एक लाइन प्रस्तुत है आपके सामने-'एक नींबू की कीमत तुम क्या जानों रमेश बाबु'। लाइन बढ़िया है न। खैर, इस वक्त जिस तरह से बाज़ार में नींबू की कीमत है उसे देखकर यह अंदाजा लगया जा सकता है कि अधिक नींबू खरीदना किसी पहाड़ तोड़ने से कम नहीं है। ऐसे में क्यों न कुछ ऐसा किया जाए कि नींबू का रस भी इस्तेमाल कर सके और उसके छिलके को भी किसी न किसी काम में उपयोग किया जा सके।
जी हां, नींबू के छिलके के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप नींबू के छिलके से बाथरूम के कई मुश्किल काम को चंद मिनट में आसान बना सकते हैं। इससे बाथरूम की सफाई भी कर सकते हैं और अधिक पैसे खर्च होने से भी बचा सकते हैं। आइए जानते हैं नींबू के छिलके के कुछ आसान हैक्स एंड टिप्स।
बाथरूम में अगर सबसे तेज और सबसे अधिक कुछ गंदा होता है तो उसमें बाथरूम सिंक का ज़रूर नाम रहता है। कई बार साबुन, टूथपेस्ट आदि के दाग लग जाते हैं जिन्हें हटाने में बहुत परेशानी होती है। ऐसे में बाथरूम सिंक की सफाई के लिए आप नींबू के छिलके को भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए रस वाले भाग को सिंक पर अच्छे से लगभग 5 मिनट के लिए रगड़े। 5 मिनट बाद पानी से साफ कर लें। इससे सिंक एकदम साफ दिखाई देगा।
इसे भी पढ़ें:साबुन के इस्तेमाल से बाथरूम की इन परेशानियों को करें दूर
अगर आप भी नाली से आने वाले कीड़ों से परेशान हैं तो उस परेशानी को दूर करने के लिए नींबू के छिलके को आसानी से उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए आप एक लीटर पानी में 5-7 नींबू के छिलके को डालकर अच्छे से उलाब लें और दिन में तीन से चार पर नाली और आसपास की जगहों पर उबले पानी को डालकर कुछ देर बाद साफ कर लें। आप चाहें तो छिलके को नाली के ऊपर भी रखकर छोड़ सकती हैं। तेज महक के चलते नाली के अंदर से कीड़े नहीं आएंगे।
यह विडियो भी देखें
बाथरूम का नल हो या फिर शावर हेड। इन दोनों या बाथरूम की अन्य चीज पर जंग लगी है तो उस जंग को हटाने के लिए आप नींबू के छिलके को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले जंग वाली जगह पर एक से दो चुटकी नमक को डालकर अच्छे से फैला दें या छिड़काव कर लें। कुछ देर बाद रस वाले भाग की तरफ से जंग वाले स्थान पर 4-5 मिनट के लिए रगड़े। इससे जंग आसानी से निकल जाएगी।
टाइल्स की सफाई करने के लिए भी आप नींबू के छिलके को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से टाइल्स पर मौजूद दाग भी निकल जाएंगे और बाथरूम फ्रेश भी रहेगा। छिलके से टाइल्स की सफाई करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:गर्मी के मौसम में दही के कुछ अनोखे इस्तेमाल के बारे में जानें
बाथरूम टाइल्स की सफाई और जंग निकालने आदि कम के अलावा भी नींबू के छिलके को कई कम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू के छिलके से ड्रेन फ्लाई की समस्या को भी दूर कर सकते हैं। दीवार या मिरर से लगे हार्ड वाटर के निशान को भी हटाने के लिए भी नींबू के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।