Tuesday Motivation: मंगलवार के दिन आपको यह मोटिवेशन कोट्स पढ़कर ही दिन की शुरुआत करनी चाहिए, क्योंकि सुबह-सुबह जब आपके हौसले बुलंद हो जाएंगे, तो पूरे दिन मेहनत करने से आपका दिल नहीं घबराएगा और आप थकावट भी नहीं महसूस करेंगे। तो अगर आपको पूरे दिन तरोताजा महसूस करना है और अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए सही दिशा का चुनाव करना है, तो इन कोट्स को एक बार जरूर पढ़ें।
1- सफर आसान हो ऐसा हो नहीं सकता , मुश्किलें आएं तो समझ लो सफल होने से कोई रोक नहीं सकता...
हिम्मत न हारना कभी तुम आगे बढ़ने से, न कतराना कभी सच बोलने से...
कहते हैं जो जीता वही है सिकंदर, मगर पोरस बनकर दिल जीतना नहीं है सबके बस में....
2- जीवन में जिसने भी अपना कुछ खर्च किया है, गूगल ने उसी को हमेशा सर्च किया है....
बिना कुछ गवाए नहीं मिलता है कुछ इस जहां में, शौहरत भी आती है सुख खो कर....
3- बदल जाते हैं चेहरे समय के साथ, लेकिन हालात बदलने के लिए पहले सोच बदलनी पड़ती है....
कड़ी मेहनत करना कोई विकल्प नहीं होता है, सफलता के लिए धैर्य जरूरी होता है...
4- बड़े सपने देखना आसान है, मगर उनको पूरा करने के लिए रास्ते बनाना बहुत मुश्किल
खुद पर हो विश्वास तो बड़ी-बड़ी चुनौतियां भी हो जाती है पार ...
डर को जीतने की पहली सीढ़ी ही है देखना ख्वाब।
5- अपनी सोच को बड़ा करो और फिर देखो बदल जाएगी तुम्हारी दुनिया,
सपने पूरे करने के लिए मेहनत करो, क्योंकि नींद से तो बस बरबादी होती है भइया।
6- होंठों पर मुस्कान
नजरों में हंसी
दुख के दरिया में भी,
शाम बीते हंसी,
जिंदगी का सफर मानों तो मौज है,
नहीं तो समया तो हर रोज है।
7- खुश रहने का मतलब यह नहीं कि जीवन में सब कुछ अच्छा चल रहा है।
बल्कि इसका मतलब यह है कि आपने अपने दुखों से ऊपर उठकर जीना सीख लिया है।
यह सीख आपको जीवन में कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखने देगी।
1- रातों-रात मिलती है कामयाबी उनकों, जो रोज सुबह उगते हुए देखते हैं सूरज,
क्योंकि बिना दूरी तय किए आप नहीं पहुंच पाते हैं कहीं दूर।
2- अगर सूरज की तरह जलना है, तो उगना भी पड़ेगा,
अगर चंद्रमा की तरह चमकना है, तो दाग भी सहना पड़ेगा।
3- नामुमकिन को मुमकिन बनाना नहीं मुश्किल, सोच बदल देती है लोगों की मंजिल
वो कहते हैं न, "नजर बदलों तो बदल जाते हैं नजारे", सोच बदलों तो मिल जाते हैं चांद-सितारे
4- मुश्किलों में जो आगे बढ़ता है, वही होता है असली विजेता...
तुम ही खो दोगे हौसला, तो कल को कैसे करगो मुट्ठी में ।
5- असंभव कुछ नहीं होता, जो ऐसा कहता है कायर होता है,
बाहदुर तो संभव में रखते हैं विश्वास, क्योंकि उनकी कभी नहीं टूटती है आस।
6- लोग अपने भविष्य के बारे में जानना चाहते हैं, उसकी बहुत ज्यादा चिंता भी करते हैं,
आपका भविष्य आपके वर्तमान पर निर्भर करता है।
इसलिए पहले वर्तमान को अच्छा बनाओं, भविष्य अपने आप ही सुधर जाएगा।
1- बड़ा लक्ष्य...बड़ा संघर्ष, मुश्किलें ज्यादा...हर्ष कम
आलस्य छोड़, उठ कर काम कर...हिम्मत न हार फौलादी बन।
2- बुलंद हौसले वालों को नहीं डर होता है रास्तों की रुकवाट का,
मंजिले मिल जाती हैं उन्हें, बिना उम्मीदे हार कर।
3- दूसरे की सफलता की हवा चले, तो न होना उदास तुम,
ऊंची भरते हैं उड़ान जो, नहीं होता है गिरने का डर उन्हें।
4- अपने आस-पास के माहोल को अच्छा रखना है, तो खुद को पहले खुश रखो।
मिसाल कायम करनी है, तो अपने आलोचकों को करीब रखो।
5- जिसके अंदर सीखने का जुनून है,
उसके लिए बाकी बातें फितूर हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Bhagavad Gita Quotes 2025: जीवन में सफलता दिलाएंगे भगवत गीता के ये Quotes, इन्हें पढ़कर लक्ष्यों को प्राप्त करना हो जाएगा आसान
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे शेयर और लाइक जरूर करें। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। इस तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।