herzindagi
shahrukh khan gauri khan aishwarya bachchan aaradhya bachchan bollywood celebs main

Akash Ambani Wedding: शादी के फंक्शन में शरीक हुए ऐश्वर्या-अभिषेक और गौरी-शाहरुख की जोड़ी

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में शरीक होने के लिए ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ पहुंचीं, वहीं शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ फंक्शन अटेंड करने पहुंचे।  
Editorial
Updated:- 2019-03-10, 10:37 IST

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी श्लोका मेहता के साथ आज यानी 9 मार्च को सात फेरे लेने जा रहे हैं। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बने जियो सेंटर में शादी का ग्रैंड रिसेप्शन दिया जा रहा है। इस समारोह के लिए पूरा जियो वर्ल्ड 8-12 मार्च के लिए बुक कर दिया गया है। गौरतलब है कि आज शादी के फंक्शन में शामिल होने के लिए देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी शख्सीयतें आकाश अंबानी की शादी में शिरकत कर रही हैं। 

चर्चित सेलेब्स हैं शादी में मौजूद

aishwarya rai aaradhya bachchan abhishek bachchan at akash ambani wedding inside

आमिर खान इस फंक्शन में अपनी पत्नी किरण राव के साथ पहुंचे थे। साथ में जैकी श्रॉफ और विशाल-शेखर की जोड़ी भी नजर आई थी। जब ऐश्वर्या राय इस समारोह में पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ पहुंची तो जियो वर्ल्ड में मौजूद अंबानी फैमिली ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया। 

इसे जरूर पढ़ें: ईशा अंबानी की शादी में डांस करने वाली और अनंत अंबानी का दिल चुराने वाली राधिका मर्चेंट कौन हैं, जानिए

बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर भी इस दौरान अपने शोख अंदाज में नजर आईं। करीना ने इस फंक्शन के लिए स्काई ब्लू कलर के लहंगे में नजर आईं, जो उन पर काफी फब रहा था। 

 

 

 

View this post on Instagram

#kareenakapoorkhan at #akashambani #shlokamehta wedding ❤️#bigfatindianwedding #desibride #weddingoftheyear @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onMar 9, 2019 at 5:46am PST

यह विडियो भी देखें

 

 

 

View this post on Instagram

#karismakapoor at #akashambani #shlokamehta wedding ❤️#bigfatindianwedding #desibride #weddingoftheyear @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onMar 9, 2019 at 5:51am PST

प्रियंका चोपड़ा इस मौके पर अपनी मां और भाई के साथ वेडिंग फंक्शन में शरीक हुईं। गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा के भाई की भी जल्द शादी होने वाली हैं। हाल ही में प्रियंका अपने छोटे भाई की रोका सेरेमनी अटेंड करने पहुंची थीं। 

priyanka chopra at akash ambani wedding inside

ayan mukherjee ranbir kapoor inside

शादी के इस बड़े आयोजन में फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा भी शिरकत करते नजर आए। इस दौरान पूरी अंबानी फैमिली एक साथ पोज देती नजर आई।  शाहरुख खान, गौरी खान, सचिन तेंदुलकर और उनकी वाइफ अंजलि, प्रियंका चोपड़ा,रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, करण जौहर जैसे बड़े सेलेब्स इस शादी में चार चांद लगाने के लिए पहुंच चुके हैं।

इस मौके पर आकाश की छोटी बहन ईशा अंबानी ने अपने पति आनंद पीरामल और छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ डांस किया। आकाश अंबानी की शादी में मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। कियारा आडवाणी, रजनीकांत अपनी बेटी और दामाद के साथ पहुंचे। वहीं फराह खान भी महफिल की शान बढ़ाती नजर आईं।   

kiara advani fashionable stylish inside

आकाश अंबानी की शादी डायमंड बिजनेसमैन रसेल मेहता की छोटी बेटी श्लोका मेहता से हो रही है। रसेल मेहता देश की बड़ी हीरा कंपनी रोजी ब्ल्यू इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। शादी के समारोह में मुकेश अंबानी का पूरा परिवार पहुंच चुका है। फंक्शन में देश-विदेश से मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। आकाश अंबानी की बारात की तस्वीरों में एक्साइटमेंट साफ देखा जा सकता है।

 

 

 

View this post on Instagram

King Khan and Ranbir Kapoor partying at #AkashAmbaniWedding 😍💫 @iamsrk ——————————————————————————————————— • • • • • • • • • • • • #srk#shahrukh#shahrukhkhan#شاروخان#iamsrk#kingofbollywood#kingofromance#kingkhan#baadshah#raees#srkian#srkians#bollywood#bollywoodfans#dimples#smile#india#shahrukhabram#abram#abramkhan#aryankhan#suhanakhan#ambaniwedding#akashshlokawedding#akashambani#bigfatindianwedding#RanbirKapoor#ambanis

A post shared by ShahRukh ❤️ AbRam (@srkssamina) onMar 9, 2019 at 5:50am PST

 

 

 

View this post on Instagram

#Akashambani #mukeshambani at the baaraat #akashambani #shlokamehta wedding ❤️#bigfatindianwedding #desibride #weddingoftheyear @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onMar 9, 2019 at 6:48am PST

juhi chawla bollywood actress inside

इस मौके के लिए एंटीलिया को खूबसूरती से सजाया गया है। घर में फूलों का डेकोर ऐसा है कि आपका दिल बाग-बाग हो जाए। दिलचस्प बात ये है कि यहां फूलों से घोड़े और हाथी भी बनाए गए हैं। 9 मार्च से शुरू होने वाला फंक्शन तीन द‍िन तक चलेगा। 11 मार्च को ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड, राजनीति, खेल और बिजनेस जगत के चर्चित चेहरे शामिल होंगे। 

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।