aaj ka suvichar 23 dec 2025

Aaj Ka Suvichar 23 Dec 2025: मुश्किलों से निकलने का सही रास्ता क्‍या है? आज के सुविचार में पढ़ें

आज का सुविचार पढ़कर दिन की शुरुआत करें। श्री श्री रवि शंकर जी का प्रेरक विचार बताता है कि मन की शांति से जीवन की हर समस्या का समाधान स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगता है और तनाव कम होता है।
Editorial
Updated:- 2025-12-23, 13:12 IST

रोज की तरह आज भी हम आपके लिए एक सुविचार लेकर आए हैं। यदि आप इसे पढ़कर अपने दिन की शुरुआत करेंगे, तो समस्याओं को संभालना आपके लिए आसान हो जाएगा।

अक्सर जब हमारे जीवन में कोई समस्या आती है, तब हम घबरा जाते हैं। हमें लगता है कि समाधान बाहर किसी व्यक्ति से या किसी चीज से कहीं मिलेगा। लेकिन श्री श्री रवि शंकर जी का यह सुविचार हमें बड़ी सच्चाई से रुबरु कराता है। वे कहते हैं कि 'जब मन शांत होता है, तब हर समस्या का समाधान अपने आप दिखने लगता है।' इसका सीधा मतलब यह है कि हल खोजने के लिए हमें बाहर नहीं, बल्कि खुद के अंदर झांकने की जरूरत है।

आज का सुविचार

aaj ka suvichar

घबराहट में रास्ता नहीं दिखता

जब हम तनाव या डर में होते हैं, तब हमारा दिमाग काम करना बंद कर देता है, ठीक वैसे जैसे गंदे पानी में हमें अपनी परछाईं साफ नहीं दिखती, वैसे ही अशांत मन में हमें सही रास्ता नजर नहीं आता। गुस्से या चिंता में हम अक्सर गलत फैसले ले लेते हैं, जो समस्या को और बढ़ा देते हैं।

शांति से आती है सफाई

जैसे ही हम गहरी सांस लेते हैं और मन को स्थिर करते हैं, हमें सब कुछ साफ दिखने लगता है। शांति हमारे दिमाग से डर का पर्दा हटा देती है। जब मन शांत होता है, तब हम समस्या को ठंडे दिमाग से देखते हैं और तब हमें समझ आता है कि 'अरे, इसका हल तो इतना आसान था!'

सबसे बड़ी ताकत है शांति 

बहुत से लोग सोचते हैं कि शांत रहना कमजोरी है, लेकिन असल में यह आपकी सबसे बड़ी ताकत है। शांत मन वाला व्यक्ति बड़ी से बड़ी मुसीबत को भी मुस्कुराकर हल कर सकता है। शांति हमें वह समझ देती है, जिससे हम सही और गलत के बीच फर्क कर पाते हैं।

यह भी पढ़ें- Motivational Quotes in Hindi: कश्ती लहरों से टकराएगी तभी तो किनारे नसीब होंगे, पढ़ें ऐसे जज्बे से भरे मोटिवेशनल कोट्स

यह भी पढ़ें- Good Morning Message & Wishes In Hindi: चाहती तो हूं कि हर सुबह.... हमसफर का दिन बना देंगी ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग विशेज

 

जीवन में मुश्किलें तो आएंगी ही, लेकिन उनसे डरना नहीं है। अगली बार जब आप किसी परेशानी में हों, तब बस रुकें और अपने मन को शांत करें। याद रखें, जैसे ही शोर थमेगा, समाधान अपने आप आपके सामने आ जाएगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।