
Iqra Hasan Education: वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर कैराना सांसद इकरा हसन ने संसद में संबोधन दिया था। इसमें उन्होंन वंदे मातरम का शाब्दिक अर्थ समझाया था, जिसके बाद से उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रगीत को लेकर कभी भी कोई अनिवार्यता नहीं रखी गई बल्कि इसे सम्मान और स्वैच्छिकता के साथ अपनाया गया।

इकरा हसन कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं। वह एक ऐसे राजनीतिक परिवार से आती हैं जिसकी तीन पीढ़ियों ने देश और प्रदेश की राजनीति में उच्च सदन के सदस्य के रूप में सेवा की है। इकरा ने अपने राजनीति करियर की शुरूआत साल 2016 के जिला पंचायत चुनाव से की थी।
इसे भी पढ़ें- भारत को माता क्यों कहा जाता है? क्या है 'भारत माता की जय' के पीछे की कहानी
इकरा हसन ने अपनी शुरुआती शिक्षा दिल्ली के क्वीन मैरी स्कूल से प्राप्त की और उसके बाद लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री भी हासिल की और फिर इंटरनेशनल लॉ एंड पॉलिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन लंदन की एसओएएस यूनिवर्सिटी से किया है। अपनी शिक्षा और राजनीतिक पृष्ठभूमि के कारण, वह कम समय में ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं।

सांसद इकरा हसन द्वारा वंदे मातरम का अर्थ बताते हुए कहा कि "देश के जल, जंगल जमीन, हरियाली और निर्मल हवा की वंदना को समर्पित है। ये भारत के जन-जन की मंगल कामना करता है, कि भारत का हर नागरिक स्वस्थ रहे। सुरक्षित रहे और सम्मान के साथ जी सके।
वहीं सुजलाम सुफलाम का अर्थ है ऐसा देश जहां पर्याप्त जल हो, जहां नदियां जिंदा हों..बहती हों और जीवन देती हों.. लेकिन, अब यमुना का हाल देखिए.. दिल्ली प्रदूषण समिति 2025 की रिपोर्ट बताती है कि यमुना के कई हिस्सों में बीओडी स्तर 127 एमजी के स्तर पर पहुंच चुका है जबकि जीवित नदियों के लिए ये सिर्फ 3 एमजी प्रति लीटर होना चाहिए।"
View this post on Instagram
'मलयज शीतलाम्' में मलयज का अर्थ है मलय पर्वत से बहने वाली ठंडी सुगंधित हवा जो जीवन देती है बीमारी नहीं। क्या आज के भारत की हवा मलयज शीतलाम हैं। बस संसद के बाहर कदम रखिए एक गहरी सांस लीजिए ये हवा नहीं ये जहर है जो आपके हमारे फेफड़ों में उतर रहा है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Freepik, jagran
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें