साल के सबसे बड़े त्यौहारों में से एक नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रही है। हमारी बिजी लाइफस्टाइल में अब वह हालत नहीं रही कि किसी त्यौहार से बहुत पहले से ही सफाई कर पूजा घर तैयार कर लें। अब इन सब कामों के लिए अधिकतर वीकेंड का इंतजार करना पड़ता है। पूजा रूम भारतीय घरों के जरूरी हिस्से में से एक होते हैं और कई लोगों का मानना है कि इनके जरिए आने वाली एनर्जी ही हमारे लिए सबसे जरूरी होती है। ऐसे में पूजा रूम की सफाई भी सबसे ज्यादा जरूरी है।
अब अगर नवरात्रि से पहले आप भी पूजा रूम और उसके अंदर मौजूद सामान की झटपट सफाई करना चाहती हैं, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें। इससे कम समय में भी आपके पूजा रूम की गंदगी साफ हो जाएगी।
घर के पूजा रूम में कुछ और मिले या ना मिले, लेकिन इसमें पीतल की मूर्तियां, दिए, अगरबत्ती स्टैंड, पीतल की थाली और कटोरियां आदि मिल ही जाएंगी। इन्हें पूजा के लिए शुभ माना जाता है। अगर आपके पूजा रूम में भी ये हैं, तो आप इन टिप्स की मदद लें...
इसे जरूर पढ़ें- भगवान की मूर्ति को साफ करते समय इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपको पीतल के बर्तनों की सफाई तुरंत करनी है, तो नींबू के छिलकों से बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता है। हां, नींबू रगड़ने से पहले साफ कपड़े से ऊपर जमी धूल और मिट्टी जरूर पोछ लें। इसके बाद नींबू का स्लाइस इसके ऊपर रगड़ें और इससे पहले कि यह सूख पाए आप इसे पानी से धोकर साफ कपड़े से पोछ लें।
यह विडियो भी देखें
मान लीजिए कि सामान बहुत ज्यादा गंदा है, तो आपको करना यह है कि नींबू के स्लाइस में बेकिंग सोडा मिलाकर रखना चाहिए। इसके बाद इसी स्लाइस से आप पीतल की मूर्तियां, बर्तन, दिए आदि घिस दें।
आप पीतल का सामान किचन के इस आइटम से भी साफ कर सकते हैं। इसे साफ करने के बाद सामान को गुनगुने पानी से धोएं और फिर किसी साफ कपड़े से पोछ लें।
तांबा बहुत ही ज्यादा रिएक्टिव मटेरियल होता है और अगर यह ऑक्सीजन से लंबे समय तक रिएक्ट करता है, तो इसके कारण टार्निश जम जाती है जो हरे रंग की होती है। इसलिए तांबे के आइटम जल्दी काले या हरे रंग के स्पॉट्स के कारण गंदे लगने लगते हैं।
ऐसे में उन्हें साफ करने के लिए आप इन ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं-
कॉपर कई एसिडिक चीजों से रिएक्ट करता है और इसलिए अगर नींबू और नमक से आप इसे घिसेंगे और बाद में गुनगुने पानी से धो लेंगे, तो यह जल्दी साफ हो सकता है।
आप एक टूथब्रश की मदद से सफाई करें। सबसे पहले सिरका और नमक बराबर मात्रा में मिलाकर रख दें और फिर सफाई करें। इससे तांबे के बर्तन ज्यादा आसानी से साफ हो जाते हैं।
अगर दाग फिर भी साफ नहीं हो रहे हैं, तो तांबे के आइटम को नमक और सफेद सिरके के साथ उबाल दें। इसके बाद इसे साफ कपड़े से पोछ लें।
इसे जरूर पढ़ें- घर में रखी पीतल की मूर्तियों को इन टिप्स से करें साफ़
अब बारी आती है महंगे मटेरियल्स की। कई घरों में पूजा से जुड़ी सामग्री चांदी या सोने की होती है। इसमें बर्तन, मूर्तियां और बहुत कुछ शामिल होता है। ऐसे में आप उन्हें साफ करने के लिए ये टिप्स अपनाएं-
उबलते हुए पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर उसमें थोड़ा सा टुकड़ा एल्युमिनियम फॉइल का मिलाएं। इसके बाद सिल्वर पूजा आइटम्स उसमें मिलाएं। यह सिर्फ 10 सेकंड के लिए ही करें और ध्यान रखें कि इसमें सोना ना मिलाएं।
चांदी के बर्तनों की सफाई के लिए राख का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
पूजा घर में हवन भी होता है, दिए भी जलते हैं और ऐसे में खिड़की और दरवाजों पर काली गंदगी जम जाती है। इन्हें साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। अगर गंदगी काफी चिपचिपी है, तो पहले बेकिंग सोडा और कॉर्न स्टार्च का मिक्सचर उसपर रगड़ें जिससे चिपचिपाहट दूर हो जाए। इसके बाद आप इसे नॉर्मली साबुन वाले पानी से साफ कर सकते हैं। कोशिश करें कि पूजा रूम में मौजूद खिड़की और दरवाजों को हफ्ते में एक बार इस तरह से साफ कर लिया जाए।
मूर्तियों को जिस कपड़े पर रखा जाता है उसकी सफाई करना भी आसान नहीं होता है। अब उसे वॉशिंग मशीन में नहीं धोया जा सकता क्योंकि वह खराब हो जाएगा।
ऐसे में गुनगुने पानी में सिरका मिलाकर उसमें थोड़ी देर के लिए उसे डुबोएं और फिर डिटर्जेंट से साफ करें।
इसे बहुत गर्म पानी में ना भिगोएं वर्ना जो गोटा इस आसन वाले कपड़े में लगा हुआ है वह खराब हो जाएगा।
टाइल्स में अगर चिपचिपाहट हो, तो आप उसे कितना भी घिस लें वह आसानी से नहीं जाती। इसके अलावा, उनकी पॉलिश जमी रहे इसलिए बेहतर होगा कि आप थोड़े नेचुरल इंग्रीडिएंट्स की मदद से उसे साफ करें।
पोछे के पानी में साबुन के साथ सफेद सिरका मिला दें। इससे सफाई ज्यादा आसानी से हो जाएगी।
गुनगुने पानी में डिशवॉश लिक्विड और बेकिंग सोडा मिलाएं जिससे मार्बल के टाइल्स को आसानी से साफ किया जा सकेगा।
आप बाजार से कोई मार्बल क्लीनर भी ला सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।