अरे-अरे-अरे.... देखिए, रुकिए, यहां पर तो आपके काम की बात हो रही है। चलिए अब जब आपका ध्यान इधर आ ही गया है तो मैं आपको बता दूं कि आज हम पार्टनर से जुड़ी कुछ बातें करने वाले हैं। आपका पार्टनर आपके साथ किस तरह से व्यवहार करता है इस बात पर रिलेशनशिप टिकी रहती है।
आपके पति या बॉयफ्रेंड यकीनन बहुत अच्छे होंगे, लेकिन अगर उनमें ये 5 खूबियां हैं तो साइकोलॉजी कहती है कि वो हमेशा रिश्ते को लेकर वफादार रहेंगे और साथ ही साथ आपका ख्याल भी रखेंगे।
कुछ समय पहले हार्वर्ड हेल्थ वेबसाइट (health.harvard.edu) में पब्लिश एक स्टडी में ये बताया गया था कि हेल्दी रिलेशनशिप के क्या गुण होते हैं और अगर आपके पार्टनर इस तरह की क्वालिटीज रखता है तो आपकी रिलेशनशिप ज्यादा अच्छे से चलेगी। उस स्टडी में हेल्दी रिलेशनशिप के कुछ टिप्स भी बताए गए थे।
अगर आपका पार्टनर आपकी बातें ध्यान से सुनता है और साथ ही साथ आपकी भावनाओं का सम्मान भी करता है तो वो बहुत ही अच्छा है। ये रिलेशनशिप को लॉन्ग टर्म चलाने के लिए बहुत ही अच्छी क्वालिटी होती है। अगर पार्टनर सिर्फ बातें सुने और आपकी भावनाओं का ध्यान ही ना रखे तो रिलेशनशिप लंबी नहीं चल सकती है। इसलिए ये जरूरी है कि सुनने के साथ-साथ पार्टनर आपकी भावनाओं की कद्र करे और उसी तरह से रिएक्ट करे।
इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ फिजिकल रिलेशनशिप जरूरी नहीं, शादी के बाद इस तरह के अफेयर भी कहे जा सकते हैं 'धोखा'
स्टडी में बताया गया था कि वो इंसान जो सिर्फ अपने बारे में सोचे और अपनी बात मनवाने की कोशिश करे या फिर दूसरों के सामने हमेशा खुद को ही आगे रखे उसकी रिलेशनशिप ज्यादा नहीं चल सकती है। पर अगर आपका पार्टनर आपको सामने रखने के बारे में सोचता है और किसी भी डिस्कशन में आपकी बातों के बारे में सोचता है तो ये बहुत अच्छी क्वालिटी है।(आखिर कैसे-कैसे झूठ बोलते हैं बॉयफ्रेंड?)
छोटी-छोटी बात पर विवाद ना करे और घर में शांति बनाए रखने की कोशिश करे तो आपका पार्टनर आइडियल है। देखिए ये जरूरी है कि झगड़ा होने पर शांति से विवाद का हल निकालने की कोशिश की जाए। अगर विवाद ज्यादा बढ़ गया तो ये रिलेशनशिप के लिए अच्छा नहीं साबित होगा।
कई बार अगर रिलेशनशिप में बहुत ज्यादा स्ट्रेस है तो ये सोशल मीडिया के कारण और भी ज्यादा खराब हो सकती है। लोगों के एग्रेसिव कमेंट्स और भड़काऊ बातें आपकी रिलेशनशिप को और खराब करने में सक्षम हो सकते हैं। अगर पार्टनर सोशल मीडिया पर तो अच्छा है, लेकिन आपके साथ प्यार के दो मीठे बोल नहीं बोल सकता तो ये गलत है।
अगर पार्टनर पर्सनल लेवल पर बातें कर रहा है, आपके साथ बेसिक ह्यूमन बिहेवियर रख रहा है तो कोई सरप्राइज या महंगे गिफ्ट ना भी दे तो भी वो आपकी कद्र करता है ये समझा जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- पुरुषों में है ये क्वालिटी तो आसानी से हैंडल कर लेंगे रिलेशनशिप, क्या आपका पार्टनर भी है ऐसा?
अपने काम से काम रखने वाला इंसान अगर पॉजिटिव सोच रखे तो जिंदगी बहुत ही खुशहाल हो जाती है। अगर आपके पार्टनर में ये खूबी है कि वो अपनी बातों से माहौल को हल्का कर दे और खराब स्थिति में भी पॉजिटिव सोच रखे तो ये आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। ये ना सिर्फ रिलेशनशिप के लिए अच्छा है बल्कि ये मेंटल हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है।
क्या आपके पार्टनर में भी हैं ये सभी खूबियां? अपने जवाब हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।