
घूमना फिरना लगभग सभी को खूब पसंद होता है। हालांकि, कुछ लाेग ऐसे होते हैं, जो बजट कम होने के चलते कहीं नहीं जा पाते हैं, तो कुछ लोगों को आलस घेरे रहता है। ऐसे में बस कुछ लोगों को एक लाइन की जरूरत होती है और वो खुद ही मोटिवेट हाेकर ट्रिप पर चले जाते हैं। आपको बता दें कि जिंदगी का असली मजा लेना है, तो घर से बाहर निकलना ही होगा।
दरअसल, रोजाना की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम खुद को भूल ही जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि लाइफ में थोड़ा एडवेंचर हो जाए तो मजा आ जाता है। आपको हमेशा एक बात याद रखनी होगी कि दुनिया बहुत बड़ी है और हर मोड़ पर कोई नया एक्सपीरियंस हमारा इंतजार कर रहा है। अगर आप भी दोस्तों को मोटिवेट करना चाहती हैं या उनकी लाइफ में थोड़ा एडवेंचर लाना चाहती हैं, तो उन्हें ये Adventure Quotes भेज दीजिए। यकीनन वो तुरंत बैग पैक करके खुद ही निकल जाएंगे।
1- ओ जनाब! घर में बैठे-बैठे कहानी नहीं बनती है...
उठो, निकलो और मजे करो!
दुनिया तुम्हारी अपनी स्टोरी लिखने का इंतजार कर रही है।
2- डर के आगे जीत है,
बस कदम उठाने की जरूरत है।
3- जहां फोन का नेटवर्क वीक होता है,
वहीं जिंदगी सबसे हसीन लगती है।
-1765449029038.jpg)
4- जिंदगी छोटी, लेकिन रास्ते बहुत लम्बे हैं…
चलो कुछ तो एडवेंचर करते हैं।
5- जितनी दूर जाओगे,
खुद को उतने ही करीब पाओगे।
इसे भी पढ़ें: Travel Wishes 2025: चल पड़ा हूं अकेले, पर डर नहीं लगता...इन ट्रैवल कोट्स से दोस्तों को मनाएं घूमने के लिए
6- चलो कहीं चल पड़ते हैं,
जहां मैप्स खत्म होते और असली जिंदगी शुरू होती है।
7- रूटीन से ब्रेक लेने की भी उम्र होती है,
और वो आज होती है।
-1765449139360.jpg)
8- जिंदगी बहुत छोटी है, इसलिए घूमो-फिरो और ऐश करो,
क्या पता कल हों न हों।
9- हवाएं कान में आकर कह रही हैं, रुक क्यों गए,
पहाड़ों पर आकर मुझे महसूस तो कराे।
10- जिन रास्तों पर जाने से डर लगता है,
वही सबसे खूबसूरत निकलते हैं।
11- जब बैकपैक भारी हो,
तो दिल खुद-ब-खुद हल्का हो जाता है।
12- छोटी सी ट्रिप भी,
जिंदगी की बड़ी टेंशन का इलाज करती है।
13- तस्वीरें वही अच्छी आती हैं,
जहां पहुंचने में पसीने छूट जाते हैं।
-1765449235288.jpg)
14- खुद को खोकर
खुद को ही पाने का नाम है एडवेंचर।
15- यूं ही मत जीयो बेगैरत की जिंदगी,
कुछ ऐसा करो कि वापस आकर कह सको,
ये जिंदगी मैंने जी है।
16- क्या पता कब क्या आखिरी हो,
बिना सोचे समझे दोस्तों संग घूम लो,
जिंदगी भर की बन जाएंगी यादें।
इसे भी पढ़ें: Happy Journey Wishes : इन शानदार जर्नी विशेज और कोट्स के जरिए अपने दोस्तों को घूमने के लिए करें उत्साहित
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
-1765448904923.jpg)