herzindagi
Best natural cleaner for copper and steel

काला पड़ गया है पूजा में इस्तेमाल होने वाला तांबे और स्टील का लोटा? आटे की भूसी वाली इस वायरल ट्रिक से वापस पाएं पुरानी चमक

How to Clean Copper Pooja Lota At Home: क्या आपके मंदिर में रखा तांबे और स्टील का लोटा इस्तेमाल होने की वजह से काला पड़ गया है। अगर हां, तो इस लेख में आज हम आपको इस ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इसे नया जैसा चमका सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-02, 08:30 IST

Natural Way To Clean Steel Pooja Utensils: पूजा-पाठ के दौरान हम सभी तांबे और स्टील के लोटे का यूज करते हैं। लंबे समय तक इस्तेमाल होने के कारण कुछ समय के बाद काले पड़ जाते हैं। इन पर दाग-धब्बे लगने की वजह से उनकी नई वाली चमक गायब हो जाती है। ऐसे में बर्तन देखने में पुराने और गंदे लगते हैं। ऐसे में यह सवाल मन में आता है कि इन्हें दोबारा से चमकदार कैसे बनाया है। कुछ लोग घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर इन्हें साफ करने की कोशिश करते हैं। वहीं कुछ लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल प्रोडक्ट्स खरीद कर लाते हैं ताकि ज्यादा मेहनत न करना पड़े। अगर आपके पूजा स्थल पर रखा तांबे और स्टील का लोटा काला पड़ गया है, तो आप आटे की भूसी का यूज कर सकती हैं।

अब आप सोच रही होंगी कि आखिर आटे की भूसी कैसे लोटे को साफ कर सकता है, तो बता दें कि यह तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस नुस्खे से पूजा के अन्य बर्तनों को भी साफ कर सकती हैं। चलिए इस लेख में जानते हैं कि आटे की भूसी का इस्तेमाल करके कैसे लोटे को चमका सकते हैं।

लोटे को साफ करने का भूसी वाला ट्रिक

cleaning steel pooja utensils

लोटे को साफ करने के लिए आप आटे वाली भूसी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में भूसी लें। अब इसमें ईट का टूटे हुआ टुकड़े डालकर थोड़ा सा डिटर्जेंट मिलाएं। इन सभी चीजों को मिक्स करने के बाद स्क्रब की मदद से लोटे पर लगाकर हल्के हाथ से रगड़ते हुए साफ करें।

इसे भी पढ़ें- Cleaning Tips: पूजा के बर्तनों से नहीं जा रही है तेल की चिकनाहट, इन ट्रिक्स की मदद से करें साफ

भूसी का दूसरा तरीका

natural utensil cleaning methods

आटे की भूसी को निकाल कर उसे एक कटोरी में डालें। अब इसमें नींबू का छिलका और कुछ बूंदें डालकर उसे मिक्स करें। अब इस मिश्रण से लोटे को रगड़कर कुछ देर के लिए छोड़ दें। बता दें कि नींबू में एसिड होता है जो कालेपन को जल्दी हटा सकती हैं।

तीसरा तरीका

आमतौर पर लोग भूसी को बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप इसका इस्तेमाल बर्तन को साफ करने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में भूसी लेकर उसमें बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इसे स्क्रब की मदद से रगड़ते हुए साफ करें। यह तैयार मिश्रण नेचुरल स्क्रब की तरह काम करता है, जो जमी हुई गंदगी को हटाने में मदद करता है।

यह विडियो भी देखें

चौथा तरीका

opper and steel cleaning trivcks

अगर आपके किचन में बेकिंग सोडा या नींबू नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप तांबे और स्टील को साफ करने के लिए नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक भूसी में नमक डालकर मिक्स करके लोटे को साफ कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- पूजा की थाली से लेकर मूर्तियों के नीचे बिछाने वाले कपड़े तक, नवरात्र से पहले ऐसे करें सफाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।