
आज की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में हम अक्सर सुकून की तलाश बाहर करते हैं, लेकिन असली शांति हमारे अंदर ही छिपी है। विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर जी का आज का यह संदेश विशेष रूप से छात्रों और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

अक्सर हमें लगता है कि ध्यान सिर्फ वही लोग करते हैं, जो समाज छोड़कर हिमालय की कंदराओं में जा बैठते हैं, लेकिन आज के समय में ध्यान किसी खास जगह तक सीमित नहीं है। यह हर उस छात्र और व्यक्ति की जरूरत है, जो चिंता, डर और बेचैनी से मुक्त होकर मन की शांति चाहता है।
कहा जाता है, 'मन के हारे हार है, मन के जीते जीत।' इस चंचल मन को वश में करना आसान नहीं होता। गुरुदेव बताते हैं कि रेगुलर ब्रीदिंग एक्सरसाइज और ध्यान करने से स्टूडेंट अपने मन को स्थिर कर सकते हैं। जब मन हमारे वश में होता है, तब हमारी भावनाएं स्थिर होती हैं और व्यवहार में मिठास आ जाती है।
जीवन की उलझनों और शोर-शराबे से भागने का कोई फायदा नहीं है, क्योंकि आप कहीं भी चले जाएं, आपका मन आपके साथ ही रहेगा। असली उपलब्धि तो तब है, जब आप भीड़ और शोर के बीच रहकर भी खुद को शांत रखना सीख जाएं। यही ध्यान की असली शक्ति है।
यह भी पढ़ें- सनातन धर्म की वो 5 घटनाएं जिन्होंने दिखाई भक्ति की शक्ति
बाहरी दिखावा और सुंदरता समय के साथ फीकी पड़ सकती है, लेकिन जो सुंदरता हमारे भीतर है, वह स्थायी है। ध्यान हमें उस आंतरिक गहराई से जोड़ता है। जब हम अंदर से खुश होते हैं, तब हमारी प्रसन्नता परिस्थितियों पर निर्भर नहीं रहती। हम हर हाल में मुस्कुराना सीख जाते हैं।
आपने गौर किया होगा कि हर छोटा बच्चा सुंदर और प्यारा लगता है। इसका कारण यह है कि बच्चे पूरी तरह से 'वर्तमान' में जीते हैं और अपने आप में फोकस होते हैं। ध्यान हमें वापस उसी मासूमियत और फोकस की ओर ले जाता है, जो एक छात्र की सफलता के लिए सबसे जरूरी है।
यह भी पढ़ें- तनाव की वजह से भूल गए हैं मुस्कुराना, स्ट्रेस कम करने के लिए रोज करें ये 2 काम
ध्यान खुद से जुड़ने का सबसे प्रामाणिक तरीका है। आज से ही दिन में कुछ मिनट शांत बैठकर खुद को समय दें और फिर देखें कि कैसे आपकी जिंदगी की उलझने सुलझने लगती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।