
क्या आप भी नकारात्मक ग्रह को दूर करना चाहते हैं, तो आज का सुविचार आपकी मदद कर सकता है। आज श्री श्री रवि शंकर हमें बताएंगे कि कैसे ॐ नमः शिवाय हर ग्रह दोष का अचूक समाधान हो सकता है।
ॐ नमः शिवाय मानव सभ्यता के प्रारंभ से चला आ रहा सबसे प्राचीन और शक्तिशाली मंत्रों में से एक है। यह मंत्र ऐसी परम, सर्वव्यापी और दिव्य चेतना का प्रतीक है, जो संपूर्ण सृष्टि में व्याप्त है। जब हम इस मंत्र का जप करते हैं, तब यह हमारे अंदर और चारों ओर मौजूद सूक्ष्म ऊर्जा को जाग्रत करता है और जीवन में सकारात्मकता का संचार करता है।
''ॐ नमः शिवाय का जप नकारात्मक ग्रह प्रभावों को निष्क्रिय करने की शक्ति रखता है।''- श्री श्री रवि शंकर
दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि जब कोई व्यक्ति ॐ नमः शिवाय मंत्र का नियमित रूप से श्रद्धा और विश्वास के साथ जप करता है, तब उसके जीवन पर पड़ने वाले ग्रहों के अशुभ या नकारात्मक प्रभाव धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।

शिव सिर्फ एक देवता नहीं हैं, बल्कि पूरा ब्रह्मांड है। शिव प्रत्येक कण, प्रत्येक परमाणु और प्रत्येक जीव में विद्यमान हैं। इस मंत्र के पांच अक्षर न, म, शि, वा, य, प्रकृति के पांच महाभूतों का प्रतिनिधित्व करते हैं-
वहीं ॐ शांति, आनंद और दिव्य कंपन का प्रतीक है।
जब हमारे अंदर और चारों ओर इन पांचों तत्वों में संतुलन, प्रेम और सामंजस्य होता है, तभी जीवन में सच्चा सुख और शांति संभव होती है। ॐ नमः शिवाय का जप इन पांचों तत्वों को संतुलित करता है, नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और वातावरण में शांति व सकारात्मकता भर देता है।
यह भी पढ़ें- Adventure Quotes 2025: बाहर निकलो, दुनिया बुला रही है! दोस्तों को मोटिवेट करने के लिए भेजें ये एडवेंचर कोट्स
इसी कारण ॐ नमः शिवाय को ऐसा मंत्र माना जाता है, जो न केवल व्यक्ति के जीवन में बल्कि पूरे ब्रह्मांड में सार्वभौमिक सामंजस्य स्थापित करता है। यही वजह है कि इसे महामंत्र कहा गया है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।