shri shri ravi shankar motivational quote

Aaj Ka Suvichar 30 Dec 2025: नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए क्‍या करना चाहिए? आज के सुविचार में पढ़ें

नकारात्मक ग्रह दोष से मुक्ति चाहते हैं? ऐसे में गुरुदेव श्री रवि शंकर से जानें कैसे ॐ नमः शिवाय का जप सूक्ष्म ऊर्जा जाग्रत कर जीवन में सकारात्मकता और शांति ला सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-12-30, 07:15 IST

क्‍या आप भी नकारात्मक ग्रह को दूर करना चाहते हैं, तो आज का सुविचार आपकी मदद कर सकता है। आज श्री श्री रवि शंकर हमें बताएंगे कि कैसे ॐ नमः शिवाय हर ग्रह दोष का अचूक समाधान हो सकता है।

ॐ नमः शिवाय मानव सभ्यता के प्रारंभ से चला आ रहा सबसे प्राचीन और शक्तिशाली मंत्रों में से एक है। यह मंत्र ऐसी परम, सर्वव्यापी और दिव्य चेतना का प्रतीक है, जो संपूर्ण सृष्टि में व्याप्त है। जब हम इस मंत्र का जप करते हैं, तब यह हमारे अंदर और चारों ओर मौजूद सूक्ष्म ऊर्जा को जाग्रत करता है और जीवन में सकारात्मकता का संचार करता है।

''ॐ नमः शिवाय का जप नकारात्मक ग्रह प्रभावों को निष्क्रिय करने की शक्ति रखता है।''- श्री श्री रवि शंकर

दूसरे शब्‍दों में हम कह सकते हैं कि जब कोई व्यक्ति ॐ नमः शिवाय मंत्र का नियमित रूप से श्रद्धा और विश्वास के साथ जप करता है, तब उसके जीवन पर पड़ने वाले ग्रहों के अशुभ या नकारात्मक प्रभाव धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।

आज का सुविचार

aaj ka suvichar motivational

ॐ नमः शिवाय को महामंत्र क्यों कहा जाता है?

शिव सिर्फ एक देवता नहीं हैं, बल्कि पूरा ब्रह्मांड है। शिव प्रत्येक कण, प्रत्येक परमाणु और प्रत्येक जीव में विद्यमान हैं। इस मंत्र के पांच अक्षर न, म, शि, वा, य, प्रकृति के पांच महाभूतों का प्रतिनिधित्व करते हैं-

  • न- पृथ्वी तत्व
  • म- जल तत्व
  • शि- अग्नि तत्व
  • वा- वायु तत्व
  • य- आकाश तत्व

वहीं ॐ शांति, आनंद और दिव्य कंपन का प्रतीक है।

जब हमारे अंदर और चारों ओर इन पांचों तत्वों में संतुलन, प्रेम और सामंजस्य होता है, तभी जीवन में सच्चा सुख और शांति संभव होती है। ॐ नमः शिवाय का जप इन पांचों तत्वों को संतुलित करता है, नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और वातावरण में शांति व सकारात्मकता भर देता है।

यह भी पढ़ें- Shubh Mangalwar 2025: 'संघर्ष ही सफलता का सार है...इसके बाद सफलता बेमिसाल' मंगलवार के दिन सब हो सकता है मंगल, जरूर पढ़ें ये Motivational Quotes

ॐ नमः शिवाय का प्रभाव

  • नकारात्मक विचारों और मानसिक अशांति को दूर करता है।
  • ग्रहों के अशुभ प्रभावों को शांत करने में सहायक होता है।
  • मन, शरीर और आत्मा में सामंजस्य स्थापित करता है।
  • भीतर गहरी शांति, स्थिरता और आनंद का अनुभव कराता है।
  • संपूर्ण सृष्टि के साथ एकत्व की भावना जाग्रत करता है।

यह भी पढ़ें- Adventure Quotes 2025: बाहर निकलो, दुनिया बुला रही है! दोस्‍तों को मोट‍िवेट करने के ल‍िए भेजें ये एडवेंचर कोट्स

इसी कारण ॐ नमः शिवाय को ऐसा मंत्र माना जाता है, जो न केवल व्यक्ति के जीवन में बल्कि पूरे ब्रह्मांड में सार्वभौमिक सामंजस्य स्थापित करता है। यही वजह है कि इसे महामंत्र कहा गया है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।