॉश सेक्टर 108 में सेक्टर-82 कट के पास एक नाले में एक अज्ञात महिला का शव मिला। महिला का सिर और दोनों हाथ कटे हुए थे और शव नग्न अवस्था में था। आस-पास के लोगों ने जब यह शव देखा, तो उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी और पुलिस के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव के दोनों हाथों की हथेलियां और सिर कटे हुआ था। उंगलियों का फिंगरप्रिंट के पास वाला हिस्सा कटा हुआ था और पुलिस को शक है कि मृतका की पहचान न की जा सके, इसलिए ऐसा किया गया है। फिलहाल, पुलिस आस-पास के थानों में गुमशुदगी की दर्ज शिकायतों और सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल कर रही है, ताकि मृतका की पहचान हो सके और इस मामले की सही दिशा में जांच की जा सके।

कुछ हफ्तों पहले उत्तर प्रदेश के जौनपुर में तीन किशोरों ने एक बच्ची के साथ रेप किया। बच्ची की उम्र 3 साल थी और वह अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी एक 12 साल का किशोर उसे बहलाकर वहां से ले गया और कुछ दूर बाग में उसके साथ रेप किया। उसके साथ उसके दो साथी भी थे। जब बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून बहने लगा, तो वे तीनों उसे वहीं छोड़कर भाग गए। बच्ची घटनास्थल से रोते हुए अपने घर पहुंची और जब घरवालों को मामले की जानकारी मिली, तो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।
अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में भी एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। बेंगलुरु में तीन युवक शराब के नशे में एक महिला के घर में घुस गए और उसके साथ रेप किया। पीड़िता मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली थी और बेंगलुरु में किराए के मकान में रह रही थी। आरोपियों ने रेप के बाद महिला के साथ लूटपाट भी की। पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
अक्टूबर महीने में ही एक और ऐसी घटना सामने आई थी, जो महिला सुरक्षा पर किए जाने वाले दावों की पूरी तरह खोखला साबित करती है। आंध्र प्रदेश में चलती ट्रेन में एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया। जानकारी के अनुसार, गुंटूर और पेद्दाकुरापाडु रेलवे स्टेशनों के बीच चलने वाली एक ट्रेन में यह घटना हुई। 40 वर्षीय आरोपी ने चाकू की नोंक पर महिला के साथ रेप किया और उसके पैसे और मोबाइल लूट लिया और फिर ट्रेन से कूदकर भाग गया।
इसी महीने की शुरुआत में यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के कपिलवस्तु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने आरोप लगाया कि लड़के ने उसे प्यार के जाल में फंसाया, उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए, उसका वीडियो बनाया और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा। युवती का आरोप है कि यह वीडियो उसने अपने 8 दोस्तों में बांट दिया और फिर वे लोग उसे जबरदस्ती धमकी देकर अपने साथ ले जाते थे और नशीली दवा देकर रेप करते थे।
दिवाली पर जब हम सब मां लक्ष्मी की पूजा कर उनसे सुख और समृद्धि मांग रहे थे, यह घटना उस वक्त सामने आई थी। यूपी के कुशीनगर में एक फूफा ने अपनी ढाई साल की भतीजी संग रेप किया। बच्ची के रोने और चीखने की आवाज सुनकर मां वहां आई, तो आरोपी बच्ची को गंभीर हालत में छोड़कर भाग गया।

महिलाओं के साथ होने वाले वीभत्स अपराधों के ये मामले हमें झकझोर कर रख देते हैं। यहां हमने पिछले कुछ हफ्तों में हुई घटनाओं का जिक्र किया है, लेकिन इससे पहले भी दिल्ली की निर्भया, हैदराबाद और कोलकाता की डॉक्टर और भी न जाने कितनी लड़कियां इस तरह के अपराधों का शिकार हो चुकी हैं। यहां तक कि कब्रिस्तान में लड़कियों की लाश और वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ती लड़की के साथ भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। कभी रेप..कभी रेप के बाद हत्या तो कभी दहेज की आग में जलती बेटियां यही सवाल कर रही हैं कि आखिर देवियों को पूजने वाले इस देश में उन्हें लड़की होने की सजा क्यों मिल रही है और क्या कभी कुछ बदलेगा या यूं ही बस नाम, शहर, चेहरे और अपराध बदलते जाएंगे लेकिन चीखे हमेशा लड़कियों की ही होंगी?
महिलाओं के साथ हो रहे अपराध के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कानून सख्त है और हम पढ़े-लिखे समाज का हिस्सा होने का दावा भी करते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं महिला सुरक्षा के दावों की असली पोल खोलती हैं। रेप...घरेलू हिंसा..दहेज हत्या और भी न जाने क्या-क्या, महिलाओं के साथ हर दूसरे दिन किसी न किसी ऐसे जघन्य अपराध की खबर सामने आती है, जो हमें अंदर से झकझोर कर रख देती हैं। कभी अखबार के पन्ने पलटते वक्त, कभी सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हुए तो कभी टीवी पर न्यूज देखते समय, मेरा दिल इसी झूठी उम्मीद में रहता है कि शायद कोई दिन तो ऐसा होगा, जब इस तरह की खबरें मुझे देखने, सुनने, लिखने या बोलने को नहीं मिलेंगी, पर अफसोस हर दिन मेरी उम्मीद टूट जाती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock, Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।