Uses Of Cinnamon: किचन में रखा यह एक मसाला है बेहद काम का, घर की कई परेशानियों से मिलती है मुक्ति

हमारी रसोई में कई तरह के पीसी और खड़े मसाले होते हैं, जिसका उपयोग भोजन के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है। ऐसे ही एक मसाले के कई तरह के उपयोग के बारे में हम बताएंगे। 

 
household uses for cinnamon

जरूरी नहीं है रसोई में रखी हर एक चीज का उपयोग खाना पकाने के लिए भोजन के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाए। रसोई में रखी चीजें खाना बनाने और भोजन के स्वाद को बढ़ाने के अलावा कई घरेलू कामकाज के लिए उपयोग होता है। रसोई में ऐसे कई खड़े मसाले होते हैं, जिसका उपयोग आमतौर पर कुकिंग के लिए किया जाता है। बता दें कि हमारे रसोई में रखा एक मसाला भोजन के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ कई घरेलू कामकाज में इस्तेमाल किया जाता है। इस खास मसाले को दालचीनी के नाम से जाना जाता है, जिसका काम पुलाव से लेकर चाय तक के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ क्लीनिंग, गार्डनिंग समेत कई चीजों के लिए यूज किया जाता है।

दालचीनी से रूम फ्रेशनर कैसे बनाएं

cinnamon uses

रूम फ्रेशनर बनाने के लिए 4-5 कपूर, लौंग, 2 छोटी दालचीनी को अच्छे से कूट लें और उसमें तेल मिलाकर मॉस्किटो रेपलेंट में भरें और मशीन चालू कर घर को खुशबू से महकाएं।

मच्छर काटने की खुजली से राहत पाने के लिए दालचीनी का उपयोग

मच्छर काटने के बाद कई बार खुजली और बाइट का निशान रह जाता है। यदि आप भी निशान और खुजली से परेशान हैं, तो इरिटेशन से छुटकारा पाने के लिए दालचीनी के पाउडर में शहद मिलाकर अफेक्टेड जगह पर लगाएं।

मच्छर और कीड़े मकोड़े भगाने के लिए

सर्दी हो या गर्मी या फिर बारिश का मौसम, मच्छर तो हमेशा परेशान करते हैं। ऐसे में दालचीनीसे आप मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: किचन में रखा यह एक पत्ता निपटा सकता है कई काम, जानें किन चीजों के लिए कर सकते हैं यूज

कपड़ों से सीलन और नमी की बदबू हटाने के लिए

cinnamon uses in hindi

दालचीनी की खुशबू बहुत तेज होती है, जिसे आप अपने अलमारी या ड्रॉर में रखकर कपड़े और जूते से आने वाली महक से छुटकारा पा सकते हैं। आपको करना कुछ नहीं है दालचीनी के टुकड़े को अलमारी और ड्रॉर में तोड़-तोड़कर रखें।

गार्डनिंग के लिए

पेड़ पौधे में कीड़े और मैली बग हमेशा लग जाते हैं, जिससे पेड़ पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। पेड़ पौधों में बार बार कीड़े मकोड़े आ रहे हैं, तो दालचीनी के पानी का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए रात में एक लीटर पानी में दालचीनी डालकर छोड़ दें, सुबह दालचीनी पानी को पेड़ और पौधों में स्प्रे करें।

अनाज से कीड़े मकोड़े और चींटी भगाने के लिए

दाल, चावल और चीनी में अक्सर कीड़े मकोड़े और चीटियां लग जाती है, इससे छुटकारा पाने के लिए दालचीनी बेहद कारगर है। दालचीनी के टुकड़ों को चीनी, दाल और चावल में तोड़कर डालें और ढक्कन बंद कर दें। दालचीनी की गंध से कीड़े और चीटियां भाग जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: बालों को झड़ने से रोकने के लिए डाइट में ऐसे करें दालचीनी को शामिल

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP